
मुंबई। इस वर्ष प्रयागराज में संपन्न हुए महाकुम्भ में सबसे ज्यादा जो डिजिटल प्लेटफार्म पर मशहूर हुई वह थी मोनालिसा। मोनालिसा इंदौर की है और वह रुद्राक्ष बेचने का काम करती है। सोशल मीडिया में प्रसिद्ध होते ही मोनालिसा पर बॉलीवुड की नजर पड़ी और उन्हें एक्टिंग के लिए ऑफर मिलने लगे। एक फिल्म के लिए उन्हें अनुबंधित भी कर लिया जिसके लिए वह एक्टिंग, डिक्शन के साथ साथ पढ़ाई लिखाई भी कर रही है। फिल्म से पहले मोनालिसा म्यूजिक वीडियो सॉन्ग “सादगी” से डेब्यू कर रही है। उत्कर्ष सिंह ऑफिसियल की प्रस्तुति इस अलबम में मोनालिसा के उत्कर्ष सिंह गीत गाते हुए दिखाई देंगे जिसे सहारा स्टार, मुंबई में लॉन्च किया गया। यह वीडियो सॉन्ग यूट्यूब पर उपलब्ध है। पोस्टर लॉन्च और प्रेस कॉन्फ्रेंस के अवसर पर मीडिया का जबर्दस्त क्रेज देखा गया। वहां सादगी म्यूजिक वीडियो सॉन्ग की पूरी टीम उपस्थित रही। इस दौरान मोनालिसा ने अपने अनुभव मीडिया से साझा किया और कहा कि सादगी गाना सुनके ऐसा लगा कि यह गाना मेरे लिए बना है। पहली बार कैमरा फेस करने में डर लगा तब उत्कर्ष सर ने हौसला बढ़ाया। शूटिंग पूरा होते होते कॉन्फिडेंस आ गया और लगा मैं अब अभिनय कर सकती हूं। इसके लिए डांस और एक्टिंग सीख रही हूं। इस गाने की शूटिंग के साथ ऐसा लगा कि मेरा सपना पूरा होगया। अगर भविष्य में मैं कुछ बन जाउंगी तो स्कूल खोलूंगी। क्योंकि पढ़ना बेहद जरूरी है। आप सारी जनता ने जो प्यार दिया है उसे ऐसे ही बनाये रखना और हर कदम पर साथ देना।
फिल्म के अभिनेता और गायक उत्कर्ष सिंह ने कहा कि मेरे पास दो गानों के टाइटल थे जब मोनालिसा से मुलाकात हुई तब लगा सादगी गीत उन पर अच्छा लगेगा। कुछ शब्दों को जोड़ा गया और एक बेहतर रोमांटिक और सॉफ्ट सॉन्ग तैयार हो गया। जब शूटिंग कर रहे थे तो मोनालिसा खुश और कंफर्टेबल थी। अगर लाइफ में आगे बढ़ना होता है तो अपॉर्चुनिटी मिल ही जाती है। सादगी गाना बेहद डिसेंट सॉन्ग है और बेहद खूबसूरती से शूट किया गया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने पिता के साथ मोनालिसा बहुत खुश थी साथ ही उनके गुरु महेंद्र सिंह लोधी भी थे जो उन्हें पढ़ना लिखना सिखा रहे हैं।
अलबम के गीत के बोल को शैल सैनी ने लिखा है और निर्देशक अभिजीत नाग एवं क्रिएटिव प्रोड्यूसर ऋषभ दीक्षित हैं।
– गायत्री साहू