मुंबई प्रतिनिधि: सामाजिक आंदोलन के कार्यकर्ता, चित्रपट निर्माता और इंडिया मीडिया लिंक के प्रमुख वरिष्ठ पत्रकार के. रवि की मातोश्री यशोदा शिवाजी दुपारगुडे का गुरुवार, 12 जून 2025 को वृद्धावस्था के कारण निधन हो गया।
घाटकोपर के गरोडिया नगर में ‘लैवेंडर बाग’ सभागृह में रविवार, 15 जून 2025 को उनकी पुण्यस्मरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर चित्रपट जगत के कई कलाकारों सहित सामाजिक, राजनीतिक और श्रमिक क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने मातोश्री यशोदा शिवाजी दुपारगुडे को श्रद्धांजलि अर्पित की
