Home Entertainment दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 5वीं पुण्यतिथि पर उनके फैन्स ने...

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 5वीं पुण्यतिथि पर उनके फैन्स ने मिलकर किया हवन पूजा और न्याय की लगाई गुहार

67
0

 

मुंबई। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (SSR) की 5वीं पुण्यतिथि पर मुंबई के सांताक्रुज में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर आयुष SR, सैंडी SR और उनके प्रशंसकों ने SSR की पवित्र आत्मा की शांति और न्याय की मांग के लिए विशेष पूजा-पाठ, हवन और प्रार्थना सभा का आयोजन किया।

कार्यक्रम में शन्ति पूर्ण रूप से “जस्टिस फॉर SSR” की गुहार दोहराई।

आयुष SR और सैंडी SR ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम सिर्फ एक कलाकार के लिए नहीं, बल्कि एक इंसाफ की प्रतीक्षा कर रहे हर आम इंसान के लिए आवाज़ उठा रहे हैं। SSR का सपना, मेहनत और मुस्कुराहट आज भी हमारे दिलों में ज़िंदा है। जब तक उनको न्याय नहीं मिलेगा हम आवाज उठाते रहेंगे।”
साथ ही सुशांत सिंह राजपूत के केस में जानकारी देते हुए बताया कि यह केवल भ्रांति है कि यह केस बंद हो गया है यह केस अभी भी कोर्ट में है केवल उनके परिवार द्वारा की गई एफआईआर पर स्टे के लिए दवा आपत्ति की गई थी जिस पर अभी तक कार्यवाही नहीं हुई। केस चल रहा है और सीबीआई का कार्य जारी है। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन भी हर वर्ष कार्यक्रम में उपस्थित होती थी मगर इसवर्ष वह यूएस में होने के कारण इस कार्यक्रम में आ नहीं पाई लेकिन उन्होंने सभी प्रसंशकों से विनती की है कि जस्टिस ऑफ सुशांत की लौ बुझने नहीं देना है।
पुण्यतिथि का यह आयोजन एक बार फिर यह संदेश लेकर आया कि सुशांत सिंह राजपूत को भुलाया नहीं गया है, और उनके लिए न्याय की उम्मीद आज भी ज़िंदा है।

Previous articleभारत 2029 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर
Next articleमहाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा की “सादगी” देख दीवाने हुए उत्कर्ष सिंह 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here