दमोह। मध्यप्रदेश के जिला दमोह से बड़ी खबर सामने आई है। जहां जिले मे लगातार बढ़ रही गौ कसी और गौ हत्या को लेकर अब समुदाय बिशेष के लोग भी मैदान मे उतर गए है, और कहा है कि अब शहर मे गौ कसी और गौ हत्या बर्दास्त नहीं कि जाएगी। बता दें कि मामला दमोह शहर कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र कि कसाई मंडी का है। जहां हमेशा से गौ हत्या तथा गौ कसी के लिए बदनाम कसाई मंडी के कुरैसी समाज यानि समुदाय विशेष के लोगों ने देर रात कोतवाली पुलिस को बुलाकर एक बैठक रखी।
ज्ञात हो कि दमोह कि कसाई मंडी हमेसा से गौ कसी तथा गौ हत्या को लेकर सुर्खियों मे रही है। वही करीब 4 दिन पहले भी दमोह मे गौ कसी तथा गौ हत्या को लेकर शहर कि सिटी कोतवाली थाना मे दो गुट आमने सामने हो गए थे। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ था। वही हंगामा के बाद पुलिस ने कमान संभालकर दोनों को अलग-अलग किया था। जिसके बाद अब कसाई मंडी के निवासी सभी समुदाय विशेष के लोगों ने आगे आकर यह फैसला लिया था। उन्होंने कहा कि अब इस घटना पर हम लोग स्वयं अंकुश लगाएंगे, ताकि दुबारा शहर का माहौल ख़राब न हो।
Previous articleपाकिस्तान में जन्मे लेखक तारेक फ़तह का निधन, बेटी ने कहा- ‘नहीं रहे हिंदुस्तान के बेटे
Next articleकुरैशी समाज ने गोकशी नहीं करने का दिया आश्वासन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here