Home Gau Samachar कुरैशी समाज ने गोकशी नहीं करने का दिया आश्वासन

कुरैशी समाज ने गोकशी नहीं करने का दिया आश्वासन

कुरैशी समाज के लोगों ने कोतवाली पुलिस को कसाई मंडी में बुलाकर शपथ ली कि अब उनके समाज में इस तरह का कोई भी गलत काम नहीं करेगा। पूर्व पार्षद मुरसलीम कुरैशी ने कसाई मंडी में आयोजित बैठक में समाज के सभी लोगों से ये वचन दिलाया कि वह अब किसी भी तरह का गलत काम नहीं करेंगे।

143
0

कुरैशी समाज ने गोकशी नहीं करने का दिया आश्वासन

दमोह के कसाई मंडी क्षेत्र में गोकशी की शिकायतों के बीच कुरैशी समाज ने गलत काम न करने का

Seeing the complaints of Gokshi, the Qureshi society took oath, will never do any wrong thing

संकल्प लिया है। पुलिस को भरोसा दिलाया गया कि कोई गलत काम करेगा तो वह खुद उसकी शिकायत करेंगे।

दमोह शहर के कसाई मंडी क्षेत्र से लगातार गोकशी की शिकायतें मिल रही थी। इसके चलते दो दिन पहले विवाद भी हुआ था। पुलिस ने तब कुछ लोगों पर कार्रवाई की थी।

इस कार्रवाई के बाद कुरैशी समाज के लोगों ने कोतवाली पुलिस को कसाई मंडी में बुलाकर शपथ ली कि अब उनके समाज में इस तरह का कोई भी गलत काम नहीं करेगा। पूर्व पार्षद मुरसलीम कुरैशी ने कसाई मंडी में आयोजित बैठक में समाज के सभी लोगों से ये वचन दिलाया कि वह अब किसी भी तरह का गलत काम नहीं करेंगे। हमेशा पुलिस का सहयोग करेंगे। यदि कोई उनके क्षेत्र में इस तरह का गलत काम करेगा, तो वह सभी मिलकर उसकी शिकायत और जानकारी पुलिस को देंगे।

कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत ने बताया कि गोकशी की शिकायतें मिल रही थी। इसे लेकर पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई कर रही थी, जो सही थी। अब कुरैशी समाज के लोगों ने यह आश्वासन दिया है कि वह इस तरह का कोई भी गलत काम नहीं करेंगे और पुलिस का सहयोग करेंगे। पुलिस ने उनके इस सहयोगात्मक रवैये का स्वागत किया है।

दो दिन पहले ही एक गाय चोरी करने के आरोप में दो पक्षों में विवाद हुआ था। इस विवाद ने दो-तीन घंटे बाद सांप्रदायिक रूप लेना शुरू कर दिया था। गनीमत रही कि समय पर सभी को पुलिस ने तितर-बितर कर दिया। इसके बाद एक पक्ष के साथ पुलिस का कुछ विवाद भी हुआ। पुलिस ने उसके बाद कार्रवाई शुरू कर दी थी।

Previous articleगौ हत्या को लेकर दो गुट आमने सामने, सैकड़ों लोगों ने मचाया हंगामा
Next articleआग से फूस के दो घर जले, एक गाय की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here