Home News केक काटकर बछ़ड़े का जन्मोत्सव मनाता है ये गोसेवा दल

केक काटकर बछ़ड़े का जन्मोत्सव मनाता है ये गोसेवा दल

66
0

झुंझुनूं:- हिंदू धर्म में गाय को माता माना जाता है, ऐसे में लोग गाय की देखभाल भी करते हैं, और उनको रोटी भी खिलाते हैं. ऐसे में आज हम आपको झुंझनूं में ऐसे संगठन के बारे में बताते हैं, जिसके सदस्य घायल गायों की सेवा तो करते ही हैं, अपनी कमाई से हर महीने खर्च करके उनका इलाज भी करवाते हैं. दरअसल झुंझुनू के नवगढ़ कस्बे के नवलगढ़ में गौ-रक्षा दल के नाम से बने संगठन के सदस्य गौ सेवा तो करते ही हैं, साथ में उन्होंने एक अनूठी पहल भी की है. जब भी कोई बेसहारा गाय बछिया या बछड़े को जन्म देती है, तो यह लोग गाय को कस्बे के नवलगढ़ रोड स्थित अपने उपचार केंद्र में लेकर आते हैं. जहां उस नवजात बछिया के जन्मोत्सव केक काट के मनाते हैं, साथ ही मिठाइयां भी बांटते हैं.

घायल गायों का कराते हैं उपचार
दल के संस्थापक खुद रणवीर सिंह बताते हैं, कि उपचार केंद्र की शुरुआत 5 साल पहले की गई थी. जब गौ रक्षा दल के सदस्य ने कस्बे में घायल गाय को देखा, जिसके पैर में घाव था, और उसमें कीड़े पड़े हुए थे, तो उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पीड़ित गाय के लिए दवाई पट्टी की व्यवस्था की, और इलाज शुरू किया. इसी के कुछ दिनों बाद ही, वह ठीक होने लगी तभी इन लोगों का हौसला बढ़ा, और बीमार व बेसरा गोवंश की पीड़ा को देखते हुए 2019 में इन युवाओं ने गौ रक्षा दल बनाया व गायों की सेवा का काम शुरू किया. गायों के अलावा भी अन्य कोई पशु, पक्षी बीमार हो जाता है, तो उसका भी उपचार यह स्वयं करते हैं.

15 से 20 हजार गौ-सेवा पर करते हैं खर्च
रणवीर सिंह ने बताया कि उनके दल के सदस्य कई बार गौ रक्षा करते हुए, सांडों के हमले की वजह से खुद भी घायल हो जाते हैं लेकिन घायल होने के बावजूद भी गौ रक्षा का जुनून उनका कम नहीं होता है. दल के सदस्य बड़ी मेहनत करके गायों की सेवा कर रहे हैं. इसके साथ में ही अपनी मेहनत की कमाई से सहयोग करके 15 से ₹20000 हर महीने गौ-सेवा में खर्च करते हैं. इसमें उनके द्वारा पशु अस्पताल की फ्री सेवा भी ली जा रही है. फ्री दवाइयां भी उन्हें मिल जाती हैं. कई बार बड़े दान दाताओं के द्वारा सहयोग भी किया जाता है. अब तक करीब 4000 से अधिक घायल गोवंश की मदद उनके द्वारा की जा चुकी है.

Previous articleगाय की सेवा से खुश होते हैं देवी-देवता, प्रत्येक व्यक्ति को गोसेवा के लिए रहना चाहिए तत्पर : मोहित
Next articleमहाकुंभ को लेकर सनातन सेना ने बुक का विमोचन किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here