मुंबई – मामला १५ भैंसो से जुड़ा था, मजिस्ट्रेट न्यायालय ने गौशाला के पक्ष में निर्णय दिया और सत्र न्यायालय ने कसाइयों के पक्ष में, गौशाला ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की और पशुओं को कसाइयों के हाथ में देने से मना कर दिया, पुलिस ने शत्रुता की भावना मन में रख के उंब्रज पुलिस ठाणे (सातारा, महाराष्ट्र) के एक कुबुद्धि अफसर ने कानून का दुरूपयोग करके गौशाला के संचालक पर भारतीय दंड संहिता की धारा ४०६ के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दी और बहुत परेशान किया समाचार के अनुसार अधिवक्ता राजीव गाँधी जी के माध्यम से अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की गयी और उन्होंने कुशल युक्तिवाद करके न्यायालय को पुलिस का असली चेहरा दिखाके जमानत का आदेश अपने पक्ष में लिया सभी गौभक्तो ने अधिवक्ता राजीव गाँधी जी को साधुवाद किया और अभी सारे पशु गौशाला में सुरक्षित है।