बुलंदशहर में एक बार फिर से जिले के दो अलग-अलग क्षेत्रों में बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ की खबरें सामने आई हैं। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक गो तस्कर भी शामिल है। जानकारी के अनुसार गुलावठी पुलिस ने हापुड़ निवासी गोकश जमील को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। बताया गया पकड़े गए आरोपी गोकशी की घटना को अंजाम देने जा रहे थे।
पुलिस ने इनकी निशानदेही से दो जिंदा पशु, एक कारतूस एक तमंचा, गोकशी का सामान और एक बाइक भी बरामद की है। पकड़े गए आरोपी पर हापुड़, बुलंदशहर और गाजियाबाद गौतम बुध नगर में गौ तस्करी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, सिकंद्राबाद पुलिस ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को नाकाम बनाते हुए शातिर पशु चोर गिरोह के सरगना अरमान उर्फ फरमान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह बदमाश भी पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। इसका एक साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। वहीं पुलिस ने आरोपी से एक तमंचा, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस और एक बाइक बरामद की है।

पुलिस को लंबे समय से अरमान की तलाश थी। पुलिस का कहना है कि यह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में पहुंचा था। इनके मंसूबे कारगर साबित होने से पहले ही सिकंदराबाद पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी थी। जिसके दौरान अरमान ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान वह गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया बुलंदशहर के अलग-अलग दो थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने बताया कि एक मामले मैं गो तस्करी के लिए जा रहे बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि मामलों की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

Previous articleनूंह में हुआ हिंदू महापंचायत का आयोजन, गौ तस्करी के मामलों की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट के गठन की मांग
Next articleयोगी का झांसी दौरा: सीएम ने किया गोशाला का निरीक्षण, बोले- गोबर गैस प्लांट लगाएं, गायों की संख्या बढ़ाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here