Home Government 15 दिसंबर से 25 जनवरी तक बच्चों के लिए विशेष खसरा टीकाकरण...

15 दिसंबर से 25 जनवरी तक बच्चों के लिए विशेष खसरा टीकाकरण अभियान

नवी मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में खसरा-रूबेला रोग को नियंत्रित करने के लिए नवी मुंबई महानगरपालिका ने योजनाबद्ध कदम उठाए हैं और मनपा आयुक्त राजेश नार्वेकर के मार्गदर्शन में दिसंबर व जनवरी माह में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

175
0
नवी मुंबई। नवी मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में खसरा-रूबेला रोग को नियंत्रित करने के लिए नवी मुंबई महानगरपालिका ने योजनाबद्ध कदम उठाए हैं और मनपा आयुक्त राजेश नार्वेकर के मार्गदर्शन में दिसंबर व जनवरी माह में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसकी योजना बनाने के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रमोद पाटिल की अध्यक्षता में टीकाकरण टास्क फोर्स कमेटी की बैठक हुई। इस अवसर पर टास्क फोर्स के सदस्य बाल रोग विशेषज्ञ, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, नमुंमपा अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षक और सभी नागरिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेष चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण काटकर ने खसरे की बीमारी, स्कूलों के माध्यम से किए जाने वाले उपायों, दौरों और खसरा रूबेला उन्मूलन के लिए केंद्रीय समिति की सिफारिशों की जानकारी दी। चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीन कटके ने खसरा रूबेला रोग और विशेष टीकाकरण अभियान के बारे में नवी मुंबई में वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी। खसरे की रोकथाम के लिए 9 माह से 5 वर्ष तक के गैर-टीकाकृत बच्चों का टीकाकरण करने के लिए सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार विशेष खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा तथा इन बच्चों का टीकाकरण 26 जनवरी 2023 तक 4 सप्ताह के अंतराल पर 2 अभियान चलाकर करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अभियान के तहत गैर-प्रकोप क्षेत्रों में वंचित खसरा रूबेला की पहली और दूसरी खुराक दी जाएगी। साथ ही खसरे के प्रकोप वाले क्षेत्रों में खसरा और रूबेला की अतिरिक्त खुराक दी जाएगी। इस विशेष खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान का पहला दौर 15 दिसंबर से 25 दिसंबर 2022 तक और दूसरा दौर 15 जनवरी से 25 जनवरी 2023 तक स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत नगर निगम क्षेत्र में 232 अतिरिक्त टीकाकरण सत्रों की योजना बनाई गई थी और टास्क फोर्स की बैठक में प्राप्त सूची के अनुसार 1246 बच्चों को टीका लगाने की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई, जिसमें 628 बच्चों को प्रथम एवं 618 बच्चों को द्वितीय खुराक दी गयी। टास्क फोर्स के सदस्यों ने बताया है कि विशेष खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान का विभिन्न मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए और उसी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ज्ञात हो कि नवी मुंबई मनपा स्वास्थ्य विभाग की ओर से 9 महीने से 5 साल तक के बच्चों के माता-पिता से अनुरोध किया जा रहा है कि वे अपने बच्चों को टीका लगाये।
Previous articleकंगना ने बताया बहन रंगोली के साथ हुए एसिड अटैक का दर्द
Next articleJammu and Kashmir: राजोरी में सेना की गोलीबारी में दो स्थानीय नागरिकों की मौत, विरोध-प्रदर्शन शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here