Home Entertainment कंगना ने बताया बहन रंगोली के साथ हुए एसिड अटैक का दर्द

कंगना ने बताया बहन रंगोली के साथ हुए एसिड अटैक का दर्द

कंगना रणौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने उन दिनों को याद किया, जब उनकी बहन रंगोली चंदेल के ऊपर हुए एडिस अटैक हुआ था। इसके साथ ही अभिनेत्री ने फैंस को इस हादसे के बाद अपने डर के बारे में भी बताया। कंगना बोलीं कि जब भी हर बार  कोई अजनबी उनके पास से गुजरता था तो वह अपना चेहरा ढक लेती थीं।

213
0
अपनी बातों को मुखरता से रखने के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड की क्वीन कंगना रणौत आए दिन किसी न किसी से पंगा लेती रहती हैं। वह अपनी बातों को इस ढंग से रखती हैं कि बिना नाम लिए ही दूसरे पर तंज कस देती हैं। लेकिन हाल ही में मंगलवार को दिल्ली के द्वारका में 17 वर्षीय लड़की पर हुए एसिड अटैक के बाद कंगना रणौत का दिल कांप उठा है। अभिनेत्री को अपनी बहन के साथ हुई एक दर्दनाक घटना याद आ गई है, जिसके बाद उन्होंने उस समय महसूस किए गए अपने डर को सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा किया है। इसके साथ ही अभिनेत्री ने एसिड अटैक पर गौतम गंभीर के दिए बयान का भी समर्थन किया है।
कंगना रणौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने उन दिनों को याद किया, जब उनकी बहन रंगोली चंदेल के ऊपर हुए एडिस अटैक हुआ था। इसके साथ ही अभिनेत्री ने फैंस को इस हादसे के बाद अपने डर के बारे में भी बताया। कंगना बोलीं कि जब भी हर बार  कोई अजनबी उनके पास से गुजरता था तो वह अपना चेहरा ढक लेती थीं।

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कंगना ने लिखा, ‘जब मैं टीनएजर थी तब मेरी बहन रंगोली चंदेल पर सड़क किनारे एक रोमियो ने तेजाब फेंका था… उसे 52 सर्जरी से गुजरना पड़ा था। इतना ही नहीं उसे अकल्पनीय मात्रा में मानसिक और शारीरिक आघात का सामना भी करना पड़ा था। हम उस एक परिवार के रूप में पूरी तरह से टूट गए थे …. मुझे भी थेरेपी से गुजरना पड़ा था क्योंकि मुझे डर था कि कोई भी मेरे पास से गुजरेगा तो मुझ पर तेजाब फेंक सकता है जिसके कारण हर बार एक बाइक या एक कार के मेरे पास से गुजरने के बाद मैं तुरंत अपना चेहरा ढक लेती थी। मैं इन सब से निकल गई….लेकिन ये अत्याचार बंद नहीं हुए …. सरकार को इन अपराधों के खिलाफ बहुत कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है …. मैं गौतम गंभीर से सहमत हूं, हमें एसिड हमलावरों के खिलाफ बहुत सख्त कदम उठाने की जरूरत है।’

रंगोली अब शादीशुदा हैं और उनका पांच साल का बेटा पृथ्वीराज है। वह अक्सर फिल्म कार्यक्रमों और स्क्रीनिंग में अभिनेता के साथ जाती हैं। हमले के समय वह 21 वर्ष की थी और थर्ड डिग्री बर्न की शिकार हुई थी। कंगना ने खुलासा किया था कि रंगोली का आधा चेहरा जल गया था, एक आंख की रोशनी चली गई, एक कान पिघल गया और एक ब्रेस्ट को गंभीर रूप से आघात पहुंचा था। बता दें, मंगलवार को एक बाइक पर दो नकाबपोश लोगों ने कक्षा 12 की छात्रा पर तेजाब फेंक दिया था। वह अपने घर से स्कूल के लिए निकली थी। रिपोर्ट्स के अनुसार लड़की आठ प्रतिशत जली हुई है और सफदरजंग अस्पताल के बर्न आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है।

Previous articleG-20 Summit : विश्वस्तरीय होंगी दिल्ली की सड़कें और परिवहन व्यवस्था, LG की बैठक में तैयारियों की समीक्षा
Next article15 दिसंबर से 25 जनवरी तक बच्चों के लिए विशेष खसरा टीकाकरण अभियान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here