Home News सैटेलाइट टीवी चैनल स्वदेश न्यूज महाराष्ट्र और गोवा में हुआ लॉन्च, बधाई...

सैटेलाइट टीवी चैनल स्वदेश न्यूज महाराष्ट्र और गोवा में हुआ लॉन्च, बधाई देने पहुंचे उदित नारायण और अनुराधा पौडवाल

51
0

मुम्बई। स्वदेश न्यूज़ (सैटलाइट टीवी चैनल) उत्तर भारत में काफी समय से बेहद लोकप्रिय रहा है। 12 अगस्त 2024 को मुम्बई के रेडिसन होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र और गोवा में इस चैनल को ऑफिशियल रूप से लॉन्च कर दिया गया है। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में मशहूर गायक उदित नारायण और गायिका अनुराधा पौडवाल उपस्थित हुए और दोनों सितारों ने स्वदेश न्यूज़ को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

इनके साथ कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भालचंद्र शिरसाठ सीनियर स्पोकपर्सन (बीजेपी) और आनंद दुबे स्पोकपर्सन शिवसेना (उद्धव ठाकरे) की भी उपस्थिति रही। आनंद दुबे ने कहा कि उत्तर भारत मे स्वदेशी न्यूज़ चैनल लोकप्रियता के साथ चल रहा है। अब महाराष्ट्र और गोवा में भी यह चैनल सुचारू रूप से चलेगा। मेरी ओर से पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं।
आपको बता दें कि यूसुफ बावनगांववाला को इस चैनल का महाराष्ट्र व गोवा का स्टेट हेड बनाया गया है वहीं संजीव कुमार महाराष्ट्र व गोवा के ब्यूरो चीफ हैं। साथ ही फातिमा नकवी बिज़नेस हेड, संदीप उत्तम रंपिसे मुम्बई ब्यूरो चीफ और फिरोज़ पिंजरी महाराष्ट्र के हेड रिपोर्टर हैं।
इस अवसर पर स्वदेश न्यूज़ के एडिटर इन चीफ रवि शंकर श्रीवास्तव, गायक राघव कपूर एवं महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों से स्वदेश चैनल के रिपोर्टर भी उपस्थित थे। इसके अलावा चैनल के पुणे ब्यूरो चीफ प्रीतम शाह, पत्रकार आदित्य और राकेश पघारे, प्रेम मोरे (ठाणे रिपोर्टर), अमोल कांबळे, नवी मुंबई रिपोर्टर और रिपोर्टर राजेंद्र त्रीमुखे (अहमदनगर, शिर्डी) भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की एंकर सिमरन आहूजा ने बखूबी लॉन्चिंग इवेंट का संचालन किया।

Previous article1775 में ही पड़ गई थी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की नींव* 
Next articleअंतरराष्ट्रीय सेमिनार में आरएसएस की कई हस्तियां शामिल होंगी: डॉ. गिरीश जयंतीलाल शाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here