Sankalp Hariyali Gau Sewa Samiti: संकल्प हरियाली गौ सेवा समिति गौ सेवा अपार उत्साह एवं श्रद्धा से कर रहे गौ सेवा

पावटा, क्षेत्र में इन दिनों लोगों में गौ सेवा के लिए अपार उत्साह एवं श्रद्धा देखने को मिल रही है। संकल्प हरियाली गौ सेवा समिति के तत्वाधान में प्रतिदिन सवेरे जल्दी उठकर बडी संख्या में क्षेत्र के युवा आसपास की गौशालाओं में गौ सेवा करने के लिए निकलते हैं। क्षेत्र के लोगों के सहयोग से गौ सेवा के कार्य में लगे रहते हैं। संकल्प हरियाली समिति संयोजक नीरज सैन ने जानकारी देते हुए बताया कि गौ माताओं की सेवा के लिए मैक्स संजीवनी हाॅस्पिटल निदेशक डाॅ. सुरेन्द्र यादव, महावीर यादव, एडवोकेट विजय यादव, जीतू यादव, बालूराम राठी, रामकरण राठी, महेन्द्र यादव सहित समिति सदस्यों ने गौ माताओं की सेवा के लिए एक- एक हरे चारे की पिकअप समिति को भेट की है! जिसे समिति के सदस्य प्रतिदिन सवेरे क्षेत्र की अलग- अलग गौशालाओं एवं खुले में विचरण कर रही गौ माताओं की सेवा में भेजा जायेगा! सैन ने बताया कि समिति के लोगों से प्रेरित होकर बडी संख्या में क्षेत्रवासी सहयोग के लिए समिति के सम्पर्क में आ रहे हैं।

इस दौरान समिति के संरक्षक राम यादव,संकल्प हरियाली समिति के संयोजक नीरज सैन, संकल्प गौसेवा समिति के संयोजक सुभाष यादव, पंकज जिंदल, डॉ सुरेन्द्र यादव,भानू सैन,रामकरण राठी, लोकेश टांक, हरी जी यादव,महावीर यादव,सोनू कुमावत, मनीष सैन, रुबी यादव,राजा राव, उमेश अग्रवाल, शुशील योगी,भीम राठी, प्रकाश यादव कुनेड़, रामावतार राठी, दीपक यादव ककराना, बलवीर जी यादव मंढ़ा सहित मंढ़ा एवं कारोली क्षेत्र के गौभक्त भी सुबह पांच बजे अपने अपने वाहनों से आकर इस गौसेवा जैसे पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान कर रहे एवं गौमाताओं की सेवा में दिन रात लगें हुए हैं।

Previous articleवास्तु और ज्योतिष में भी है गाय का ऊंचा स्थान, जानें गौ पूजन की महिमा और अचूक उपाय
Next articleOdisha Train Accident: तीन ट्रेनों की टक्कर में पलटी 17 बोगियां, 288 यात्रियों की मौत, 803 घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here