अप्रैल में रेकॉर्ड GST कलेक्शन
अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन ने सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए। जीएसटी कलेक्शन 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा। यह किसी एक महीने में जुटाया गया अब तक का सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन है। जुलाई, 2017 में जीएसटी प्रणाली लागू होने के बाद से सर्वाधिक मासिक जीएसटी कलेक्शन का पिछला रेकॉर्ड 1.68 लाख करोड़ रुपये था जो पिछले साल अप्रैल में बना था। साथ ही, 20 अप्रैल को जीएसटी 68,228 करोड़ रुपये रहा, जो एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा है।

PM बोले- भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी खबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी खबर है। कर की कम दर के बावजूद कर संग्रह बढ़ना जीएसटी की सफलता को बताता है। यह बताता है कि जीएसटी ने एकीकरण और अनुपालन को किस तरह बढ़ाया है।

पीएम मोदी फिर दो दिन के कर्नाटक दौरे पर
पीएम मोदी आज से फिर दो दिन के कर्नाटक दौरे पर रहेंगे। इन दो दिनों में पीएम राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए 7 रैलियां करेंगे। 2 मई को वे चित्रदुर्ग, विजयनगरा, सिंधानपुर और कलबुर्गी में जनसभा करेंगे। वहीं, 3 मई को उनकी मूदाबिद्री, करवार और किट्टूर में रैलियां हैं। कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र ‘प्रजा ध्वनि’ जारी होने के बाद पीएम की यह पहली यात्रा है।

Previous articleनीलोत्पल मृणाल की नन्ही गूंज विकास फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुआ G20 मैराथन
Next articleमस्जिद से एलान! बुर्का पहने महिलाओं ने की अतीक की पत्नी शाइस्ता को भगाने में मदद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here