महाराष्ट्र ने एक बार फिर देश में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) के मामले में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है। वित्त वर्ष 2024-25 में राज्य ने रिकॉर्ड 1,64,875 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश आकर्षित किया है। यह देशभर में आए कुल 4,21,929 करोड़ रुपये के निवेश का 40 फीसदी है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल महाराष्ट्र में 32 फीसदी अधिक निवेश हुआ है ।
जब देश की आर्थिक प्रगति की बात आती है, तो महाराष्ट्र हमेशा सबसे आगे रहा है। पिछले कुछ वर्षों में राज्य में विदेशी निवेश की गति लगातार बढ़ी है। आरोप है कि राज्य के कुछ उद्योग गुजरात या अन्य राज्यों में चले गए हैं। लेकिन उसके बाद भी महाराष्ट्र में विदेशी निवेशकों का आना बंद नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि राज्य में विदेशी निवेश लगातार बढ़ रहा है । पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही (जनवरी से मार्च 2025 ) में महाराष्ट्र में 25,441 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश आया। यह वर्ष महाराष्ट्र के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ है क्योंकि इस साल राज्य ने पिछले पिछले दस वर्षों में सर्वाधिक विदेशी निवेश का नया शिखर हासिल किया है।
Big News !
Record-breaking Foreign Direct Investment (FDI) in Maharashtra!
In 2024–25, the state has attracted 40% of the country’s total FDI, and 32% more than last year!I am extremely delighted to share that the statistics for the final quarter (January to March 2025) of the…
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) May 29, 2025
खास बात यह है कि यह निवेश का रिकॉर्ड उच्चतम आंकड़ा वित्तीय वर्ष के पहले 9 महीनों में ही पार कर लिया गया। इस ऐतिहासिक और रिकॉर्ड तोड़ निवेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने महाराष्ट्र की जनता को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे , उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, उद्योग मंत्री उदय सामंत और मंत्रिमंडल के नेतृत्व में राज्य की प्रगति जारी रहेगी।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पोस्ट करके कहा कि मुझे आज यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि 2024-25 में देश में होने वाले कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का 40 प्रतिशत अकेले हमारे महाराष्ट्र में हुआ है। यह सिर्फ आंकड़ों में इजाफा नहीं है, बल्कि यह महाराष्ट्र की प्रगति का प्रमाण है। वित्त वर्ष 2024-25 में देश में 4,21,929 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश होने का अनुमान है। इसमें से अकेले महाराष्ट्र को 1,64,875 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश मिला है। जो देश में हुए कुल निवेश का 40 प्रतिशत है।
पिछले दशक में विदेशी निवेश
वित्त वर्ष निवेश करोड़ रुपये में
2015-16 61,482
2016-17 1,31,980
2017-18 86,244
2018-19 57,139
2019 25,316 (अप्रैल से अक्टूबर )
2020-21 1,19,734
2021-22 1,14,964
2022-23 1,18,422
2023-24 1,25,101
2024-25 1,64,875