राजश्री प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड अपनी 59वीं फिल्म ‘दोनों’ जियो स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत कर रही है। राजवीर देओल, पलोमा और निर्देशक अवनीश बड़जात्या की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन अवनीश एस बड़जात्या ने किया हैं, वहीं कमल कुमार बड़जात्या, स्वर्गीय राजकुमार बड़जात्या और अजीत कुमार बड़जात्या ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म के लिए क्रिएटिव प्रोडक्शन का नेतृत्व सूरज आर. बड़जात्या ने किया है। राजश्री प्रोडक्शंस एक बार फिर अपने सिग्नेचर अंदाज में नए युग का रोमांस ला रही है, एक विशेष राजश्री प्रोडक्शंस की परंपरा है जिसे निर्माता सूरज बड़जात्या और निर्देशक अवनीश ने वर्षों से बरकरार रखने के लिए चुना है। राजश्री प्रोडक्शंस ने हमेशा से एक रणनीति बनाए रखी है कि शुरुआत में अपनी फिल्म को सीमित स्क्रीन पर रिलीज़ करती है और धीरे-धीरे स्क्रीन की संख्या बढ़ाई जाती है।
यह एक ऐसी प्रथा है जिसका पालन राजश्री प्रोडक्शंस ने ‘हम आपके हैं कौन’ से लेकर ‘ऊंचाई’ तक किया है। ‘दोनों’ को भी सीमित स्क्रीन पर ही प्रदर्शित किया जारहा है और जैसे-जैसे फिल्म रफ्तार पकड़ेगी, स्क्रीन की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी तो यह फिल्म पूरे देश में 273 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। राजश्री प्रोडक्शंस के 76 साल पुरे हो चुके हैं और ‘दोनों’  राजश्री प्रोडक्शंस की सेलिब्रेशन फिल्म है। देश का सबसे पुराना प्रोडक्शन हाउस अपनी विरासत को आगे बढ़ा रहा है क्योंकि अब राजश्री प्रोडक्शंस की चौथी पीढ़ी फिलवक्त इसके कमान को संभालने के लिए पूरी तरह तैयार है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
Previous articleनई दिल्ली प्रस्तावित रोड शो में पंहुचे पुष्कर सिंह धामी , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सदिच्छा भेंट की
Next articleबुंदेलखंड के लिए परिवर्तनकारी सिद्ध होगी केन-बेतवा लिंक परियोजना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here