राजस्थान: विक्रम संवत २०८१ आषाढ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी (१४ जूलाई २०२४) को महावीर प्रसाद बंसल मीरा देवी बंसल निवासी डाबला बिहार हाल निवासी रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा गौ माता की सेवार्थ गौसवामणी का आयोजन किया गया।
विस्तार
राजस्थान: विक्रम संवत २०८१ आषाढ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी (१४ जूलाई २०२४) को महावीर प्रसाद बंसल मीरा देवी बंसल निवासी डाबला बिहार हाल निवासी रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा गौ माता की सेवार्थ गौसवामणी का आयोजन किया गया।
विदित रहे महावीर मीरा देवी कमल खड़का वालों के मौसा मौसी हैं।कमल गौ सेवा के प्रति समर्पित हैं और सदैव सभी को गौ माता की सेवा के लिए प्रेरित करते रहते हैं उन्होंने भी गौशाला में सहयोग दिया है व गौसवामणी आयोजित करवाई है।विदित रहे बंसल परिवार गौ माता की सेवा के प्रति तथा सनातन धर्म के प्रति बहुत ही आस्थावान है और गौसेवा व धार्मिक कार्य में सदैव योगदान देता रहता है।
हम समस्त गौ सेवक आपका हार्दिक अभिनंदन करते हैं। ईश्वर व गौ माता की कृपा से आप व पूरा बंसल परिवार सदैव हंसता मुस्कुराता हुआ आनंदपूर्वक जीवन व्यतीत करें। सभी स्वस्थ रहें प्रसन्न रहें। आप सभी को इस पृथ्वी पर समस्त सुख प्राप्त हो आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो यही हम समस्त गो सेवकों की ईश्वर से प्रार्थना है।