Bhopal. भोपाल। बिलखिरिया थाना इलाके में गोवंश का वध करने के मामले में मंगलवार को चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें से तीन के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत भी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने उनका जुलूस निकालते हुए उनके खिलाफ एनएसए के तहत भी कार्रवाई की है। इनमें से तीन को पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर भी लिया है। इस मामले में फरार एक आरोपित की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक देहात प्रमोद कुमार सिन्हा के मुताबिक अमझारा के जंगल में एक साथ आधा दर्जन गायों की हत्याकर उनका मांस बेचने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान जहांगीराबाद में आम वाली मस्जिद के पास रहने वाले मो असलम, इस्लामपुरा तलैया निवासी अर्सलान कुरैशी, जिंसी चौराहा के पास रहने वाले मो सादिक एवं अमझरा निवासी नररुद्दीन के रूप में हुई।
इन्होंने जंगल में चरने गई गायों की हत्या करने के बाद मांस अजहर की लोडिंग पिकअप में भरकर बेचने के लिए भेज दिया था। अजहर की तलाश की जा रही है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू, बका के अलावा मृत गायों के सींग, कान का हिस्सा आदि भी बरामद किया है। आरोपित असलम, सादिक और अरसलान के खिलाफ एनएसए के तहत भी कार्रवाई भी की गई है। पुलिस ने आरोपितों का इलाके में जुलूस भी निकाला। गिरफ्तार आरोपितों में से अर्सलान और सादिक रायसेन जिले के सलामतपुर में भी गोकशी की वारदात कर चुके हैं। उनके खिलाफ सलामतपुर थाने मे केस भी दर्ज है।