राजस्थान के भरतपुर से सटे डीग जिले में देर रात पुलिस ने गौ तस्करों से 25 गोवंशों को मुक्त कराया. डीग जिले में पुलिस और गौ तस्करों की भिड़ंत हो गई. पुलिस की कार्रवाई से बौखलाए गौ तस्करों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गौ तस्करों के फायरिंग के बावजदू पुलिस ने बहादुरी से उनका पीछा किया और दो गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गौ तस्करों के कब्जे से 25 गोवंश को मुक्त कराया है.

इस संबंध में पुलिस की जिला स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि कई दिनों से गौ तस्कर, गोवंशों को ट्रक में भरकर ले जाते हैं. विगत रात भी गौ तस्कर एक ट्रक में गौवंश भरकर ले जा रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम एक्टिव हो गई. पुलिस ने गौ तस्करों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर दी. इसी दौरान पुलिस टीम को गौ तस्कर एक ट्रक में 25 गोवंश भरकर हरियाणा की तरफ ले जाते हुए दिखे. जिसके बाद पुलिस की गाड़ी ने गौवंश से भरे ट्रक का पीछा किया, तो गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरंगि शुरू कर दी.

गौ तस्करों के ट्रक का फटा टायर 
गोवंश को लेकर जा रहे गौ तस्करों के ट्रक का टायर फट गया और उसके बाद पुलिस ने दो गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी गौ तस्करों के पास से जब्त किए गए ट्रक से 25 गोवंश मुक्त कराए. गौ तस्करों के द्वारा पुलिस पर की गई फायरिंग से किसी भी पुलिसकर्मी को चोट नहीं लगी है. गौ तस्करों द्वारा पुलिस पर हमला करने की घटना नगर थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस ने ट्रक को जब्त कर 25 गोवंश को मुक्त कराकर गौशाला में शिफ्ट कर दिया है.

क्षेत्र में गौ तस्करों के हौसले बुलंद
पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान दो गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. गिरफ्तार गौ तस्कर की पहचान असलम और सलमान के रुप में हुई, जो डीग जिल के रहने वाले हैं. गौरतलब है कि साल 2014 में बीजेपी की वसुंधरा राजे सरकार ने भरतपुर के मेवात क्षेत्र में गौ तस्करी पर लगाम लगाने के लिए 5 गौरक्षा पुलिस चौकी खोली गई थी, लेकिन यहां पर पुलिस स्टाफ की तैनाती नहीं होने से सभी चौकियां ठप्प पड़ी हुई हैं. इससे गौ तस्करों के हौसले बुलंद हैं.

Previous articleफिल्म ‘सलार’ के सेट पर चढ़ा प्रभास और पृथ्वीराज की मित्रता का रंग, प्रभास ने बातों बातों में बताई बातें
Next article‘गोदान’ के एक गाने की रिकॉर्डिंग सम्पन्न, शान ने दिया स्वर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here