Home Entertainment ‘गोदान’ के एक गाने की रिकॉर्डिंग सम्पन्न, शान ने दिया स्वर

‘गोदान’ के एक गाने की रिकॉर्डिंग सम्पन्न, शान ने दिया स्वर

110
0

मुम्बई। दीनदयाल कामधेनु गऊ अनुसंधान केंद्र की नवीनतम प्रस्तुति ‘गोदान’ के एक गाने की रिकॉर्डिंग पिछले दिनों अंधेरी (पश्चिम), मुम्बई स्थित साउंडियाज Soundideaz स्टूडियो में सम्पन्न हुई।
रिकॉर्डिंग के पूर्व मुम्बई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संचालक डॉ सतीश ने नारियल तोड़ कर भगवान श्री गणेश की पूजार्चना की। गाने की रिकॉर्डिंग के क्रम में जयनन्द कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बाला साहेब चौधरी करवा क्षेत्र संघ संचालक (पश्चिम उत्तरप्रदेश), महेश गुप्ता अध्यक्ष कामधेनु गऊ अनुसंधान केंद्र मथुरा, हरिशंकर कामधेनु अनुसंधान केंद्र मथुरा, महेंद्र जी भाई क्षेत्र प्रचारक पश्चिम उत्तरप्रदेश/उत्तराखंड और सभी संघ समितियों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी ज़ूम मीटिंग के द्वारा ऑनलाइन रिकॉर्डिंग स्टूडियो से जुड़े रहे।
इस अवसर पर रिकॉर्डिंग स्टूडियो में प्रोड्यूसर संदीप मारवाह का जन्मदिन केक काटकर पूरी प्रोडक्शन टीम के द्वारा मनाया गया। गीतकार समीर द्वारा लिखे गीत ‘जय गऊ जय गोपाला…’ को बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर शान एवं कोरस ने स्वर दिया।

विश्व प्रसिद्ध लेखक मुंशी प्रेमचंद की कहानी ‘गोदान’ पर आधारित इस फिल्म के निर्मातद्वय विनोद कुमार चौधरी व संदीप मारवाह हैं। भारतीय फिल्म जगत के चर्चित निर्देशक अशोक त्यागी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के कैमरामैन बिनोद प्रधान, एक्शन डायरेक्टर बब्बू खन्ना, ध्वनि अनूप देव और संगीतकार ऋजु रॉय हैं।

रिपोर्ट – संतोष साहू

Previous articleRajasthan Crime News: डीग में गौ तस्करों ने पुलिस पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 25 गोवंशों को कराया मुक्त, दो गिरफ्तार
Next articleगोदरेज इंडस्ट्रीज (केमिकल्स) ने वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन से पहले गुजरात सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर ~ वालिया में 600 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here