तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार की शााम चेन्नई में 52 सौ करोड़ की लागत से एयरपोर्ट, हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
इस दौरान आयोजित सभा में पीएम मोदी ने कहा कि भारत इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में क्रांतिकारी बदलाव देख रहा है। यह तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है। हमने बजट में से इंफ्रास्ट्रक्चर के निवेश के लिए 10 लाख करोड़ अलग से रखे हैं, जो 2014 के मुकाबले 5 गुना अधिक है।
तथ्यों से इस बात को आसानी से समझा जा सकता है। राष्ट्रीय राजमार्ग के हर साल बनने की रफ्तार 2014 से पहले की बनने की रफ्तार से दोगुनी हुई है। रेलवे में 2014 से पहले हर साल 600 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण होता था, लेकिन यह अब 4000 रूट किलोमीटर पहुंच चुका है।

#WATCH | Prime Minister Narendra Modi inaugurates Airport, Highway and Railway projects worth over Rs 5,200 crores in Chennai, Tamil Nadu. pic.twitter.com/uoXdttutvX

पीएम मोदी बोले- अब परियोजनाओं में देरी नहीं डिलीवरी होती है

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले इंन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का मतलब देरी हुआ करता था लेकिन अब इसका मतलब डिलीवरी है। देरी से डिलीवरी का यह सफर हमारी कार्य संस्कृति के कारण हुआ है। हम अपने करदाता द्वारा भुगतान किए जाने हर रुपए के प्रति उत्तरदायी हैं। हम विशिष्ट समय-सीमा के साथ काम करते हैं और समय से पहले ही परिणाम प्राप्त कर लेते हैं।

सिंधिया बोले- 9 साल दो गुना से ज्यादा बढ़े विमान यात्री

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 2013-2014 में जहां भारत में साल के 6 करोड़ हवाई यात्री हुआ करते थे। अब वह बढ़कर 14.5 करोड़ हो चुके हैं। कोविड से पहले जहां 4.2 लाख यात्री एक दिन में हवाई यात्रा करते थे, 2.5 साल बाद उस आंकड़े को पीछे छोड़ते हुए 4.55 लाख का नया रिकॉर्ड कायम हुआ है।

2014 से पहले सिर्फ देश में 74 हवाई अड्डे

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले जहां आजादी के बाद से सिर्फ 74 हवाई अड्डे बने थे। हमने पिछले 9 सालों में ही 74 हवाई अड्डे, हेलीपैड और वॉटर डोम बनाए हैं। प्रधानमंत्री को पता है कि इस देश को आगे बढ़ाना है और इसलिए हम इस संख्या को अगले 4-5 सालों में 200 से अधिक ले जाएंगे। पहले जिस देश में 2013-2014 में जहां सिर्फ 400 प्लेन हुआ करते थे आज वह संख्या 700 से अधिक हो चुकी है। प्रधानमंत्री ने एयर इंडिया के विनिवेश की कल्पना की थी जिसके बाद 470 विमानों का सबसे बड़ा ऑर्डर गया।

सांसदों- विधायकों के साथ अयोध्या के लिए रवाना हुए एकनाथ शिंदे, कल करेंगे दर्शन

 

Previous articleसांसदों- विधायकों के साथ अयोध्या के लिए रवाना हुए एकनाथ शिंदे, कल करेंगे दर्शन
Next articleप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में श्री रामकृष्ण मठ की 125वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here