मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) शनिवार को अयोध्या के लिए रवाना हो गए. उनके साथ बड़ी संख्या में शिवसेना के सांसद और विधायक भी अयोध्या जा रहे हैं. फ्लाइट से लखनऊ जा रहे इन नेताओं का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आगे की सीट पर एकनाथ शिंदे बैठे हुए हैं उनके पीछे शिवसेना के तमाम सांसद और विधायक बैठे हैं. लखनऊ से ये नेता अयोध्या जाएंगे. शिवसेना के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के ठहरने के लिए मंदिर नगरी के लगभग सभी होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाएं बुक कर ली गई हैं, जो शनिवार को अयोध्या पहुंच रहे हैं. अयोध्या में शिंदे के स्वागत के लिए शिवसैनिकों के एक दिन पहले विशेष ट्रेनों से अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है.
शिंदे की अयोध्या यात्रा का पूरे देश में प्रचार-प्रसार करने के लिए शिवसेना ने एक योजना तैयार की है. महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद शिंदे की यह पहली अयोध्या यात्रा है. महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक शिंदे शनिवार शाम लखनऊ पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम राजधानी में करेंगे. रविवार की सुबह वह हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचेंगे और सरयू नदी के तट पर उतरेंगे .

मुख्यमंत्री शिंदे शनिवार को लखनऊ पहुंचेंगे और रविवार को अयोध्या जाएंगे, जहां वह हनुमानगढ़ी मंदिर और राम मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे. राम जन्मभूमि मंदिर के चल रहे निर्माण कार्य को देखेंगे और सरयू नदी के तट पर शाम की आरती करेंगे. वह अयोध्या के संतों से भी मिलेंगे और एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वह अयोध्या में अपने सभी निर्धारित कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद रविवार को मुंबई लौट आएंगे.
नौ घंटे अयोध्या में रुकेंगे शिंदे
शिंदे, मंदिर नगरी में लगभग नौ घंटे बिताएंगे और लक्ष्मण किला मंदिर में अयोध्या के संतों का आशीर्वाद लेंगे और एक संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. शिंदे ने शुक्रवार को कहा था कि अयोध्या उनके और उनके समर्थकों के लिए परम आस्था का स्थान है, जहां शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे भगवान राम का भव्य मंदिर देखना चाहते थे.
पिछले साल 30 जून, 2022 को मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद पहली बार नौ अप्रैल को अयोध्या की अपनी यात्रा से पहले शिंदे ने शुक्रवार शाम करीब 4.40 बजे जय श्री राम के नारों के बीच ठाणे स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. विशेष ट्रेन से यात्रा करने वाले शिवसेना के कार्यकर्ता रविवार को शहर में उतरने पर अपने नेता (एकनाथ शिंदे) का स्वागत करेंगे. इस ट्रेन पर ‘‘चलो अयोध्या’’ लिखा हुआ बोर्ड लगाया गया था. बाद में पत्रकारों से बात करते हुए शिंदे ने कहा था कि शिवसेना के कार्यकर्ताओं को लेकर एक और ट्रेन उत्तर महाराष्ट्र के नासिक से अयोध्या के लिए रवाना हो गई है.

 

Previous articleलोगों के बीच चर्चा का विषय बनी फिल्म ‘दि डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ का फर्स्ट लुक
Next articleचेन्नई को 5200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात – पीएम मोदी ने कहा कि भारत इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में क्रांतिकारी बदलाव देख रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here