जयपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। गौ-संरक्षण में अपना बहुमूल्य योगदान देने पर भारतीय जैविक किसान उत्पादक संघ ने चार जनों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया है। सनराइज ऑर्गेनिक पार्क, श्रीपिंजरापोल गोशाला परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पिछले दिनों 192 मीट्रिक टन गोबर निर्यात करने में अपना अहम योगदान देने पर सनराइज एग्रीलैंड एंड डवलपमेंट रिसर्च प्रा.लि. के डायरेक्टर प्रशांत चतुर्वेदी, कंपनी की रीजनल मैनेजर (मार्केटिंग) कोमल चौधरी कंपनी के कर्मचारी ओमप्रकाश मीणा को साफा पहनाकर व शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया।
इसी तरह गौ-माता के संरक्षण को लेकर समाचारों के माध्यम से आमजन को जागरूक करने पर मैं हूं किसान कृषि पत्रिका के उप संपादक गुरजंट सिंह धालीवाल को फूल माला पहनाकर व साफा बांधकर सम्मानित किया गया। ओएफपीएआई की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष संगीता गौड़ ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान हैनिमैन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी की सचिव मोनिका गुप्ता ने पुरस्कृत प्रतिनिधियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।