नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार सुबह वडोदरा के करेलीबाग में आयोजित किए जा रहे ‘युवा शिविर’ को संबोधित करेंगे। ये पूरा कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगा। श्री स्वामीनारायण मंदिर, कुंडलधाम और श्री स्वामीनारायण मंदिर द्वारा इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पीएम सुबह साढ़े 10 बजे कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

‘युवा शिविर’ का उद्देश्य

शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में शामिल करना है। इसका उद्देश्य एक भारत श्रेष्ठ भारत, आत्मानिर्भर भारत, स्वच्छ भारत आदि जैसी पहलों के माध्यम से युवाओं को एक नए भारत के निर्माण में भागीदार बनाना है। पीएम मोदी के आह्वान पर जुड़े देशवासी

2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की थी। इसे सफल बनान के लिए पीएम मोदी ने भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की थी। साथ ही पीएम मोदी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत, आत्मानिर्भर भारत का नारा दिया था। जिसके बाद पीएम मोदी की अपील पर देशवासियों ने इन अभियानों से जुड़कर अपना सहयोग दिया।

गुजरात में होने हैं इसी साल विधानसभा चुनाव

बता दें कि इसी साल गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में पीएम मोदी गुजरात में आयोजित होने वाले ज्यादातर कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। गुजरात पीएम मोदी का गृह राज्य है, इसलिए भाजपा भी चुनाव से पहले पीएम मोदी के सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। पिछले माह अप्रैल में ही पीएम मोदी गुजरात दौरे पर गए थे।

Previous articleराज कुंद्रा की फिर बढ़ी मुश्किलें, पोर्न रैकेट केस में अब ED ने दर्ज किया मामला
Next articleज्ञानवापी परिसर में कई देवी-देवताओं के साथ ही शेषनाग की कलाकृति मौजूद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here