Deepotsav 2022: उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या (Ayodhya) में इस बार भी दीपोत्सव (Deepotsav) को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. अयोध्या में 23 अक्टूबर को दीपोत्सव कार्यक्रम होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शामिल होंगे. इसके अलावा पीएम मोदी भगवान राम के राज्याभिषेक में भी शामिल होंगे. पीएम मोदी के आगमन से पहले यहां दीपोत्सव की तैयारियां काफी तेजी से चल रही है.
इस साल अयोध्या में 23 अक्टूबर को दीपोत्सव मनाया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां जारी हैं. वहीं पीएम मोदी भी इस बार के दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे भगवान राम के राज्याभिषेक में भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री 23 अक्टूबर को अयोध्या जाएंगे. इसके बाद शाम को पांच बजे वे रामलला विराजमान के दर्शन करेंगे. वहीं राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का मुआयना भी करेंगे.
इसके बाद पीएम मोदी शाम 6.30 बजे सरयू घाट पर आरती और दीपोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. जिसके बाद वो रात को ग्रीन और डिजिटल आतिशबाजी का भी नजारा देखेंगे. इसको लेकर अयोध्या में तैयारियां जोरों पर है. बीते दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या गए थे. तब उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में दीपोत्सव की तैयारियों पर चर्चा हुई थी.
21 से शुरू होगा दीया बिछाने का काम
इस बार अयोध्या में छठवां दीपोत्सव मनाया जा रहा है. इस बार भी रिकॉर्ड दीपों को जलाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा. इस बार 17 लाख दीपक जलाने का लक्ष्य रखा गया है. अवध विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 21 तारीख से दीया बिछाने का कार्यक्रम शुरू होगा. इसके बाद 22 तारीख को दीए में तेल डाला जाएगा.
उन्होंने बताया कि यह काम समय से पूरा कर लिया जाएगा ताकि 23 तारीख की शाम को केवल दीयों को जलाने का काम बचे. कुलपति ने कहा कि हम सभी मिलकर कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराएंगे. जो वॉलिंटियर बच्चे दीया जलाएंगे उनके लिए ब्रीफिंग रखी गई थी. सुरक्षा संबंधित बिंदुओं को लेकर उन्हें जानकारी दी गई.