प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। वह केदारनाथ, बदरीनाथ व माणा में 3400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं। इनमें केदारनाथ व हेमकुंड साहिब रोपवे और चीन सीमा से लगे माणा क्षेत्र में दो राजमार्गों से संबंधित योजनाएं शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जय बदरीविशाल और जय बाबा केदार के जयकारों के साथ अपना संबोधन शुरू किया। कहा कि आज बाबा केदार और बदरीविशाल के दर्शन कर मेरा जीवन धन्‍य हो गया। मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी के संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मंच से बटन दबाकर माणा क्षेत्र में रोपवे परियोजना का शिलान्‍यास किया। इस दौरान लघु फिल्म दिखाई गई।

जनसभा के दौरान मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर स‍िंह धामी ने कहा क‍ि वैसे तो माणा को अंत‍िम गांव कहते हैं लेक‍िन मैं इसे पहला गांव मानता हूं। उन्‍होंने कहा क‍ि यह सौभाग्‍य है क‍ि प्रधानमंत्री का सान‍िध्‍य म‍िल रहा है। उनके नेतृत्‍व में हम सहयात्री हैं, ज‍िनका लक्ष्‍य भारत को व‍िश्‍व गुरु बनाना है। सरस मेले के निरीक्षण के बाद प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जनसभा स्‍थल पहुंंचे। यहां उन्‍हें सुनने के लिए स्‍थानीय लोगों की भीड़ मौजूद रही। इस दौरान पीएम मोदी जिंदबाद के नारे लगते रहे।

प्रधानमंत्री ने माणा में सरस मेले का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने स्‍थानीय उत्‍पादों के बारे में जाना। प्रधानमंत्री ने स्‍थानीय लोगों से बातचीत भी की। उनके स्‍वागत में सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए गए।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी भारत के अंतिम गांव माणा पहुंंच चुके हैं। यहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे और कई योजनाओं का शिलान्‍यास करेंगे। बदरीनाथ में पूजा अर्चना के बाद प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी धाम से बाहर आए और जनता का अभिवादन किया। इसके बाद वह माणा गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे।

भगवान केदारनाथ के बाद प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी भगवान बदरीश की भक्ति में लीन हो गए। मंत्र उच्‍चारण के बीच उन्‍होंने विधिविधान से पूजा अर्चना की और देश की सम्‍पन्‍नता की आशीर्वाद मांगा।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी शुक्रवार को बदरीनाथ में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन शनिवार की सुबह मोदी यहां से देहरादून के लिए रवाना होंगे। उसके बाद जौलीग्रांट से दिल्‍ली के लिए प्रस्‍थान करेंगे। प्रधानमंत्री के विशेष विमान के उतरने से पहले ही तीर्थयात्रियों को देवदर्शनी में रोका गया है। आम लोगों को अपने साथ सिर्फ मोबाइल फोन लाने की अनुमति है। कैरी और हैंड बैग सहित अन्य किसी तरह की सामग्री पर पूरी तरह प्रतिबंध है।

केदारनाथ रोपवे का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस दौरान धाम में मौजूद जनता का अभिवादन किया। पीएम ने केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास भी किया। यहां से वह आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल के लिए रवाना हो गए।

नंदी का आशीर्वाद लिया और मंदिर की परिक्रमा की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पूजा अर्चना कर मंदिर से बाहर आए। यहां उन्‍होंने भगवान नंदी का आशीर्वाद लिया और मंदिर की परिक्रमा की।

हिमाचल के खास परिधान चोला डोरा में नजर आए पीएम

आज प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी हिमाचल के खास परिधान चोला डोरा में नजर आए। जो वहां की महिलाओं द्वारा हाथों से बनाया गया है। यह वस्‍त्र प्रधानमंत्री को भेंट किया गया है  ये लोग केदारनाथ धाम में मौजूद

इस अवसर पर केदारनाथ धाम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, मुख्य सचिव, विधायक शैला रानी रावत, डीएम मयूर दीक्षित, एसपी आयुष अग्रवाल, तीर्थ पुरोहित विनोद शुक्ला, श्रीनाथ पोस्त , लक्ष्मी नारायण, कुबेर नाथ आदि लोग मौजूद हैं।

भगवान केदार का रुद्राभिषेक करेंगे प्रधनमंत्री

मंदिर परिसर में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी भगवान भोले के सामने शाीश झुकाया और गर्भगृह में चले गए। यहां वह भगवान केदार का रुद्राभिषेक करेंगे।

पहाड़ी टोपी और खास तरह की सफेद पोशाक में नजर आए पीएम

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी एटीबी वाहन में बैठकर हेलीपैड से केदारनाथ मंदिर परिसर में पहुंचे। उनके साथ मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री पहाड़ी टोपी और खास तरह की सफेद पोशाक में नजर आए।

बदरी-केदार धाम में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चाक-चौबंद

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड दौरे और दीपावली के मद्देनजर प्रदेश में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चाक-चौबंद करने को ऊर्जा निगम और पिटकुल ने कमर कस ली है। खासकर बदरी-केदार धाम में निर्बाध आपूर्ति को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। ऊर्जा निगम की ओर से अतिरिक्त कर्मचारी और संसाधन तैनात किए गए हैं।

Previous articleअरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
Next articleहो जाएं सावधान, एक वीडियो कॉल आएगा और जिंदगी हो जाएगी बर्बाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here