नगरसेविका सुनीता राजेश मेहता द्वारा रविवार को भव्य तिरंगा रैली का आयोजन
इस रैली में देश भक्ति गीतों , के साथ लेझिम , भारतीय नृत्य इत्यादि सांस्कृतिक कार्यक्रमों को शामिल किया गया है। इस कार्यक्रम में सांसद पूनम महाजन , विधायक पराग अलवणी , विधायक अमित साटम आदि की उपस्थिति रहेगी। रैली में १००० से ज्यादा लोगो के भाग लेने की संभावना है। इस रैली के अतिरिक्त नगरसेविका सुनीता राजेश मेहता ने एक गीत भी जारी किया है जो लोगो को काफी पसंद आ रहा है।