मुम्बई – भारत की आज़ादी के 75 वे अमृत महोत्सव शुभ अवसर पर वीले पार्ले विधानसभा वॉर्ड क्रमांक ७० की नगरसेविका सुनीता राजेश मेहता द्वारा एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन दिनाँक १४ अगस्त रविवार के दिन किया गया है। यह रैली शॉपर स्टॉप से शुरू हो कर वीले पार्ले रेलवे स्टेशन , गुलमोहर रोड , इर्ला सिंग्नल , बजाज रोड , डीजे रोड , पोंड गौठान , इर्ला सोसायटी रोड होते हुए शास्त्री नगर पर ख़त्म होगी।
इस रैली में देश भक्ति गीतों , के साथ लेझिम , भारतीय नृत्य इत्यादि सांस्कृतिक कार्यक्रमों को शामिल किया गया है। इस कार्यक्रम में सांसद पूनम महाजन , विधायक पराग अलवणी , विधायक अमित साटम आदि की उपस्थिति रहेगी। रैली में १००० से ज्यादा लोगो के भाग लेने की संभावना है।
इस रैली के अतिरिक्त नगरसेविका सुनीता राजेश मेहता ने एक गीत भी जारी किया है जो लोगो को काफी पसंद आ रहा है।
Previous articleछत्तीसगढ़ – क्रूरता की हदें पार, गाय का मुँह बाँध लाठियों से पीटा
Next articleगौ रक्षकों (Cow Protectors) को जो आज़ादी मिली है वो नहीं मिलनी चाहिए – ओवैसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here