गुजरात – भावनगर ,जीवदया को ले कर काम करने वाली देश की अग्रहणीय संस्था ” समस्त महाजन ” के द्वारा सोनगढ़ के पालीताणा में तीन दिवसीय वैश्विक अहिंसा सम्मलेन का आयोजन दिनाँक ८ जुलाई से १० जुलाई तक किया गया है।

समस्त महाजन के प्रमुख ट्रस्टी गिरीश भाई शाह ने बताया कि इस सम्मलेन में -‘ केंद्रीय पशुपालन मंत्री परषोत्तम रुपाला जी प्रमुख अतिथि के तौर पर भाग ले रहे है। इसके अतिरिक्त स्थानीय पालीताणा के प्रमुख लोग भाग ले रह है साथ ही साथ संत समाज का भी आगमन कार्यक्रम में हो रहा है। जिसमे प्रमुख रूप से संत समाज के परम पूजनीय ललित किशोर शरण जी महाराज , पूजनीय श्रेष्ठि वर्य श्री मनजी दादा विशेष तौर पर आ रहे है।

इस तीन दिवसीय महासम्मेलन में प्रमुख रूप से समस्त महाजन द्वारा किये गए ग्रामीण क्षेत्रों में कामो की समीक्षा बैठक , पालीताणा शहर में साफ सफाई अभियान जिसमे पालीताणा के स्कूल के छात्र भाग तो लेंगे ही साथ ही साथ , अधिकारी , राजनेता , प्रोफ़ेसर और अन्य लोग भी भाग लेंगे।

विशेष तौर पर समस्त महाजन की सबसे बड़ी पहल आदर्श ग्राम को ले कर है उसकी बैठक इस कार्यक्रम में होगा। हानोल गांव को आदर्श ग्राम का बीड़ा समस्त महाजन ने उठाया है। जिसका जल्द ही उद्घाटन किया जायेगा।

तीन दिवसीय वैश्विक अहिंसा सम्मलेन में अंतिम दिन संस्था के कार्यकर्ताओ की बैठक होगी।

तीन दिवसीय वैश्विक अहिंसा सम्मलेन के विषय में अधिक जानकारी और गौ टेक स्टॉल के लिए परेश शाह से 98193 01298 पर संपर्क किया जा सकता है।

Previous articleयूपीएल ने शाश्वत मिठास से लिखी टिकाऊ कृषि की नई कहानी
Next articleट्रक से कुचलकर छह मवेशियों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here