नई दिल्ली, । T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान व ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने दूसरे ग्रुप मैच में नीदरलैंड के खिलाफ 39 गेंदों पर 3 छक्के व 4 चौकों की मदद से आक्रामक पारी खेलते हुए 53 रन बनाए। रोहित शर्मा ने इन रनों की मदद से सुनील गावस्कर का रिकार्ड तोड़ दिया और भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए।
हिटमैन रोहित शर्मा ने नीदरलैंड के खिलाफ खेली अपनी 53 रन की पारी के दम पर भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का रिकार्ड तोड़ दिया और तीसरे नंबर पर आ गए। सुनील गावस्कर ने भारत के लिए बतौर ओपनर अपने क्रिकेट करियर में कुल 12,258 रन बनाए थे, लेकिन रोहित शर्मा ने उन्हें चौथे नंबर पर धकेल दिया। रोहित शर्मा के अब बतौर ओपनर 12,274 रन हो गए हैं और वो तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
आने वाला भविष्य भारत का है -रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
यह भी पढ़े