नई दिल्ली, । T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान व ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने दूसरे ग्रुप मैच में नीदरलैंड के खिलाफ 39 गेंदों पर 3 छक्के व 4 चौकों की मदद से आक्रामक पारी खेलते हुए 53 रन बनाए। रोहित शर्मा ने इन रनों की मदद से सुनील गावस्कर का रिकार्ड तोड़ दिया और भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए।

 

यह भी पढ़े
World News – पराग, गड्डा और सेगल: मिलेंगे ₹1004 करोड़, शेयर के लिए एलन मस्क को अलग से देने होंगे ₹535 करोड़

हिटमैन रोहित शर्मा ने नीदरलैंड के खिलाफ खेली अपनी 53 रन की पारी के दम पर भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का रिकार्ड तोड़ दिया और तीसरे नंबर पर आ गए। सुनील गावस्कर ने भारत के लिए बतौर ओपनर अपने क्रिकेट करियर में कुल 12,258 रन बनाए थे, लेकिन रोहित शर्मा ने उन्हें चौथे नंबर पर धकेल दिया। रोहित शर्मा के अब बतौर ओपनर 12,274 रन हो गए हैं और वो तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

आने वाला भविष्य भारत का है -रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
यह भी पढ़े

भारत के लिए बतौर ओपनर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाने का रिकार्ड वीरेंद्र सहवाग ने अपने नाम कर रखा है। वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए बतौर ओपनर कुल 15,758 रन बनाए थे तो वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) हैं और उन्होंने कुल 15,335 रन बनाए थे। इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर 10,746 रन के साथ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) मौजूद हैं।

Previous articleWorld News – पराग, गड्डा और सेगल: मिलेंगे ₹1004 करोड़, शेयर के लिए एलन मस्क को अलग से देने होंगे ₹535 करोड़
Next articleबीजेपी सांसदों की उपस्थिति को ले कर पीएम मोदी की नाराजगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here