भोपाल: गौशाला में लापरवाही, किसान यूनियन का प्रदर्शन – महोबा जिले के कबरई विकासखंड के गंज ग्राम पंचायत में स्थित गोशाला में हो रही अनियमितताओं और लापरवाहियों को लेकर भारतीय हलधर किसान यूनियन ने जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए ग्राम प्रधान व सचिव पर गंभीर आरोप लगाए और सख्त कार्यवाही की मांग की। भारतीय हलधर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष जनक सिंह परिहार ने बताया कि गोशाला में गोवंशों के देखभाल में लगातार लापरवाही की जा रही है। ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा गोवंशों के लिए चारे और इलाज की उचित व्यवस्था नहीं की जा रही, जिससे कई गोवंशों की मौत हो रही है। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मृत गोवंशों को जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवाकर दफना दिया जा रहा है। वहीं, गोवंशों के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गोशाला ग्राम प्रधानों के लिए कमाई का जरिया बन गई है, जबकि गोवंशों के लिए पर्याप्त चारे और ठंड से बचाव के इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए भारतीय हलधर किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। यूनियन ने यह भी चेतावनी दी कि यदि प्रशासन जल्द कदम नहीं उठाता, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Previous articleगौ तस्करों के खिलाफ बड़ा एक्शन
Next articleमलाड मस्ती के लिए सोनू सूद, जैकलीन फर्नांडिस, राशा थडानी और अमन देवगन को एमएलए असलम शेख ने किया आमंत्रित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here