Home General मलाड मस्ती के लिए सोनू सूद, जैकलीन फर्नांडिस, राशा थडानी और अमन...

मलाड मस्ती के लिए सोनू सूद, जैकलीन फर्नांडिस, राशा थडानी और अमन देवगन को एमएलए असलम शेख ने किया आमंत्रित

54
0

 

मुंबई। फिल्म अभिनेता सोनू सूद, जैकलीन फर्नांडिस, नवोदित जोड़ी राशा थडानी और अमन देवगन सहित कॉमेडियन किकू शारदा, गौहर खान, सिंगर नक्काश अजीज और योगेश लखानी ने 5 जनवरी की सुबह बांगुर नगर पुलिस स्टेशन के सामने बीएमसी गार्डन के बाहर विधायक असलम शेख द्वारा आयोजित मलाड मस्ती 2025 कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
साथ ही सोनू सूद और जैकलिन की आगामी फिल्म फतेह और अमन देवगन एवं राशा थडानी की डेब्यू फिल्म आजाद का ट्रेलर लोगों को दिखाया गया। ये सभी कलाकार जब लोगों के सामने आए तो खूब सीटी बजी।

सोनू सूद ने कहा कि 10 जनवरी को हमारी फ़िल्म फतेह आ रही है। यह मेरी आज तक की सबसे खास फ़िल्म है क्योंकि पहली बार मैंने निर्देशन की है। इसमे मुझे जैकलीन फर्नांडिस के साथ काम करने का मौका मिला। मेरे चाहने वाले कहते थे कि यार हम हॉलिवुड जैसी फ़िल्म क्यों बनाते हैं तो हमने कहा था कि हम एक ऐसी फ़िल्म बनाएंगे जिसे देखकर हॉलीवुड वाले कहेंगे कि हम इस तरह की फ़िल्म क्यों नहीं बनाते। असलम शेख मेरे मित्र हैं जो आठ वर्षो से मलाड मस्ती कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं और हम जब भी आते हैं उनका भरपूर प्यार मिलता है।

फैन्स के बीच अति उत्साहित जैकलीन ने कहा कि मलाड मस्ती में यह पहला साल है लेकिन मैंने बहुत मस्ती की और मैं आने वाले वर्षो में भी आती रहूंगी।


अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी दोनों ने स्टेज पर अपनी मौजूदगी से सुबह सुबह आई भीड़ में उत्साह भर दिया। राशा ने स्टेज पर डांस भी किया। राशा ने कहा कि मलाड मस्ती में आकर मैं बहुत उत्साहित हूं। हमारी फ़िल्म आज़ाद 17 जनवरी, 2025 को रिलीज होने जा रही है। आप सब थिएटर में हमारी फ़िल्म देखें।
मलाड मस्ती का यह 8वां साल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। एमएलए असलम शेख लगातार कई सालों से बहुत धूमधाम से मलाड मस्ती का आयोजन करते आ रहे हैं और बॉलीवुड स्टार्स, सिंगर, कॉमेडियन, डांसर पहुंचकर इस कार्यक्रम में चार चांद लगा देते हैं। मलाड मस्ती कार्यक्रम को गोल्डमेडल कंपनी और कई कंपनियां स्पांसर करते हैं।

Previous articleगौशाला में लापरवाही, किसान यूनियन का प्रदर्शन
Next articleराशा थडानी ने दिखाया अपनी डेब्यू फिल्म आजाद के गीत “उई अम्मा” में शानदार डांस परफॉर्मेंस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here