राजपुरा (पटियाला) : गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय प्रधान सतीश कुमार की तरफ से इंटरनेट मीडिया पर डाली गई पोस्ट के आधार पर सिटी पुलिस ने केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सतीश कुमार को राजपुरा की अदालत में पेश किया जहां अदालत ने सतीश कुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। उधर, सतीश कुमार की गिरफ्तारी को लेकर हिदू संगठनों में रोष पाया जा रहा है, उनका कहना है यदि हिदुओं के खिलाफ धक्केशाही न रुकी तो चक्का जाम किया जाएगा।
सिटी पुलिस के पास दर्ज करवाई रिपोर्ट में शाम नगर नजदीक जामा मस्जिद निवासी नसीब अली ने बताया कि वह मुस्लिम है। आरोपित सतीश ने इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है। जिसमें आरोपित ने मुस्लिम धर्म के खिलाफ भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किया है। जिससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। जिस पर पुलिस ने आरोपित सतीश कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। सतीश कुमार को गिरफ्तार करने की खबर मिलते ही हिदू संगठनों ने रोष जताना शुरू कर दिया। पुलिस की तरफ से सतीश कुमार को राजपुरा की अदालत में पेश करने के दौरान बाहरी शहरों से हिदू नेता सतीश कुमार के समर्थन में पहुंचे हुए थे।
सतीश कुमार के खिलाफ केस दर्ज करना गलत
शिवसेना हिदुस्तान के प्रधान निशांत शर्मा ने बताया कि पोस्ट डालने की वजह से सतीश कुमार को गिरफ्तार करना गलत है, क्योंकि सतीश कुमार गौ भगत हैं। जिन्होंने हजारों गायों को कटने से बचाया है। पहले भी सतीश कुमार के साथ धक्का हुआ था, लेकिन अदालत से बरी हुए थे। इस मामले को पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिलकर बात रखी जाएगी। वहीं, बजरंग दल हिदुस्तान के प्रधान हितेश भारद्वाज ने कहा कि जिस तरीके से एक पोस्ट को लेकर गौ रक्षा दल के प्रधान को निशाना बनाया गया है, उससे लगता है किसी न किसी तरीके से हिदू नेताओं पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान विश्व हिदू परिषद के प्रधान पंडित नरेश शर्मा, धर्माचार्य पंजाब प्रमुख अशोक चक्रवर्ती, बजरंग दल के प्रधान मनोज शर्मा, रवि मेहताब, गोपी नाथ, कृष्ण कुकरेजा, भरत चक्रवर्ती, टोनी गोयल, अमित किगर, गौरी कुमार, अरुण कुमार सहित हिदू नेता मौजूद रहे। बीते दिन सतीश कुमार की तरफ से एतराज योग पोस्ट डाली गई थी, जिससे धार्मिक भावनाओं को भड़काने व फूट डालने वाली प्रतीत होती है। इसलिए सतीश कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।