बेलगावी. असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने एक बार फ‍िर कांग्रेस और कम्युनिस्टों पर हमला बोला है. सीएम ह‍िमंत ब‍िस्‍वा ने मदरसों की बंद करने की अपनी मुह‍िम को एक बार फ‍िर हवा देते हुए ऐलान क‍िया है क‍ि वह अब तक 600 से ज्‍यादा मदरसे (Madrasas) बंद कर चुके हैं. मेरा संकल्‍प प्रदेश के सभी मदरसों पर ताला लगाने का है. लोगों को श‍िक्षा के ल‍िए मदरसे नहीं बल्‍क‍ि स्‍कूल, कॉलेज और यून‍िवर्सिटीज की दरकार है.
बांग्‍लादेश‍ियों (Bangladesh) पर हमला बोलते हुए कहा क‍ि ये लोग असम में आकर हमारी सभ्यता और संस्कृति को खतरा पैदा करते हैं. सीएम ह‍िमंत ब‍िस्‍वा सरमा ने कर्नाटक (Karnataka Assembly Election) के बेलगावी (Belagavi) में गुरुवार को भाजपा (BJP) की विजय संकल्प यात्रा (Vijay Sankalp Yatra) को संबोधित करते हुए यह सब कहा.
इस बीच देखा जाए तो असम सीएम ने 2020 में एक व‍िवादास्‍पद कानून को पेश क‍िया था. इस कानून के अंतर्गत सभी संचाल‍ित मदरसों को न‍ियम‍ित स्‍कूलों में तबदील करना था जो‍क‍ि सामान्‍य श‍िक्षा देने का काम कर रहे हैं. जनवरी 2023 तक राज्‍य में पंजीकृत व अपंजीकृत मदरसों की संख्‍या 3,000 है.
बताते चलें क‍ि इस साल संभवत: मई माह में कर्नाटक व‍िधानसभा (Karnataka Assembly Election) के चुनाव होने जा रहे हैं. इन चुनावों के मद्देनजर कर्नाटक में भाजपा (BJP) के द‍िग्गज नेताओं ने डेरा डालना शुरू कर द‍िया है. लगातार जनसभाएं की जा रही हैं और जनता को लुभाने का प्रयास क‍िया जा रहा है.
इंड‍िया टुडे में प्रकाश‍ित खबर के मुताब‍िक सीएम हिमंत ब‍िस्‍वा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा क‍ि वह आज की नई मुगल (Mughal) पार्टी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) दोबारा भारत को दुर्बल करने का काम कर रही है. पहले मुगलों ने देश को दुर्बल किया था. कांग्रेस आज की नई मुगल है. उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि जब राम मंदिर बनता है तो उनको आपत्ति होती है. उन्होंने कांग्रेस से सवाल भी पूछा क‍ि क्‍या आप मुगल के बच्चे हैं?
सीएम ने मदरसों पर दो टूक कहा क‍ि आज लोगों को मदरसों की नहीं स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी की जरूरत है. लेक‍िन कांग्रेस और कम्युनिस्ट द‍िखाना चाहते हैं क‍ि भारत का इतिहास बाबर, औरंगजेब और शाहजहां से है. उन्‍होंने कहा क‍ि भारत का इतिहास मुस्‍ल‍िम आक्रांताओं का से नहीं, बल्कि छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरु गोबिंद सिंह से जाना जाता है.
उन्‍होंने इस बात को भी जोर शोर से उठाया क‍ि औरंगजेब के शासन में दक्षिण भारत और पूर्वोत्‍तर कभी भी नहीं थे. लेकिन साम्यवादी इतिहासकार यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि पूरा भारत औरंगजेब के नियंत्रण में था. आज हमें एक नया इतिहास लिखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि औरंगजेब हमारी ‘सनातन’ संस्कृति को नष्ट नहीं कर पाया. भारत आज ‘सनातन’ है और हिंदू है और रहेगा. यह सच नहीं था कि औरंगजेब ने पूरे भारत पर कब्जा कर लिया था.
असम सीएम ने कहा कि आज इस बात को गर्व के साथ कहा जाता है कि मैं मुस्लिम, ईसाई हूं और मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन हमें एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो गर्व से कह सके कि मैं हिंदू हूं. भारत को आज ऐसे व्यक्ति की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा क‍ि कांग्रेस के विपरीत भाजपा मंदिर बनाने में विश्वास रखती है, उसे तोड़ने में नहीं.
Previous articleशिवसेना संकट: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार को फिर से कैसे बहाल कर सकते हैं? सुप्रीम कोर्ट ने जताई हैरानी
Next articleZwigato Twitter Review: कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’ को ऑडियंस का मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here