Zwigato Twitter Review: नंदिता दास के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ज्विगाटो’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. कॉमेडियन कपिल शर्मा ने फिल्म में लीड रोल प्ले किया है. ‘ज्विगाटो’ में कपिल मानस के रोल में फूड डिलीवरी बॉय बने हैं. वहीं शाहाना ने उनकी ऑन-स्क्रीन पत्नी की भूमिका निभाई है. फिल्म एक डिलीवरी एजेंट की लाइफ में आने वाली तमाम प्रॉबल्म्स पर बेस्ड है जो महामारी के बाद के दौर में रेटिंग और डिलीवरी नंबरों के साथ बने रहने के लिए संघर्ष करता है.
‘ज्विगाटो’ को टोरंटो और बुसान फिल्म फेस्टिवल्स में प्रीमियर होने के बाद से ही चर्चा मे है. वहीं लगता है कि ज़्विगाटो ने अपनी दमदार कहानी और परफॉर्मेंस से रिलीज के पहले ही दिन इंडियन ऑडियंस के दिल को छू लिया है. फिल्म ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है. तमाम यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अब कपिल शर्मा की फिल्म का रिव्यू शेयर किया है. चलिए जानते हैं दर्शको को ये फिल्म कैसी लगी है.
‘ज्विगाटो’ की दमदार कहानी और परफॉर्मेंस की हो रही तारीफ
बता दे की ज्विगाटो को देखने वाले कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपना रिव्यू शेयर किया है. कई यूजर्स को ये फिल्म को इमोशनल राइड लगी है, जबकि कुछ कपिल की दमदार और दिल को छू लेने वाली परफॉर्मेंस से हैरान हैं.
सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे ‘ज्विगाटो’ की तारीफ
बता दे एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा है, “#ज्विगाटो वह कहानी है जिसे एक परिवार ने सबसे अच्छे तरीके से बताया है. फिल्म ऐसे मोमेंट्स से भरी हुई है जो आपको गहराई से सरप्राइज करती है. नंदिता दास अपना सिनेमा लाती हैं. कपिल शर्मा एक रिविलेशन हैं और बेस्ट हैं. प्राउड मोमेंट.”
शहनाज गिल ने भी की ‘ज्विगाटो’ की तारीफ
एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल ने भी कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’ की जमकर तारीफ की है. शहनाज ने ट्विटर पर फिल्म को लेकर अपना रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, “आज मैंने इंडिया के फनी मैन की एक बिल्कुल नई साइड देखी है जो हमेशा मुस्कुराता रहता है और सभी को हंसाता है. क्या परफॉर्मेंस है, फिल्म का हर मिनट पसंद आया. बेहतरीन कहानी, शानदार निर्देशन और बेहतरीन कलाकार.#ज्विगाटो जरूर देखनी चाहिए!”
Previous articleमेरा संकल्‍प प्रदेश के सभी मदरसों पर ताला लगाने का है – असम के CM ह‍िमंत सरमा
Next articleसामाजिक कार्यो के लिए भेरू लाल मथुरा लाल जैन जी को दिया जायेगा ” गऊ भारत भारती ” द्वारा सर्वोत्तम समाजसेवा सम्मान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here