वनखंडी रोड़ व अन्य जगह पर जमीन पर रखे टांसफार्मर के चारों ओर जाली लगाने महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा
मुरैना:- गौसेवकों ने बिजली विभाग के महाप्रबंध को करंट लगने से शहर व जिले में हो रही गौवंश की हत्या को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा कि शहर व जिले भर में करंट से चीपककर प्रतिदिन गौवंश की मृत्यु हो रही है आज भी सुभाषनगर व रामनगर में एक गोवंश व गोमाता की खंभे से चिपककर मृत्यु हो गई कल भी बड़ोखर व वनखंडी रोड़ पर गौवंश की करंट से चिपककर मौत हुई और वनखंडी रोड़ पर जो टांसफार्मर रखे है उनमै जो जालियां लगी थी वो भी टूट चुकी है कुछ दिन पूर्व पोरसा, जौरा, वानमोर में भी विजली के खंभों से चिपककर गौवंश की मौत हो गई।

श्रीमान जी से निवेदन है कि उक्त स्थानो पर लगे ट्रांसफार्मर व खंभों को जाली और प्लास्टिक या रबर ट्यूब से सुरक्षित कर गौवंश व आम जन की जान बचाए।
ज्ञापन देने वालों में गौसेवक रुद्रप्रताप सिंह, शैलेन्द्र सिंह राजावत, रोहित दंडोतिया, अभिनव दंडोतिया, बिट्टू छारी, राहुल राठौर, अजय परमार, हर्षित राठौर, विवेक राठौर,रवि नेकाडी आदि
Previous articleमुंबई: गौ सेवक उमेश शाह को मिला ‘करमदीप सम्मान’
Next articleगली मोहल्ला क्रिकेट लीग नशामुक्ति और दिशाहीन युवाओं को जमीनी स्तर पर काम करने के लिए मार्गदर्शन देने पर केंद्रित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here