हिमाचल प्रदेश: शिवसेना हिंद हिमाचल के द्वारा एक अहम बैठक का आयोजन पडयालग में किया गया, जिसकी अध्यक्षता शिव सेना हिंद गौ रक्षादल के प्रधान पंकज कुमार के द्वारा की गयी, जिसमें निहारी से लेकर डंगार तक लोगों द्वारा छोड़े गए गौवंश जो आएदिन रात के समय वाहनों की आवाजाही के कारण दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं से बचाव के लिए गौवंश के गले व सींग पर चमकीली टेप लगाई गयी, ताकि वाहन चालकों को गौवंश दूर से ही दिखाई दें व दुर्घटनाओं से बचाव हो सके।
इस बैठक में मुख्य रूप से शिव सेना हिंद गौ रक्षा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण कुमार व शिव सेना हिंद के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश ठाकुर भी उपस्थित थे। राकेश ठाकुर ने समस्त जनता से आग्रह किया कि वे अपने गौवंश को सड़कों पर लावारिस न छोड़ें। साथ ही सरकार से भी अपील है कि, यदि सड़क पर छोड़े गए गौवंश के मालिक कि यदि पुष्टि हो जाती है, तो उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के अनुसार कड़ी से कड़ी कार्यवाही अम्ल में लायी जाए।
इस बैठक में व्यापार मंडल डंगार के प्रधान संदीप जसवाल व शिव सेना हिंद की स्थानीय इकाई से सदस्य संजीव जसवाल, विपन कुमार, मनीष जमवाल, अंश, समाजसेवी सुनील शर्मा, सुभाष, हेमराज, शिवसेना हिन्द मिडिया प्रभारी सत्यन शर्मा  भी उपस्थित रहे।
Previous articleघर से गौ मांस जब्त, बेचने वाले आरोपी गिरफ्तार
Next articleअदाणी मामले में जेपीसी के पूरी तरह खिलाफ नहीं : शरद पवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here