मुंबई। समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित ‘पॉपुलर सिविलियन एक्सीलेंस अवार्ड 2025’ भव्यता और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित अवार्ड समारोह के मुख्य अतिथि प्रख्यात उद्योगपति और समाजसेवी डॉ. अनिल काशी मुरारका थे, जबकि सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में बॉलीवुड अभिनेत्री मंदाकिनी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में इरन फरीदी प्रोड्यूसर , रामकुमार पाल, एसएम खान (भाजपा नेता व ‘सत्यवादी गो’ फाउंडर), रविंद्र के. द्विवेदी, राजेश मिश्रा, डॉ. अमरनाथ मिश्रा, एडवोकेट बीके दुबे, एडवोकेट प्रकाश टाटा, भवानी महाराज, फूल सिंह, पल्लवी गुप्ता, बीएन तिवारी, संजीव गुप्ता, के. रवि दादा, पूर्णिमा पखिराओ, संघमित्रा ताई गायकवाड सहित अनेक गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं। इस मौके पर अभिनेत्री पेंटाली सेन ने शानदार डांस परफॉर्मेंस दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। उनके योगदान को देखते हुए उन्हें भी सम्मानित किया गया। इस अवार्ड शो का आयोजन पत्रकार संतोष मिश्रा द्वारा किया गया, जिनका उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना, जरूरतमंदों की सेवा करना, सामाजिक कुरीतियों को दूर करना और समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा, “यह अवॉर्ड उन लोगों के लिए है जो निष्काम भाव से समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि अच्छे कार्य करने वालों को मंच प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया जाए।”कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, जिनमें समाजसेवा, कला, साहित्य, चिकित्सा, शिक्षा और उद्यमिता जैसे क्षेत्र शामिल रहे। यह अवॉर्ड शो एक प्रेरणादायक पहल के रूप में उभर कर सामने आया, जिसने समाज में सकारात्मक संदेश दिया।