Home Gau Samachar मंडी: जंजैहली के संगलवाडा में छह गोशालाएं राख

मंडी: जंजैहली के संगलवाडा में छह गोशालाएं राख

जंजैहली के साथ लगते संगलवाडा गांव में भीषण अग्निकांड में छह गोशालाएं जली गईं। इससे दो मवेशियों की मौत हो गई। हादसे में कई और मवेशी झुलस भी गए है।

235
0

मंडी: जंजैहली के संगलवाडा में छह गोशालाएं राख

थुनाग (मंडी)। जंजैहली के साथ लगते संगलवाडा गांव में भीषण अग्निकांड में छह गोशालाएं जली गईं। इससे दो मवेशियों की मौत हो गई। हादसे में कई और मवेशी झुलस भी गए है।
भयंकर अग्निकांड से गोशालाओं में रखा सारा सामान जल गया। घटना से करीब 12 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। यह गोशालाएं जयनंद पुत्र लच्छू राम, हेमराज और हेतराम पुत्र गोपाल सिंह, दौलत राम पुत्र शेर सिंह, हेम सिंह पुत्र शेर सिंह, राजकुमार पुत्र लीला देवी, राकेश रोशन पुत्र हरिचंद, कलीराम पुत्र लगनू की थी। बताया जा रहा है कि रविवार रात करीब एक बजे लोगों को आग लगने का पता चला। लोगों ने आनन-फानन में आग बुझाने का प्रयास किया। आग की लपटें इतनी फैल चुकी थीं कि उसने सभी गोशालाओं को अपने आगोश में ले लिया। अग्निशमन केंद्र थुनाग के कर्मचारी और ग्रामीणों ने मकान को आग से बचाने में कामयाबी हासिल की।
पटवारी महेंद्र कुमार ने बताया कि आग लगने से करीब 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसमें छह गोशालाएं जलकर राख हो गई हैं। अग्निकांड में दौलत राम और कलीराम की एक-एक गाय जलकर मर गई। प्रशासन की ओर से एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने बताया कि प्रभावितों परिवारों को 45 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई है।

Previous articleBhagat Singh Koshyari: महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल कोश्यारी आज पहुंचेंगे दून, भाजपा करेगी भव्‍य स्‍वागत , राजभवन में बधाई समारोह संपन्न
Next articleगोसेवा के साथ शुरू होती है नुहियांवाली के ग्रामीणों की सुबह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here