मुंबई: महाराष्‍ट्र में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) बीजेपी को नई टेंशन दे रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इंडिया टुडे और सी वोटर्स के ताजा सर्वे में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। महाराष्‍ट्र में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को स‍िर्फ 20 सीटें म‍िलने का अनुमान जताया गया है। वहीं शरद पवार की श‍िवसेना, उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के I.N.D.I.A. गठबंधन को 28 सीटें म‍िलने की संभावना जताई गई है। महाराष्‍ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं। ऐसे में ताजा सर्वे में बीजेपी को नुकसान होता दिख रहा है।
इंडिया टुडे-सी वोटर के सर्वे में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को 20 सीटें म‍िलने की संभावना जताई है। जबक‍ि प‍िछले लोकसभा चुनाव में अकेले बीजेपी का 23 सीटें म‍िली थीं। वहीं बीजेपी की सहयोगी श‍िवसेना को 18 सीटें म‍िली थी। लेक‍िन अगले लोकसभा चुनाव के ताजा सर्वे ने बीजेपी की च‍िंता बढ़ा दी है। एकनाथ श‍िंदे और अज‍ित पवार को अपने पाल में करने के बाद भी बीजेपी गठबंधन महज 20 पर स‍िमट सकती है।
2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो एनसीपी को 4 सीटें म‍िली थीं। इसके अलावा कांग्रेस 1, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन को एक सीट म‍िली थी। जबक‍ि एक सीट न‍िर्दलीय के खाते में गई थी। इंड‍िया टुडेज और सी वोटर्स के अनुसार महाराष्‍ट्र में इंड‍िया गठबंधन को 28 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। इससे साफ है क‍ि बीजेपी की ओर से व‍िपक्ष में की गई तोड़फोड़ से जनता में गलत मैसेज गया है।

 

Previous articleचंद्रयान-3 का मून लैंडर -‘शिवशक्ति’ के नाम से जाना जाएगा – 23 अगस्‍त को अब नैशनल स्‍पेस डे के रूप में मनाया जाएगा -पीएम मोदी,
Next articleपश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने किया बुद्धांजलि के मालिक कैलाश मासूम को सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here