बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंद्रयान-3 की सफलता पर अभिभूत हैं। ग्रीस से लौटते ही वह सीधे बेंगलुरु गए। वहां इसरो के वैज्ञानिकों से मिले। उनके सामने पहुंचकर कहा, ‘मैं जल्‍द से जल्‍द आपके दर्शन करना चाहता था। आप सबको सैल्‍यूट करना चाहता था…’ इतना बोलते-बोलते पीएम मोदी का गला रुंध गया। वह बोले, ‘सैल्‍यूट आपके परिश्रम को, सैल्‍यूट आपके धैर्य को, सैल्‍यूट आपकी लगन को, सैल्‍यूट आपकी जीवटता को, सैल्‍यूट आपके जज्‍बे को… आप देश को जिस ऊंचाई पर लेकर गए हैं, ये कोई साधारण सफलता नहीं है। ये अनंत अंतरिक्ष में भारत के वैज्ञानिक सामर्थ्‍य का शंखनाद है।’ बेंगलुरु में इसरो टेलीमेट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क मिशन कंट्रोल कॉम्प्लेक्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया, जिस स्थान पर चंद्रयान-3 का मून लैंडर उतरा है, उस स्थान को ‘शिवशक्ति’ के नाम से जाना जाएगा। पीएम ने घोषणा की कि 23 अगस्‍त को अब नैशनल स्‍पेस डे के रूप में मनाया जाएगा।
पीएम मोदी ने ऐलान किया, ‘चंद्रमा के जिस स्थान पर चंद्रयान-2 अपने पदचिन्ह छोड़े हैं, वह प्वाइंट अब ‘तिरंगा’ कहलाएगा। ये तिरंगा प्वाइंट भारत के हर प्रयास की प्रेरणा बनेगा, ये तिरंगा प्वाइंट हमें सीख देगा कि कोई भी विफलता आखिरी नहीं होती।’

पीएम मोदी ने ISRO वैज्ञान‍िकों से कहा, ‘आज मैं एक अलग ही खुशी महसूस कर रहा हूं, ऐसे मौके बहुत कम आते हैं…व्यक्ति के जीवन में कई बार ऐसी घटनाएं घटती हैं कि वो बेसब्री हावी हो जाती है और इस बार मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ है…मैं दक्षिण अफ्रीका में था लेकिन मेरा मन पूरी तरह से आपके साथ ही लगा हुआ था।’ मोदी ने कहा, ‘आप सभी के बीच आकर आज एक अलग ही खुशी महसूस कर रहा हूं। शायद ऐसी खुशी बहुत दुर्लभ अवसरों पर होती है, जब ऐसी घटनाएं घटती हैं कि बेसब्री हावी हो जाती हैं। इस बार मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ है।’

Previous articleमेरा मन वैज्ञानिकों के पास पहुंचने के लिए बहुत उत्सुक: पीएम मोदी
Next articleMaharashtra Lok Sabha Survey News – भाजपा को दे रही है टेंशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here