गऊ भारत भारती की 11 वीं वर्षगांठ और सर्वोत्तम सम्मान समारोह 6 अगस्त की शाम जुहू इस्कॉन में
गऊ भारत भारती की 11 वीं वर्षगांठ और सर्वोत्तम सम्मान समारोह 6 अगस्त की शाम जुहू इस्कॉन में
आचार्य पवन त्रिपाठी होंगे समारोहअध्यक्ष
श्रीनारायण तिवारी, डॉ महेंद्र कुमार गर्ग, राघवेंद्र नाथ द्विवेदी, डॉ रोशनी किरण, हेमा चंदानी, पंकज तिवारी, डॉ जितेंद्र पांडेय, राजेश त्रिपाठी, नितेश वशिष्ठ, सुरज्ञान गुप्ता, उमेश शाह, हेमलता त्रिपाठी और विमल भुता, हनुमंत पोपट गोसावी , श्री अभिषेक जाजू को मिलेगा सर्वोत्तम सम्मान
मुंबई – भारत का पहला गऊ वंश पर आधारित राष्ट्रीय समाचारपत्र गऊ भारत भारती की ११वीं वर्षगाँठ तथा ” सर्वोत्तम सम्मान समारोह ” का आयोजन ६ अगस्त २०२५ को जुहू इस्कॉन सभागार मुंबई में शाम ५ .30 बजे से आचार्य पवन त्रिपाठी ( कोषाध्यक्ष – श्री सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट तथा उपाध्यक्ष, भाजपा मुंबई , की अध्यक्षता और वरिष्ठ पत्रकार , साहित्यकार राजेश विक्रांत के संयोजन में होने जा रहा है।
भारत में गौवंश और गौ-आधारित अर्थव्यवस्था पर केंद्रित पहला राष्ट्रीय समाचारपत्र “गऊ माता राज्य माता स्वर्णिम भारत – संपन्न किसान – उन्नत महाराष्ट्र” अपने प्रकाशन के 11वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। यह समाचारपत्र गौवंश संरक्षण, गौ-आधारित कृषि, और इसके आर्थिक व सांस्कृतिक महत्व को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
यह समाचारपत्र न केवल गौवंश के आर्थिक योगदान पर प्रकाश डालता है, बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को भी रेखांकित करता है, जैसे कि गाय को “विश्व की माता” के रूप में मान्यता देना। यह देशव्यापी चर्चा का हिस्सा बनकर गौ-आधारित अर्थव्यवस्था और सतत विकास को प्रोत्साहित कर रहा है।
गऊ भारत भारती अपने प्रत्येक वार्षिक वर्षगाँठ के अवसर पर ” गऊ भारत भारती ” सर्वोत्तम सम्मान उन भारत की महान विभूतियों को प्रदान करता है जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो से देश और समाज को नई दिशा दिखलाई हो। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी, गौ सेवा , पत्रकारिता, साहित्य समाजसेवा, शिक्षा, कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को इस वर्ष भी सम्मानित किया जा रहा है।
पुरस्कार चयन समिति और अखबार के संरक्षक राम कुमार पाल के अनुसार इस वर्ष पत्रकारिता के क्षेत्र में श्रीनारायण तिवारी (संपादक दैनिक यशोभूमि), श्री राघवेंद्र नाथ द्विवेदी ( कार्यकारी संपादक, हमारा महानगर ), श्री राजेश त्रिपाठी ( टीवी पत्रकार एबीपी न्यूज़ ) को दिया जा रहा है। वही साहित्य के क्षेत्र में डॉ रोशनी किरण , सुश्री हेमा चंदानी, श्री पंकज तिवारी, डॉ जितेंद्र पांडेय, कवयित्री सुश्री हेमलता त्रिपाठी, लखनऊ ब्यूरो चीफ, गऊ भारत भारती को प्रदान किया जायेगा।
गऊ सेवा और गऊ आधारित स्टार्टअप के क्षेत्र में श्री नितेश वसिष्ठ ( पंचगव्य विशेषज्ञ ) , श्री सुनील रामविलास प्रजापति एवं श्री मनीष रामविलास प्रजापति ( गऊ आधारित स्टार्टअप), डॉ महेंद्र कुमार गर्ग ( गऊ वैज्ञानिक, कोटा राजस्थान), सुरज्ञान गुप्ता (स्पेक्ट्रा क्रायोजेनिक सिस्टम्स प्रा लि. गऊ आधारित स्टार्टअप), श्री उमेश शाह (गौशाला संचालक), प्रफुल्ल कटेलिया ( गौ सेवक ), सम्मान मूर्ति २०२५- समाजसेवा के क्षेत्र में श्री मुस्तफ़ा गोम , श्रीमती प्रीति धीरेन दोशी ( ट्रस्टी मरू घर ओल्ड ऐज होम), डॉ दिलीप कुमानदास अम्लानी ( ट्रस्टी मरूधर ओल्ड ऐज होम), संघमित्रा ताई गायकवाड (आरपीआई आठवले), तुषार एन कथारेचा, सचिव – श्री गुर्जर सुतार विश्वकर्मा बाग, विलेपार्ले, श्री अभिषेक जाजू स्वस्ति श्री त्रिवेणी फाउंडेशन, श्री बिमल भूता (सचिव भाजपा मुंबई) संस्थापक टीम पार्ले मुंबई ,श्री आर के मंधना ( ट्रस्टी सुशील आनंद मंधना चैरिटेबल ट्रस्ट ) सम्मान मूर्ति २०२५ – प्रशासनिक सेवा के लिए श्री हनुमंत पोपट गोसावी (सहायक उद्यान अधीक्षक, बीएमसी) को इस वर्ष यह सम्मान दिया जायेगा। ज्ञात हो कि इस भव्य आयोजन में आयोजन समिति में श्री राम कुमार पाल , श्री विशाल भगत , श्री प्रशांत काशिद , श्री संजय बलोदी प्रखर , श्री राजेश मेहता आदि नाम प्रमुख है।