Home Blog Page 50

बॉलीवुड में सक्रिय है बहुमुखी प्रतिभा की धनी एक्ट्रेस रेखा (रियो) वैष्णव 

0

बहुमुखी प्रतिभा की धनी रेखा (रियो) वैष्णव पिछले कई वर्षो से फिल्म इंडस्ट्री में बतौर अभिनेत्री कार्य कर रही हैं। फिल्म वहम और बहु हंटरवाली में इन्होंने अहम भूमिका निभाई है। रियो ने फिल्म हथकड़ी से अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। इन्होंने कई फिल्म, वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो में काम किया है। रियो मॉडल भी हैं और कई मॉडलिंग शो और रैम्प वॉक भी करती हैं। सजन घर आओ, सजन जी, फुरसत, रील वाली ले गई दिल, रसगुल्ला, जब आये दिन बारिशों के, देखा तैनूं रोज रोज जैसे कई म्यूजिक वीडियो में इन्होंने अभिनय किया है। इनकी आगामी फिल्म स्टार्स और अनपढ़ राइटर है।

रियो वैष्णव अपने अभिनय का जादू बिखेरने के साथ बतौर निर्माता, निर्देशक और गायिका के रूप में काम की है और आगे भी कर रही हैं। इनकी कंपनी ‘जी वी म्यूजिक फिल्म्स’ ऑडियो और वीडियो का निर्माण करती है। यह कंपनी नए गायकों और कलाकारों को मौका देती है। रियो वैष्णव ने कई शॉर्ट फिल्म का निर्देशन किया है। रेखा (रियो) वैष्णव ने यो यो रियो नाम से गाने गायी हैं, उनके द्वारा गाये गाने हैं मेरी माँ, कहे राधिका माँ, माँ शेरावाली, धोखेबाज सारी दुनिया जैसे कई गीत हैं।
रियो वैष्णव को अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का अभिनय पसंद है। वहीं रियो को सकारात्मक किरदार करना पसंद है लेकिन वह चाहती है कि वह ग्रे शेड वाली भूमिका भी करे। मिस एफ टीवी वर्ल्ड के द्वारा मिस टैलेंट का अवार्ड और मिस इंडिया जैसे कई अवार्ड से वह सम्मानित हो चुकी है। रियो कहती है कि अगर आपने कोई सपना देखा है तो समस्याओं से घबराकर उसी बीच में ही नहीं छोड़ देना चाहिए। धैर्य और लगन से अपना काम करते रहना चाहिए क्योंकि आज नहीं तो कल आपका समय जरूर आएगा। रियो वैष्णव को हमेशा नई चीजें सीखना और करना पसंद है।

– गायत्री साहू

सरकार गौ माता को बना रही है पशु, रक्षक हैं या भक्षक’, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद 

0

मुरैना: शीतकालीन चारधाम की यात्रा पर निकले जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज शनिवार को मुरैना पहुंचे. यहां उन्होंने अल्प प्रवास किया. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने गौमाता को लेकर भारत सरकार से कई सवाल पूछे. वहीं कहा कि देश मे वर्तमान राजनीति हिन्दू के नाम पर की जा रही है. राजनेता ही देश में सबसे बड़े धर्म गुरु बन गए हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं की प्रताणना की वजह भी वर्तमान राजनीति ही है.

‘देश में राजनेता बन गए धर्म गुरू’

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि “राजनेता ही देश मे सबसे बड़े धर्म गुरु बन गए हैं. वे राजनीति की बात छोड़ धर्म की बात करने लगे हैं. धर्माचार्यों के मुख से धर्म की बात हो तब तो ठीक है, लेकिन जब नेता धर्म की बात करने लगे तो धुर्वीकरण होना निश्चित है. यह न तो देश कल्याण के लिए उचित है और ना ही हिन्दुओं के लिए ठीक है. इसी वजह से देश का पतन हो रहा है. भारत को गुरुत्व कहलाने का स्वाभिमान होना चाहिए लेकिन वह चेला बनकर रह गया है.”

सरकार स्पष्ट करे कि वह गौ रक्षक है या भक्षक’

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि “सरकार स्पष्ट करे कि वह गौरक्षक है या भक्षक. अपने आप को हिंदू बताने वाली सरकार के कार्यकाल में गौ मांस का निर्यात बड़ा है. सरकार ने हमारी गौ माता को पशु की सूची में डाल दिया है. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो हमारी पहचान है, हम उसी को मार रहे हैं, उसी की हत्या कर रहे हैं, कैसे गौ माता बचेगी.अपने आप को हिंदू कहते हैं लेकिन जो पहचान है, उसी को मार रहे हैं. उसी की हत्या कर रहे हैं, उसी का मांस बेचकर व्यापार कर रहे हैं. मांस के निर्यात को सरकार बढ़ावा दे रही है. क्या यह भारत की सभ्यता, संस्कृति, परंपरा के अनुरूप है.”

मथुरा में एक साथ 40 गाय मृत मिलीं, दृश्य देख गौ संरक्षक दलों में फैला आक्रोश

0

मथुरा के धौरेरा के जंगल में एक साथ 40 गाय मृत मिलीं, तो गौ रक्षा संगठनों में आक्रोश फैल गया। मार्ग जाम कर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले में जांच का आश्वासन दिया है।

मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में गोवंश के अवशेष मिलने से लोगों में आक्रोश फैल गया। गोवंश के अवशेष देख आक्रोशित लोगों ने मथुरा-वृंदावन रोड जाम कर दिया। रोड जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जाम लगा रहे लोगों को समझाने का प्रयास करना शुरू कर दिया।

मथुरा वृंदावन रोड पर मिले अवशेष

शुक्रवार की सुबह मथुरा वृंदावन रोड स्थित पीएमवी कॉलेज के जंगलों की तरफ जब कुछ लोग गए तो वहां पर कुछ गोवंश मृत अवस्था में पड़े थे, तो कुछ के अवशेष पड़े थे। गोवंश के अवशेष देख लोगों में गुस्सा फैल गया। जिसके बाद गौ रक्षकों के अलावा तमाम हिंदूवादी संगठनों को इसकी सूचना दी गई।

मथुरा वृंदावन रोड किया जाम

गोवंश के शव और अवशेष मिलने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में गौ रक्षक और हिंदूवादी दलों से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित हुए लोगों ने मथुरा वृंदावन रोड जाम कर दिया। जिसके कारण दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई।

14 दिसंबर को हॉरर फिल्म ‘ब्लडी इश्क़’ का स्टार गोल्ड पर होगा वर्ल्ड प्रीमियर 

0
                        ‘बालिका वधू’ फेम अविका गोर और अभिनेता वर्धन पुरी अभिनीत हॉरर-थ्रिलर ‘ब्लडी इश्क’ का वर्ल्ड प्रीमियर स्टार गोल्ड पर 14 दिसंबर को रात 8 बजे होगा। विक्रम भट्ट की यह फिल्म में सेंसेशनल ट्विस्ट और अनपरिडिक्टेबल टर्न्स समाहित है। यह फिल्म एक पावर-पैक एंटरटेनिंग फिल्म है जो दर्शकों को उनकी टीवी स्क्रीन के सामने बैठाये रखेगा। ‘ब्लडी इश्क’ एक प्रेमी जोड़े नेहा और रोमेश की कहानी बयां करती है। नेहा के जीवन में कुछ भयानक रहस्यमय घटनाएं होती हैं जिसकी वजह से उसकी याददाश्त चली जाती है। उनका समुद्र तटीय सुंदर घर झूठ और धोखे का भूतिया घर बन जाता है, क्योंकि नेहा को पता चलता है कि रोमेश उससे रहस्य छिपा रहा है। आगे क्या होता है, जब पत्नी स्वतः यह उजागर करना शुरू कर देती है कि उसका पति क्या छिपा रहा है, जबकि वह एक डरावनी अशुभ शक्ति से घिरा हुआ है, यही सस्पेंस फिल्म का क्लाइमेक्स है जो युगल जोड़ी के रोमांचक कहानी का मूल आधार है। ‘ब्लडी इश्क’ के मेकिंग की विस्तृत चर्चा करते हुए निर्देशक विक्रम भट्ट कहते हैं ” ‘ब्लडी इश्क’ में मैने एक क्लासिक हॉरर फिल्म को एक जबरदस्त प्रेम कहानी के रूप में स्क्रीन पर उतारने का प्रयास किया है। ‘ब्लडी इश्क’ मेरे लिए बेहद निजी प्रोजेक्ट है।
जिसमें जहां एक ओर नेहा के रूप में अविका गोर का किरदार इंटेंस और वर्नेरेबल दोनों है वहीं दूसरी ओर रोमेश के रूप में वर्धन पूरी का प्रदर्शन शानदार और मनोरम है। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री शानदार है, और उन्होंने किरदारों को इस तरह से जीवंत कर दिया है जो रोमांचक और अविस्मरणीय है। अब जब 14 दिसंबर को रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर ब्लडी इश्क का प्रीमियर होगा तो यह काफी बड़े दर्शकों तक पहुंचेगा, मुझे यकीन है कि हर कोई इस फिल्म का आनंद  उठाएगा।”
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

Mahakumbh : महाकुंभ के लिए आज संगम पर गंगा पूजन करेंगे पीएम मोदी

0

New Delhi करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी अमृत काल के सिद्धि योग में वह मानवता की अमूर्त धरोहर के तौर पर विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम के रूप में महाकुंभ की सफलता के लिए कुंभ कलश का पूजन करेंगे। पूजन में उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जेटी पर मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी 55 सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संगम पर जब पहुंचेंगे, तब अमृत काल लग चुका होगा। अमृत काल के सिद्धि योग में वह मानवता की अमूर्त धरोहर के तौर पर विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम के रूप में महाकुंभ की सफलता के लिए कुंभ कलश का पूजन करेंगे। पूजन में उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जेटी पर मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी 55 सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री संगम पर दोपहर 12:15 बजे पहुंचेंगे। काली मछली निशान वाले तीर्थ पुरोहित पं. दीपू मिश्रा के आचार्यत्व में सात वैदिक आचार्य पूजा कराएंगे। अमृत कलश की पूजा के लिए तैयार की गई भव्य जेटी पर मंत्रोच्चार के साथ पहले गौरी-गणेश का पूजन होगा। प्रधानमंत्री महाकुंभ के वैश्विक आयोजन की सफलता की कामना करने के साथ ही विश्व शांति के लिए भी मां गंगा से प्रार्थना करेंगे। करीब 20 मिनट तक पूजा के बाद पीएम गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम पर मां गंगा की आरती भी उतारेंगे।

प्रयागराज में बिजली विभाग की लापरवाही से गौ माता ने बचाई कई जिंदगियां

0

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज के मेजा सिरसा नगर पंचायत क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही से एक बड़ा हादसा होने से बचा। घटना तब घटी जब बिजली के खंबे में लाइनमैन की लापरवाही के कारण बिजली का खतरनाक तार ढीला हो गया था। यह खंभा महुआ कोठी मोहल्ले के पास था, जहां बच्चे पढ़ने आते थे। अगर तार गिरकर किसी पर गिर जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

इस खतरनाक स्थिति से गौ माता ने अपने जीवन की आहुति देकर कई लोगों की जान बचाई। बीरबल नामक एक व्यक्ति जो गांधीनगर का निवासी है और गौ माता का मालिक है, अपनी गौ के बलिदान से सभी को सुरक्षित बचाने में कामयाब हुआ। गौ माता ने तार को छुआ और इस कारण करंट लगने से उसकी मृत्यु हो गई, लेकिन इसने आसपास के लोगों को बचा लिया, खासकर बच्चों को, जो पास में पढ़ाई कर रहे थे।

यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही को उजागर करता है, क्योंकि खंभे में तारों की स्थिति सही नहीं थी। इस मामले में बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। बीरबल और उनके परिवार को न तो कोई अधिकारी मिलने आया और न ही उनके नुकसान की भरपाई की गई।

स्थानीय लोग और समाजसेवी अब बिजली विभाग से यह अपील कर रहे हैं कि जल्द से जल्द खंबों का ठीक से निरीक्षण किया जाए और सभी खंबों को सुरक्षित किया जाए ताकि भविष्य में किसी अन्य जान का नुकसान न हो। इसके साथ ही बिजली विभाग की लापरवाही पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की जा रही है।

कई लोगों का मानना है कि यदि ऐसे हादसों की रोकथाम के लिए ग्राउंड बिजली व्यवस्था लागू की जाए तो भविष्य में किसी भी प्रकार का हादसा टला जा सकता है।

सिर्फ 250 रुपये में गाय देगी बछिया को जन्म, बाछा होने पर पूरा पैसा वापस

0

गया : गाय पालने वाले पशुपालकों के लिए एक अच्छी खबर है. अब गाय बछड़ा की जगह सिर्फ बछिया ही जन्म देगी. इसके लिए सेक्स शार्टेड सीमेन तैयार किया गया है. इस सीमेन के प्रयोग से बछड़ों की जगह पर गायों में केवल बछिया का जन्म होगा. इस सीमेन के प्रयोग से 90 फीसद बछिया जन्म लेने की बात कही जा रही है. आधुनिकता के इस दौर में बैल की उपयोगिता नहीं के बराबर है. डेयरी उत्पाद की मांग बढ़ने के कारण गाय की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. हर पशुपालक चाहते है कि उनकी गाय सिर्फ बछिया को जन्म दे. केंद्र सरकार ने इसके लिए विशेष सीमेन इजाद की है जिसका नाम सेक्स सॉर्टड सीमन है. यह ऐसा सीमेन है जिसके उपयोग से गाय 85 से 90 फीसदी बछिया को ही जन्म देगी.

गौरतलब हो कि पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान के लिए बाजार में औसतन 12 से 15 सौ रुपये में सीमेन मिलता था लेकिन यह सीमेन पशुपालकों को मात्र ढाई सौ रुपये(250 रुपये) में मिल रहा है. केंद्र सरकार ने इस सीमेन पर अनुदान की व्यवस्था कर दी है. प्रति पशु दो बार सीमेन के लिए किसानों को अनुदान मिलेगा. गर्भ नहीं ठहरने पर पूरी राशि पशुपालकों के बैंक खाते में वापस आएगी. इस सीमेन से 90 प्रतिशत तक बछिया ही पैदा होने का दावा विभाग कर रही है. हालांकि 10 प्रतिशत गाय से अगर नर पशु(बाछा) पैदा होता है तो फिर ऐसे पशुपालकों द्वारा दावा करने पर सीमेन की राशि बैंक खाते में वापस करने का प्रावधान किया गया है.

पशुपालन मगध क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. निर्मल कुमार सिंह ने लोकल 18 को बताया कि पशुधन के लिए सेक्स सॉर्टेड सीमन बहुत अच्छी पहल है. मगध प्रमंल के सभी जिलों में जरूरतमंद किसान मवेशी अस्पताल से संपर्क कर सेक्स सॉर्टेड सीमन का उपयोग करवा रहे हैं. इन्होने बताया कि सेक्स सॉर्टेड सीमन से 90 फीसदी बछिया ही जम्न लेती है. इससे मवेशी पालकों को बहुत लाभ है. दूध का उत्पादन बढ़ेगा.

इन्होंने बताया पिछले कई सालों से देखा जा रहा है कि बैल की उपयोगिता नहीं के बराबर है. बैल(बाछा) जन्म होने पर किसानों के सामने कई तरह की परेशानी आती है. अब जब सेक्स सॉर्टेड सीमन से बछिया जन्म लेगी तो बैल से होने वाली समस्या समाप्त हो जाएगी. अक्सर देखा जाता रहा था कि बाछा या बैल को ऐसे ही रोड पर छोड दिया जाता है जिस कारण सडक दुर्घटना भी अधिक हो रही थी और पशु तस्करी भी होती थी. इसी को ध्यान में रखते हुए तथा पशुपालकों की आमदनी दोगुनी करने के उद्देश्य से सरकार ने ऐसी सीमेन तैयार की है. मगध प्रमंडल के सभी जिलों के पशु अस्पताल में यह सीमेन उपलब्ध है.

 

साइड इफेक्‍ट्स की परवाह छोड़ने की इच्‍छा रखने वालों के लिये पार्टीस्‍मार्ट एक गेम-चेंजर है-आदित्‍य रॉय कपूर 

0
मुंबई (मुंबई): बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और पार्टीस्‍मार्ट के ब्रैंड एम्‍बेसेडर आदित्‍य रॉय कपूर ने मुंबई में एक शानदार कार्यक्रम के दौरान पार्टीस्‍मार्ट गमीज़ की पेशकश की। हैंगओवर प्रीवेंशन कैटेगरी में यह अपनी तरह का पहला लॉन्‍च था। आदित्‍य ने पार्टी करने का एक ज्‍यादा स्‍मार्ट तरीका दिया है। इसके साथ उपभोक्‍ता सुरक्षित, प्राकृतिक एवं सुविधाजनक तरीके से जश्‍न का मजा ले सकते हैं। वह जिम्‍मेदारी से जश्‍न मनाएंगे और उन्‍हें पार्टी के बाद होने वाली परेशानियों की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। चिकित्‍सकीय आधार पर प्रमाणित सुरक्षा के साथ, बिना दुष्‍प्रभाव के और अनोखे गमी फॉर्मेट में पार्टीस्‍मार्ट त्‍यौहारों के इस सीजन में जश्‍न मनाने का अंदाज़ बदलने जा रहा है।
पार्टी गुरु आदित्‍य रॉय कपूर को हाल ही में पार्टीस्‍मार्ट का चेहरा बनाया गया है, ने नये उत्‍पाद को लेकर अपना रोमांच दिखाते हुए कहा, ‘‘पार्टीस्‍मार्ट के इस शानदार इवेंट का हिस्‍सा बनकर मैं बहुत उत्‍साहित हूँ। यहाँ हम बेहतरीन पलों का मजा लेने के लिये आये हैं और तय कर रहे हैं कि हमारा तरीका स्‍मार्ट भी हो। सामाजिक आयोजनों में जबर्दस्‍त तरीके से वक्‍त बिताने और उसके बाद साइड इफेक्‍ट्स की परवाह छोड़ने की इच्‍छा रखने वालों के लिये पार्टीस्‍मार्ट एक गेम-चेंजर है।
हिमालया वेलनेस के बिजनेस डायरेक्‍टर राजेश कृष्‍णमूर्ति ने कहा, “एक कंपनी के तौर पर हम हमेशा से ऐसे उत्‍पादों की आपूर्ति के लिये प्रतिबद्ध रहे हैं, जो प्रकृति का संयोजन विज्ञान से करते हैं। इस तरह से हम सुनिश्चित करते हैं कि हमारे उपभोक्‍ता स्‍वस्‍थ रहें। पार्टीस्‍मार्ट हमारी इसी सोच को दिखाता है। यह सुरक्षित होने, लिवर की सेहत में सहयोग देने और लोगों को सशक्‍त करने के लिये चिकित्‍सकीय आधार पर प्रमाणित है, ताकि वे अपनी तंदुरुस्‍ती से समझौता किये बिना जिम्‍मेदार तरीके से जश्‍न का मजा ले

गौ-शालाओं को स्वावलम्बी बनाने का नवाचार

0

पन्ना: किसानों की आय बढ़ाने और गौ-शालाओं को स्वावलम्बी बनाने का नवाचार – दक्षिण पन्ना वन मंडल द्वारा गोबर हस्तशिल्प कार्यशाला का 3 दिवसीय प्रशिक्षण पवई में किया गया। प्रशिक्षण वन विभाग के ग्रीन इंडिया मिशन अंतर्गत स्थानीय जीविकोपार्जन विकास के लिये आयोजित किया गया। कार्यशाला में गौ-शालाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़, सशक्त और स्वावलम्बी बनाने की दिशा में एक विशेष पहल की गयी। पवई परिक्षेत्र के अंतर्गत विद्यासागर गौ-वंश समिति की गौ-शाला में कार्यशाला आयोजित की गयी। इसमें पवई और मोहन्द्रा क्षेत्र के लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यशाला में ग्रामीणों को गोबर से बनाये जाने वाले विभिन्न हस्तशिल्प उत्पादों के बारे में सिखाने के लिये वन विभाग ने स्वानंद गौ-विज्ञान के संस्थापक श्री जितेन्द्र भकने को आमंत्रित किया था। ग्रामीणों को उत्पादों की मार्केटिंग पर मार्गदर्शन देने के लिये गौ-इरा स्टार्ट-अप की फाउण्डर सुश्री कृति अग्रवाल भी उपस्थित थीं।

प्रतिभागियों ने कार्यशाला में गोबर से दीपक, श्रीगणेश, आदि योगी एवं भगवान बुद्ध की मूर्तियाँ, माता लक्ष्मी के चरण, मोबाइल होल्डर और साज-सज्जा की कई आकर्षक वस्तुएँ बनाना सिखाया गया। पवई उप वन मण्डल अधिकारी श्रीमती कल्पना तिवारी एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री नीतेश पटेल ने कार्यशाला का पर्यवेक्षण एवं प्रबंधन किया। कार्यशाला के सफल आयोजन में डिप्टी रेंजर  बी.के. खरे, वन-रक्षक  दिनेश राठौर,   जयप्रकाश नारायण दुबे और मनीष वर्मा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। गोबर हस्तशिल्प उत्पादन प्रशिक्षण की द्वितीय 3 दिवसीय कार्यशाला 13 से 15 दिसम्बर तक आयोजित की जायेगी।

सचिन गुर्जर बने सुमावली विधानसभा से गौ विधायक

0

मुरैना – बंधा गांव में जोधा बाबा मन्दिर पर आज गौसेवकों के द्वारा गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से जोधा बाबा मन्दिर के महंत मुखिया बाबा भारती व बाबा कृष्णा भारती उपस्थित रहे बैठक का आयोजन गौमाता राष्ट्रमाता प्रतिष्ठा आंदोलन के निमित्त किया गया जिसमें आगामी कार्यक्रम व आंदोलन की रूप रेखा बनाई गई बैठक में जिले व ग्राम पंचायतों में गौ ध्वज की स्थापना, चम्बल गौ अभ्यारण, गौमाता को राज्य में राज्यमाता का दर्जा दिलाने आदि कार्यक्रम पर चर्चा हुई
बैठक में परम्अराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी व गोपालमणि महाराज जी के निर्देशानुसार जोधा बाबा मन्दिर के महंत मुखिया बाबा व बाबा कृष्णा भारती के आशीर्वाद से गौ सांसद रुद्रप्रताप सिंह रणबंका के द्वारा सुमावली विधानसभा से सचिन गुर्जर को गौ विधायक नियुक्त कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गोष्ठी में गौ रक्षा दल के चम्बल संभाग अध्यक्ष सौरभ कुशवाह,जिला अध्यक्ष राहुल राठौर, नवीन पंडित, अरुण कंसाना, रवि अटल, मातादीन, राहुल सिंह, जशवंत सिंह, हरेंद्र सिंह गुर्जर, अमरेश गुर्जर, राजकिशोर राठौर, अशोक कुमार, पान सिंह, पटेल राठौर, आकाश रजक, अंकित राठौर आदि गौसेवक उपस्थित रहे।