गुरुग्राम। थाना सेक्टर-65 क्षेत्र में बीते शनिवार की रात गोवंशों को मेवात में गोकशी के लिए ले जा रहे चार गोतस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान उनका पीछा कर रहे गोरक्षकों और पुलिस पर गो-तस्करों ने चलती गाड़ी से पत्थर भी फेंके। काफी दूरी तक पीछा करने के बाद गो तस्करों की गाड़ी का पहिया टूटकर निकलने से वह पलट गई। इसमें चार तस्कर मौके पर पकड़े गए, जबकि तीन फरार होने मे कामयाब हो रहे। आरोपियों में नामी गोतस्कर खली और गुल्ला भी शामिल हैं। गोरक्षक चमन खटाना के अनुसार उनको सूचना मिली थी कि तस्कर कुछ गोवंश को वजीराबाद गांव के पास सर्विस लेन से चोरी करके मेवात में गोकशी के लिए ले जाएंगे। यह सूचना मिलते ही गो रक्षकों की टीम ने मोर्चा संभाल लिया। कुछ देर बाद आई गो तस्करों की गाड़ी को उन्होंने रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन तस्करों ने गाड़ी को भगा लिया। गाड़ी का पीछा कर रहे गोरक्षक दल पर तस्करों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। जब गो तस्करों की गाड़ी कादरपुर गांव के पास पहुंची तो अचानक उसका पहिया टूटकर निकल गया और गाड़ी पलट गई।
गाड़ी से तस्कर निकलकर भागने लगे तो गो रक्षकों ने उनको पकड़ लिया। इस दौरान तीन तस्कर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने गो तस्करों की गाड़ी को कब्जे में ले लिया। आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-65 में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। जांच अधिकारी विनोद ने बताया कि चार तस्करों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है।