गुरुग्राम, 11 मई  गौरक्षकों व गौ तस्करों के बीच शनिवार की देर रात जमकर बवाल हुए। गौ तस्करी के लिए मेवात जा रहे गौरक्षकों ने उनको पकड़ने के लिए पीछा किया। इस बीच गौ तस्करों ने उन पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। हिम्मत जुटाते हुए गौरक्षक आगे ही बढ़ते रहे। आखिरकार वे गौ तस्करों को पकड़ने में कामयाब हो गए। हालांकि तीन तस्कर तो फरार हो गए, लेकिन चार तस्करों को काबू कर लिया गया।

गौ रक्षक चमन खटाना ने रविवार को जानकारी दी कि गौरक्षकों को सूचना मिली थी कि तस्कर वजीराबाद गांव के निकट खेल स्टेडियम के पास सर्विस लेन से कुछ गायों को चोरी कर रहे हैं। वे इन गायों को गोकशी के लिए मेवात लेकर जाएंगे। इस सूचना पर गौरक्षकों की टीम सक्रिय हो गई। जब गौ तस्कर गाड़ी लेकर वहां से रवाना हो गए तो गौ तस्करों ने उनका पीछा किया। उनकी गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो गौ तस्करों ने गाड़ी को तेज भगा लिया। साथ ही पीछा कर रहे गौरक्षा दल पर पत्थरों से हमला कर दिया। जब उनकी गाड़ी कादरपुर के पास पहुंची तो गाड़ी का टायर निकल गया और गौ तस्करों की गाड़ी पलट गई। जैसे ही गौ तस्कर गाड़ी से निकलकर भागने लगे तो गौरक्षकों ने उन्हें पकड़ लिया। चार तस्कर तो काबू में आ गए, लेकिन तीन तस्कर मौके से फरार हो गए। इस घटना की सूचना भोंडसी थाना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी अजय वीर सिंह ने बताया कि चार गौ तस्करों को काबू कर लिया गया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।

Previous articleचार गौ तस्कर गिरफ्तार, तीन फरार
Next articleबुद्ध जयंती पर सद्भावना संत सम्मेलन का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here