Home Blog Page 229

दुर्गा बनी अक्षरा सिंह गौरव झा संग आ रही हैं तांडव करने

0
अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्मों में एक से बढ़कर एक चुनौतीपूर्ण चरित्र निभाते आई हैं , और वो जितनी संज़ीदगी से कोई चरित्र निभाती हैं वो अपनेआप में एक मिसाल बन जाती है । ऐसे में एक नई फिल्म में अक्षरा सिंह दुर्गा बनकर आ रही हैं और यह उनके फिल्मी कैरियर में एक मील का पत्थर साबित होने वाला है । फ़िल्म दुर्गा का भव्य मुहूर्त गाने की रिकॉर्डिंग के साथ आज मुम्बई में सम्पन्न हुआ । फ़िल्म के लेखक व निर्देशक भोजपुरी जगत के जाने माने निर्देशक रवि सिन्हा हैं । इस फ़िल्म के निर्माता श्रेयांश मिश्रा हैं । रवि सिन्हा ने भोजपुरी फ़िल्म जगत में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दिया है और यह उनकी सिल्वर जुबली फ़िल्म होने वाली है । उनके पास फ़िल्म लेखन और निर्देशन का एक वृहद लम्बा अनुभव है , और भोजपुरी फ़िल्म जगत के हर कलाकार उनके निर्देशन में काम करना पसन्द करते हैं । फ़िल्म दुर्गा में संगीत दिया है भरत चौहान ने, जबकि प्रोडक्शन डिजाइन किया है सन्तोष प्रजापति ने । इस फ़िल्म के पोस्टर व डिजाइन प्रशांत ने किया है ।
एकेबी प्रोडक्शन और जेआर फिल्म्स के जॉइंट वेंचर में बन रही फिल्म दुर्गा एक सामाजिक ताने बाने के ऊपर बनी हुई पारिवारिक फ़िल्म है, जिसमें एक नारी के संघर्ष की गाथा बताई गई है । जैसे कि टाइटल से लग भी रहा है कि कहीं यह देवी दुर्गा का एक रूप लेकर माइथोलॉजिकल फ़िल्म तो नहीं है, इस विषय पर बात करते हुए फ़िल्म के निर्देशक रवि सिन्हा कहते हैं कि यह धार्मिक फ़िल्म नहीं है लेकिन नारी का संघर्ष ऐसा है और हर कठिन परिस्थिति से निकलकर आने का जो जज्बा इन दुर्गा ने दिखाया है उस जज्बे को देखते हुए इस फ़िल्म का नाम दुर्गा रखा गया है । फ़िल्म में अक्षरा सिंह के साथ गौरव झा, नीरज यादव , राधा सिंह ,शाहिद शम्स की प्रमुख भूमिका है । फ़िल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं । आज ही फ़िल्म का भव्य मुहूर्त मुम्बई के गोरेगांव पश्चिम स्थित कृष्ना ऑडियो स्टूडियो में प्रियंका सिंह व मोहन राठौर की आवाज़ में गाने की रिकॉर्डिंग के साथ किया गया ।

उत्तराखंड में वन्यजीवों से होने वाली शारीरिक क्षति पर पीड़ितों को मिलेगी 15 दिन के भीतर राहत राशि-पुष्कर सिंह धामी

0
-संजय बलोदी प्रखर
(मीडिया समन्वयक उत्तराखंड प्रदेश )
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने त्वरित फैसलों व कठोर निर्णय के लिए सदैव चर्चित रहते हैं उनकी दूरदर्शिता और राज्य की धरातल की समस्याओं के प्रति उनकी जानकारी या मजबूत पकड़ इनकी कार्य करने की पद्धति को विशिष्ट पहचान देती है।
उत्तराखंड पर्वतीय प्रदेश होने के कारण अपने वन संपदा व प्राकृतिक संसाधनों की बहुलता व उनके उपभोग के लिए जाना जाता है! यहां के मूल निवासी सैकड़ों वर्षो से वन व प्रकृति पर ही पूर्णतय: निर्भर रहते हैं। पर्वतीय प्रदेश होने के कारण यहां राज्य के विकास में वन महत्वपूर्ण अंग है..! वन संपदा का राज्य की विकास योजनाओं के निर्माण व उसके स्वरूप को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण स्थान है।
किंतु विकास के इस विस्तारीकरण की व्यवस्था में स्थानीय जनमानस व वन्यजीवों के मध्य संघर्ष बना रहता है। बढ़ती आबादी घटते वनों के कारण दोनों पक्षों (मानव व वन्यजीवों) के आपसी संघर्ष में हानि होती है, जिस कारण यह समय-समय पर सामाजिक, राजनीतिक व मानवीय जीवन का मुद्दा बन जाता है।हालांकि राज्य सरकारें अपने स्तर पर मानव व वन्य जीवन संघर्ष के तहत होने वाली क्षतियों को कम करने व मानवीय सहायता के प्रयास करती रही है., किंतु वर्तमान परप्रेक्ष्य में वह नाकाफी हो रही थी।
इन सभी बिंदुओं व चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानव व वन्य जीवन संघर्ष के तहत मिलने वाली राहतों ,सहयोग ,सुविधाओं व लाभों में संशोधन कर त्वरित कार्रवाई की है ! इन संबंधित विषयों को लेकर उत्तराखंड राज्य वन जीव बोर्ड की 19वीं बैठक 4 अगस्त 2023 को देहरादून सचिवालय में की गई..! जिसमें वर्तमान व भविष्य की चिंताओं व चुनौतियो को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
जिसमें प्रथम- वन्यजीव व मानव के मध्य संघर्ष पर हुए जान-माल की हानि पर पीड़ित को 15 दिन के अंदर राहत राशि उपलब्ध कराना..!
द्वितीय- स्थानीय कृषकों के लिए सिरदर्द बन चुकी सूअरों व बंदरों की अनियंत्रित संख्या से खेतों की सुरक्षा हेतु ठोस कार्ययोजना की संकल्पना तैयार करना..!
तृतीय- वन्यजीवों से फसलों को सुरक्षित रखने हेतु बायोफेसिंग का नियोजन करना ….जबकि
वहीं किसानों की जान माल की हानि को कम से कम किया जाए इन बातों को विशेष महत्व देते हुए मुख्यमंत्री धामी ने मानव -वन्य जीव संघर्ष को दृष्टिगत रखते हुए अति संवेदनशील क्षेत्रों को रेखांकित कर उन स्थानों पर अलर्ट सिस्टम स्थापित करना का निर्णय लिया .! मानव सुरक्षा की दृष्टि से जंगल की सीमा से सटे गावं में सोलर लाइट व अन्य वैकल्पिक व्यवस्था करने का भी मुख्यमंत्री ने आदेश दिया.!.” सुरक्षा की दृष्टि से जन सामान्य को वन्यजीवों के संरक्षण व उनके रेस्क्यू तथा स्वयं को सुरक्षित रखने हेतु जागरूकता व उचित वन्यकर्मियों की तैनाती का भी निर्देश दिया गया।.!
पहाड़ों में मधुमक्खियों तथा ततयों के हमले से होने वाली मृत्यु पर भी मुआवजा दिया जाएगा ऐसा प्रावधान उत्तराखंड की धामी सरकार द्वारा बनाया जाएगा यह आश्वासन मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया ..!
अपनी बैठक में मुख्यमंत्री ने न केवल मानवीय हितों को ही केंद्रित किया बल्कि भविष्य में वन्य जीव संरक्षण व राज्य के पर्यटन व विकास की रूपरेखा को भी दृष्टिगत रखते हुए कई निर्णय लिए .!बाघों की सुरक्षा को लेकर टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स का शीघ्र गठन व संरक्षण हेतु संशोधन को भी उन्होंने प्राथमिकता दी। हालांकि इस बैठक में वन्यजीव बोर्ड द्वारा बाघ प्रजाति के गुलदारों की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि दर्शाते हुए 3115 बताई गई जो सन्2008 में हुई गणना की संख्या 2335 से अधिक थी।
उत्तराखंड में इको टूरिज्म व वन्यजीव टूरिज्म की अपार संभावनाओं पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने इनके व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर भी बल दिया, यही नहीं वनसांख्यकी , पर्यावरण व पारिस्थितिक तंत्र को व्यवस्थित व नियंत्रित रखने हेतु अनेक प्रकल्पों जैसे- पक्षी महोत्सव ,होली वेंडेड पीकॉक, पक्षी फिन्स वया के संरक्षण हेतु भी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने वर्तमान व भविष्य की चिंताओं को संज्ञान में लेते हुए विस्तृत कार्य योजनाओं के संबंध में उन्हें धरातल पर क्रियान्वित करने का आदेश दिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा टोल फ्री वन्यजीव हेल्पलाइन नंबर 1800 8909715 का भी लोकार्पण कर स्वयं मॉकड्रिल कर इस सुविधा की जांच की।

त्रियोम फिल्म्स निर्मित अन्नू कपूर, राजपाल यादव अभिनीत ‘नॉन स्टॉप धमाल’ का ट्रेलर लॉन्च

0

मुम्बई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर और राजपाल यादव अभिनीत त्रियोम फिल्म के बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘नॉन स्टॉप धमाल’ का ट्रेलर मुंबई के जुहू स्थित जे. डब्लू. मैरियट होटल में लॉन्च किया गया. इस भव्य ट्रेलर लॉन्च समारोह के दौरान फ़िल्म की पूरी स्टार कास्ट और क्रू भी मौजूद थी. कार्यक्रम के दौरान फिल्म के कलाकार अन्नू कपूर, राजपाल यादव, प्रियांशु चटर्जी, पायल मुखर्जी, वरोनिका वानजी और जॉर्जिया एंड्रियानी की विशेष उपस्थिति रही.
नॉनस्टॉप धमाल के ट्रेलर में दर्शकों को सतिंदर (अन्नू कपूर) की मस्ती भरी ज़िंदगी में झांकने का सुनहरा मौका प्राप्त हुआ. दिग्गज कलाकार अन्नू कपूर ने सतिंदर के हंसोड़ किरदार को बखूबी पर्दे पर उतारा है. उनकी कमाल की कॉमिक टाइमिंग और उम्दा अदाकारी ने मौजूद लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया. साथ ही राजपाल यादव पर फिल्माया गया रोमांटिक गाना भी सबको भा गया.
इस कार्यक्रम के दौरान अन्नू कपूर ने कहा कि फिल्म में सतिंदर का किरदार निभाना मेरे लिए नॉट स्टॉप धमाल की तरह था. फ़िल्म मेकिंग के प्रति सतिंदर के जुनून से मैंने निजी तौर पर काफ़ी जुड़ाव महसूस किया. मेरा मानना है कि फिल्म मेकिंग के प्रति उनका नज़रिया कला और रचनात्मकता के जज़्बे को सलाम करता है. इस फ़िल्म में काम करना मेरे लिए एक बेहद मज़ेदार अनुभव था. मैं उम्मीद करता हूं फ़िल्म की शूटिंग के दौरान हमें जितना मज़ा आया, फ़िल्म देखते वक्त दर्शकों को भी उतना ही मज़ा आएगा.
फिल्म के निर्माता सुरेश गोंडालिया ने उत्साह जताते हुए कहा कि वे नॉन स्टॉप धमाल को दर्शकों के सामने पेश करने को लेकर काफ़ी रोमांचित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “यह एक ऐसी कॉमेडी फ़िल्म है जो जो दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान लाने और उन्हें हंसाने के लिए बनाई गई है. हमें पूरी उम्मीद है कि फ़िल्म का अनूठा कॉन्सेप्ट और कलाकारों का उम्दा अभिनय दर्शकों के दिलों को छू जाएगा.
इस ख़ास मौके पर फ़िल्म के निर्देशक इरशाद ख़ान ने फ़िल्म के प्रति पूरा समर्पण दिखाने के लिए पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, “नॉनस्टॉप धमाल बनाने का अनुभव बेमिसाल था जिसे शब्दों में बयां करना काफी मुश्किल है. यह फ़िल्म हंसी-खुशी और रचनात्मकता का अनूठा जश्न है. हम लाफ़्टर के इस अनोखे डोज़ को दर्शकों तक ले जाने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
त्रिओम फिल्म्स बैनर तले निर्मित सुरेश गोंडलिया की फ़िल्म नॉनस्टॉप धमाल की ना सिर्फ़ कहानी कमाल की है, बल्कि फ़िल्म के सभी कलाकारों ने भी जमकर अपने अभिनय का जलवा दिखाया है. ये फ़िल्म मनोरंजन से भरपूर है और यकीनन इसे देखकर दर्शक हंस-हंसकर लोट-पोट हुए बग़ैर नहीं रह पाएंगे. यह फ़िल्म 18 अगस्त, 2023 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

रोमांटिक एक्शन ‘जियरा हमार’ भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ लॉन्च

0

मुम्बई। श्री फिल्म्स विजन निर्मित और सज्जन बी राज द्वारा लिखित निर्देशित भोजपुरी फिल्म ‘जियरा हमार’ का ट्रेलर हाल ही में व्यंजन हॉल अंधेरी पश्चिम में लॉन्च हुआ।
इस फिल्म रोमांस के साथ जबरदस्त एक्शन का संगम है जिसे देखकर दर्शक रोमांचित हो उठेंगे।
इस फिल्म में आशीष पाठक हीरो और निखिल जायसवाल विलेन के किरदार में हैं दोनों रंगमंच अभिनेता हैं और थियेटर में साथ काम किया है। इनके अलावा फिल्म के अन्य कलाकार सिकंदर, जहान्वी सोनी, राज जांगिड़, कुणाल रंजन, योगेश शर्मा, नीता गुप्ता, कलीम अख्तर, पंकज शर्मा व अन्य हैं।
भवर लाल लखेरा (पीह) प्रस्तुत इस फिल्म जियरा हमार के संगीतकार सुशांत अस्थाना, आशीष वर्मा, एस कुमार, सत्येंद्र हैं और गीतकार गणेश कुमार काजल, एस कुमार, आर एस प्रीतम, साई प्रकाश हैं। फिल्म के डीओपी बलजीत गोस्वामी, एक्शन डायरेक्टर राहुल वर्मा, एडिटर धरम सोनी और डांस डायरेक्टर राहुल वर्मा हैं। फिल्म वितरण अधिकार मित्तल एडवरटाइजिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन के पास है जिसे फिल्म वितरक राजेश मित्तल भारत के समस्त सिनेमाघरों में प्रदर्शित करेंगे।
फिल्म के मुख्य अभिनेता आशीष पाठक ने पहले हिंदी वेब सीरीज में काम किया है। उसमें काम देखकर यह फिल्म मिली। अब मेरी छह सात भोजपुरी फिल्में आने वाली हैं।
ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर फिल्म वितरक राजेश मित्तल ने कहा कि लेखक डायलॉग निर्देशक सज्जन बी राज मेरे पास आये। मैंने देखा कि इसमें कोई बड़ा स्टार तो नहीं है लेकिन कंटेंट बढ़िया तो है ही साथ में कलाकारों ने उत्साहपूर्ण अभिनय किया है। और फिर उन्हें सिनेमाघरों में लाएंगे तभी वे भी एक दिन स्टार बन पाएंगे।

– संतोष साहू

शादी बाय चांस का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर भोजपुरी सिनेमा टीवी चैनल पर आज

0

मुम्बई। भारत मे 2011 की जनगणना के मुताबिक 1000 लड़कों को केवल 940 लड़कियां ही उपलब्ध हैं ऐसे में यदि आपको पता चले कि एक ही इंसान से एक से अधिक लड़कियों से शादी बाय चांस कर लिया है तो यह ख़बर आपको कैसी लगेगी ? जी हाँ ऐसा हुआ है जहां भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वे शादी का सेहरा माथे पर सजाए हुए दिख रहे हैं। और उधर उनके अगल बगल कुछ अभिनेत्रियों की तस्वीर भी शादी के जोड़े में वायरल हो रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं कल्लू ने एक से अधिक लड़कियों सङ्ग गुपचुप तरीके से शादी बाय चांस तो नहीं कर लिया है ? अब ऐसे में सच्चाई जानने के लिए कल्लू से सम्पर्क किया तो उनसे राफ्ता करने के बाद ही माजरा साफ हुआ। जिसमें उन्होंने बताया कि असल ज़िन्दगी में नहीं बल्कि यह उनके फ़िल्म शादी बाय चांस की तस्वीर है जिसमें वे शादी के जोड़े में दिखाई दे रहे हैं। 5 अगस्त को शाम 7 बजे फ़िल्म शादी बाय चांस का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर भोजपुरी सिनेमा टीवी चैनल पर रिलीज़ किया जा रहा है। वहीं यदि आप यह गोल्डन चांस मिस करते हैं तो इसका रिटेलिकास्ट आगामी 6 अगस्त को सुबह 10 बजे देखना ना भूलें।

रामा प्रसाद प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म शादी बाय चांस एक बेहद मनोरंजक और अलग पैटर्न की भोजपुरी फ़िल्म है। इस फ़िल्म में हाल में दिवंगत हुई अभिनेत्री मॉडल आकांक्षा दुबे का अभिनय भी आपको देखने को मिलेगा। फ़िल्म की कहानी पटकथा व सम्वाद मनोज पांडेय ने लिखा है वहीं निर्देशन जाने माने निर्देशक संजय श्रीवास्तव ने किया है। इस फ़िल्म की शूटिंग उत्तरप्रदेश के विभिन्न शहरों में की गई है। फ़िल्म के गीत मुन्ना दुबे, शेखर मधुर व आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं जिन्हें संगीत से सजाया है मुन्ना दुबे और साजन मिश्रा ने। फ़िल्म में अरविंद अकेला कल्लू के साथ प्रियंका रेवारी, अवधेश मिश्रा, स्वर्गीय आकांक्षा दुबे, अनूप अरोड़ा, प्रकाश जैस, अनीता रावत, महेश आचार्य, सोनिया मिश्रा, सुष्मिता मिश्रा और अतिथि भूमिका में यामिनी सिंह के साथ अन्य कलाकारों ने अभिनय किया है।

UP NEWS – सुलतानपुर में गौ तस्‍करों से पुल‍िस की मुठभेड़

0

सुलतानपुर – सेमरी बाजार में शुक्रवार को गोकशी की घटना सामने आते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। देखते ही देखते ग्रामीणों और हिन्दू संगठन के लोंगों की भीड़ ने आक्रोशित होकर हंगामा किया। जानाक्रोश देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

इस मामले के मुख्य अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास किया जो पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से घायल हो गया। शुक्रवार की सुबह शौच और खेत की तरफ निकले ग्रामीणों ने सेमरी विरसिंहपुर मार्ग पर झाड़ियों में गाय के कटे सिर और अवशेष देखे। इसी दौरान सड़क किनारे स्थित समसीर उर्फ मोनू के घर जांच पड़ताल के लिये पुलिस ने दरवाजा खुलवाना चाहा तो अंदर से बंद कर लिया गया।

गौरक्षा सेवा दल व विश्व हिंदू परिषद के विभाग गौरक्षा प्रमुख लल्लू तिवारी ने पुलिस को ग्यारह लोगों समसीर उर्फ मोनू पुत्र ,कलाम पुत्र हयात,पप्पू ,पिंटू,जुगुनू, पुलकु पुत्रगण कलाम निवासी सेमरी बाजार व यूनुस ,शकील,चिन्नी निवासी डंडियवा जयसिंहपुर व तौसीर ,तसलीम के खिलाफ नामजद तहरीर दी।

इस पर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार की भोर जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह कोतवाल प्रेम चन्द्र सिंह सिपाहियों के साथ समसीर उर्फ मोनू को अपने साथ लेकर गोहत्या करने वाले औजारों की बरामदगी के लिए जब उसे उसके घर ले गये तो उसने घर के पिछले हिस्से में छुपा कर रखे गए कट्टे से पुलिस पर फायर किया।

इसके बाद भागने की कोशिश की। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायर करते हुए समसीर को पकड़ लिया। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसके घर से जानवर काटने वाले औजार चापड़, चाकू, लकड़ी का ठेहा व अन्य सामान बरामद किया गया है ।

गौ सेवक प्रेमी जोड़ा – वृन्दावन घूमने आयी रूस की लड़की को हुआ इंडियन लड़के से हुआ प्यार

0

इसे कहते हैं… रब ने बना दी जोड़ी; रशिया की यूना को वृंदावन में मिला जीवनसाथी :

धर्म नगरी वृंदावन करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक है, यहां सिर्फ़ देश से ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व से लाखों श्रद्धालु आते हैं. यहां आकर भगवान की सेवा करते हैं. ऐसी ही एक भक्त रशिया से वृंदावन आई तो दर्शन करने थी, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि वह यहीं की होकर रह गई.
रशियन युवती को यहां एक लड़के से प्यार हो गया. दोनों एक-दूसरे को इस कदर पसंद आए कि बात शादी तक पहुंच गई. सात समंदर पार से कृष्ण की भक्ति यूना को वृंदावन खींच लाई.  यहां उसकी मुलाकात 20 साल से रह रहे राजकरण से हुई, जो वृंदावन में रह कर अपने गुरु की आज्ञा से गायों की सेवा कर रहा है.
यूना भी उनके साथ गौ सेवा में शामिल हो गई और राजकरण के साथ मिल कर गौ सेवा करने लगी. धीरे-धीरे साथ में सेवा करते-करते इन दोनों में प्यार हुआ और दोनों ने अप्रैल 2023 में हिंदू रीति रिवाज के साथ दिल्ली में शादी कर ली. अब दोनों दिन में गौ सेवा करते हैं और शाम को वृंदावन के इस्कॉन मंदिर के पास ही लोगों को धार्मिक पुस्तकें और चंदन लगाकर अपना पेट पालते हैं. दोनों की जोड़ी देख कर स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालु भी अचंभे में पड़ जाते हैं.
राजकरण ने किसी भी तरह की कोई शिक्षा प्राप्त नहीं की है और यूना ठहरी रशिया से जिसे हिंदी तक नहीं आती है. लेकिन, फिर भी प्यार की भाषा ऐसी कि दोनों एक दूसरे की हर बात समझ जाते हैं. वैसे तो दोनों की उम्र में भी ज़्यादा फ़र्क़ नहीं है. यूना की उम्र 36 साल है, तो वहीं राजकरण 35 साल के हैं. यूना ने शादी के बाद से पूरी तरह से ही भारतीय संस्कृति को अपना लिया है. गले में मंगलसूत्र भी पहनती है और मांग में सिंदूर भी लगाती है, यही नहीं पैरों में पायल भी पहनती है.

गौ-तस्करों के खिलाफ सुल्तानपुर पुलिस बड़ा एक्शन, तीन क्विंटल गोमांस समेत 4 गौ-तस्कर गिरफ्तार

0
उत्तरप्रदेश: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब गोकशी की बात कहकर लोग प्रदर्शन करने लगे. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने ना सिर्फ गोवंश बरामद किया, बल्कि गोकशी में लिप्त चार लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई. हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की. पूछताछ के बाद पुलिस ने इनके दो और साथियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. वहीं पुलिस को मौके से गोवंश के अवशेष भी बरामद किए हैं. फिलहाल सुल्तानपुर जिले की जयसिंहपुर थाने की पुलिस ने गोमांस को बरामद करते हुए 4 लोगों गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

पुलिस गिरफ्त में चार गौ-तस्कर दरअसल ये मामला है जयसिंहपुर कोतवाली के सेमरी बाजार के करीब गांव का है. जहां गौकसी की सूचना बाद आनन फानन पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पर पुलिस को करीब 3 क्विंटल से अधिक गोमांस मिला और कुछ अवशेष भी मिले. वहीं पुलिस ने मौके से दो गोमांस तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से पूछताछ के बाद उनके और दो साथियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस की माने तो अभी तक 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. गिरफ्तार अभियुक्तों न्याय संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

वहीं मौके पर पहुंचे सुल्तानपुर जिले के बजरंग दल जिला सहसंयोजक प्रांजल सिंह व बजरंग दल के अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि गौमाता की निर्मम हत्या करने वालों को कठोर सजा दी जाए. अगर पुलिस मामले में लीपापोती करती है तो बजरंग दल प्रदर्शन करने को मजबूर होगा. आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई जारी वहीं सुल्तानपुर के अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी चौकी क्षेत्र में गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद मौके पर जयसिंहपुर कोतवाली और सेमरी चौकी की पुलिस फोर्स पहुंची थी. पुलिस में मामले की जांच की उसके बाद मिली तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है. अब तक पुलिस टीम द्वारा 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

म्यूजिक वीडियो ‘चांदनी’ जारी

0
भूषण कुमार द्वारा निर्मित जानी द्वारा लिखित, बी प्राक द्वारा संगीतबद्ध और आदिल शेख द्वारा निर्देशित म्यूजिक वीडियो ‘चांदनी’ को टी सीरीज़ ने जारी कर दिया है। इस म्यूजिक वीडियो में  फेवरेट म्यूजिकल कपल को फीचर किया गया हैं जिन्हें देखना वाकई लोगों के लिए एक ट्रीट होगी। आदिल शेख द्वारा निर्देशित इस गाने को दुबई में शूट किया गया, जिसमें एग्जॉटिक बीच और लक्जरी कारों ने इसे और भी खूबसूरत बना दिया है, जो पूरी तरह से गाने के सार को कॉम्प्लीमेंट करता है।
ये गाना टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। निर्देशक आदिल शेख म्यूजिक वीडियो ‘चांदनी’ के मेकिंग की विस्तृत चर्चा करते हुए कहते हैं “सचेत-परंपरा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने एक निर्देशक के रूप में मेरे काम को आसान बना दिया था क्योंकि दोनों बहुत स्वाभाविक हैं। मुझे यकीन है कि दर्शक इस पर प्यार बरसाएंगे।”
इस गाने के बारे में बात करते हुए और अपनी पत्नी के प्रति अपने प्यार और तारीफ को व्यक्त करते हुए, सिंगर सचेत टंडन कहते हैं, “मेरे लिए, परंपरा मेरी रियल लाइफ ‘चांदनी’ है, मेरे जीवन का प्यार और कविता में मेरी साथी है। मैं यह गाना उन्हें समर्पित करता हूं और मुझे उम्मीद है हमारे चाहने वालों को भी यह उतना ही खास लगेगा जितना हमें लगता है।” इस पर सिंगर परंपरा आगे कहती हैं, “चांदनी एक खूबसूरत लव सॉन्ग है जो आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा। हमने इसे दुबई में शूट किया है और यह शानदार है। मुझे यकीन है कि लिस्नर्स इसे एंजॉय करेंगे।”
संगीतकार बी प्राक कहते हैं, “सचेत और परंपरा अच्छे सिंगर्स हैं और उनकी आवाज़ें एक-दूसरे के साथ खूबसूरती से मेल खाती हैं। इस गाने का फाइनल आउटपुच प्यारा है और मुझे यकीन है कि सभी म्यूजिक लवर्स इसे पसंद करेंगे।”
गीतकार जानी कहते हैं, “सचेत और परंपरा की केमिस्ट्री देखने लायक है और जिसे म्यूजिक वीडियो में खूबसूरती से पेश किया गया है।”
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

Rahul Gandhi Defamation Case, SC से राहुल गांधी को राहत मिलने के बाद खरगे बोले- अब देखते हैं कितनी देर में सदस्यता बहाल होती है

0

कांग्रेस नेता Rahul Gandhi को Supreme Court से राहत मिलने के बाद पार्टी में खुशी की लहर है। मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल को मिली दो साल की सजा पर फिलहाल रोक लगा दी है। कांग्रेस नेताओं ने फैसले पर खुशी जताई है। प्रियंका गांधी ने कहा की माननीय उच्चतम न्यायालय को न्यायपूर्ण फैसला देने के लिए धन्यवाद।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। मोदी सरनेम मामले में फंसे राहुल गांधी के लिए शुक्रवार को राहत भरी खबर आई। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल को मिली दो साल की सजा पर फिलहाल रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल की सांसदी बहाली का रास्ता साफ हो गया है। साफ है कि राहुल 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ पाएंगे।

राहुल गांधी की सजा पर रोक के बाद कांग्रेस नेताओं में खुशी की लहर है। कांग्रेस कार्यकर्ता मिठाई बांटकर जश्न मना रहे हैं। कांग्रेस के अलग-अलग राज्यों में स्थित दफ्तरों में भी अदालत के फैसले के बाद जश्न मनाया जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

अदालत ने कहा कि निचली अदालत के न्यायाधीश द्वारा अधिकतम सजा देने का कोई कारण नहीं बताया गया है, अंतिम फैसला आने तक दोषसिद्धि के आदेश पर रोक लगाने की जरूरत है। कोर्ट ने कहा कि ट्रायल कोर्ट के आदेश के प्रभाव व्यापक हैं। इससे न केवल राहुल गांधी का सार्वजनिक जीवन में बने रहने का अधिकार प्रभावित हुआ, बल्कि उन्हें चुनने वाले मतदाताओं का अधिकार भी प्रभावित हुआ।