सुलतानपुर – सेमरी बाजार में शुक्रवार को गोकशी की घटना सामने आते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। देखते ही देखते ग्रामीणों और हिन्दू संगठन के लोंगों की भीड़ ने आक्रोशित होकर हंगामा किया। जानाक्रोश देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

इस मामले के मुख्य अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास किया जो पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से घायल हो गया। शुक्रवार की सुबह शौच और खेत की तरफ निकले ग्रामीणों ने सेमरी विरसिंहपुर मार्ग पर झाड़ियों में गाय के कटे सिर और अवशेष देखे। इसी दौरान सड़क किनारे स्थित समसीर उर्फ मोनू के घर जांच पड़ताल के लिये पुलिस ने दरवाजा खुलवाना चाहा तो अंदर से बंद कर लिया गया।

गौरक्षा सेवा दल व विश्व हिंदू परिषद के विभाग गौरक्षा प्रमुख लल्लू तिवारी ने पुलिस को ग्यारह लोगों समसीर उर्फ मोनू पुत्र ,कलाम पुत्र हयात,पप्पू ,पिंटू,जुगुनू, पुलकु पुत्रगण कलाम निवासी सेमरी बाजार व यूनुस ,शकील,चिन्नी निवासी डंडियवा जयसिंहपुर व तौसीर ,तसलीम के खिलाफ नामजद तहरीर दी।

इस पर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार की भोर जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह कोतवाल प्रेम चन्द्र सिंह सिपाहियों के साथ समसीर उर्फ मोनू को अपने साथ लेकर गोहत्या करने वाले औजारों की बरामदगी के लिए जब उसे उसके घर ले गये तो उसने घर के पिछले हिस्से में छुपा कर रखे गए कट्टे से पुलिस पर फायर किया।

इसके बाद भागने की कोशिश की। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायर करते हुए समसीर को पकड़ लिया। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसके घर से जानवर काटने वाले औजार चापड़, चाकू, लकड़ी का ठेहा व अन्य सामान बरामद किया गया है ।

Previous articleगौ सेवक प्रेमी जोड़ा – वृन्दावन घूमने आयी रूस की लड़की को हुआ इंडियन लड़के से हुआ प्यार
Next articleशादी बाय चांस का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर भोजपुरी सिनेमा टीवी चैनल पर आज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here