Home Blog Page 212

कच्छ ,गुजरात – गणेश उत्सव २०२३ गणेश चतुर्थी धामधूम से मनाया

0
गणेश उत्सव २०२३_ गणेश चतुर्थी धामधूम से मनाया _ कच्छ ,गुजरात,_आदिपुर नजदीक अंतरजाल गांव में श्री सर्व जीव कल्याण ट्रस्ट द्वारा मिट्टी की बनी इको फ्रेंडली गणेश मूर्ति स्थापित हेतु पर्यावरण संरक्षण हेतु महिलाओ द्वारा संचालित मूर्ति कार्य का प्रोजेक्ट किया गया था, मिट्टी मूर्ति स्थापित, विसर्जन घरों में पानी में किया जाता है ,pop से बनी मूर्ति विसर्जन से समुद्र तट, तालाब, नदी किनारे करने से समुद्री जीव की मृत्यु हो जाती है ,भारत सहित पूरे विश्व में पर्यावरण संरक्षण हेतु विविध विषयों में यज्ञ द्वारा ,वृक्षारोपण ,पॉलीथिन बंद,ऑर्गेनिक खेती ,जल बचाओ,आत्मा निर्भर गौ रक्षा हेतु विविध संस्थाओं द्वारा अभियान चलाया जा रहा है,आदिपुर रामकृष्ण सेवा केन्द्र के अध्यक्ष स्वामी मंत्रेशानंदजी महाराज प्रोजेक्ट की मुलाकात की ,मिट्टी की मूर्ति का उपयोग करने के लिए गणेश भक्तो को संदेश दिया, ट्रस्ट द्वारा होली पर होलिदहन के लिए गौशाला में ,विविध महिलाओ द्वारा उपले बनने का अभियान चलाया जाता है, गुजरात की सभी शहरी गौशाला को आह्वान किया जाता है आप उपले का निर्माण करके गौशाला प्रोजेक्ट करे, इससे अच्छी आय गौशाला में होगी, महिलाओ को रोजगारी उपलब्ध होगी,गौशाला स्वावलंबी बनाने में सहयोग राशि मिल जायेगी ,गणेश मूर्ति प्रोजेक्ट में ट्रस्ट के मेम्बर एडवोकेट रचना हितेश जोशी (आदिपुर ), पूजा आचार्य(भुज),बापट परिवार से मनीषा बापट , सहयोगी आशा बेन मयूर बापट , हेंशी, एंजल, क्रिशा बापट ,प्राची पटेल ने कार्य पूर्ण किया था,जानकारी ट्रस्टी मुकेश बापट _ 932725149

 

वृंदावन के इतिहास को जानने के लिए एक मार्गदर्शक है पुस्तक “चल मन वृंदावन”-हेमा मालिनी

0
अनिल बेदाग, मुंबई
मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर व सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी की उपस्थिति में कॉफी टेबल बुक “चल मन वृंदावन” को मुंबई के जे डब्लू मेरिएट होटल में भव्य रूप से लॉन्च किया। इस अवसर पर बॉलीवुड के कई सितारे एक साथ नज़र आए जिसमें शत्रुघन सिन्हा, जितेंद्र, रंजीत, शोले के निर्देशक रमेश सिप्पी, जैकी श्रॉफ, ईशा देओल, अहाना रहेजा, ग़दर निर्देशक अनिल शर्मा,  रेणु चोपड़ा (फ़िल्म बागबान), ज़ैद खान और ब्राइट आउटडोर मीडिया के योगेश लखानी सहित कई हस्तियां उपस्थित रहीं। पुष्पगुच्छ और शॉल द्वारा सभी मेहमानों का सम्मान किया गया।
     इंडियन ऑयल ने इस तरह के कार्यक्रम को स्पॉन्सर करके एक सराहनीय पहल की है जिसकी सभी अतिथियों ने प्रशंसा की।इस पुस्तक में वृंदावन के इतिहास, संस्कृति, मंदिरों और पर्यटन के बारे में लेख हैं। इस पुस्तक का संपादन अशोक बंसल ने किया है और इसे हरिवंश चतुर्वेदी ने प्रकाशित किया है। 250 पन्ने की यह किताब हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।
    यहां “चल मन वृंदावन” गीत दिखाया गया जिसे सभी ने पसन्द किया। इस गीत को शेखर अस्तित्व ने लिखा है, विवेक प्रकाश ने संगीत दिया है जबकि कविता कृष्णमूर्ति, विवेक प्रकाश ने इसे गाया है।
      इस अवसर पर वृंदावन फैशन शो भी हुआ जिसमें हेमा मालिनी शो स्टॉपर रहीं। हेमा मालिनी ने स्टेज पर शानदार परफॉर्मेंस पेश की।
    अशोक बंसल ने कहा कि मैं लोकप्रिय सांसद हेमा मालिनी को इस महत्वपूर्ण पुस्तक के लोकार्पण पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।   ढाई सौ पेज की इस पुस्तक में साहित्य, धर्म, इतिहास, दर्शन का खूबसूरत मिश्रण है।
    हेमा मालिनी ने कहा कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का आभार कि वह इस पुस्तक के लोकार्पण पर अपना कीमती समय निकाल कर आए। अशोक बंसल, इंडियन ऑयल के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य सभी मेहमानों का धन्यवाद। यह किताब पढ़ते हुए लगेगा कि आप वृंदावन में ही हैं।
     केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने चल मन वृंदावन पुस्तक के लिए हेमा मालिनी के प्रयासों को सराहनीय कार्य बताया। उन्होंने और लेखक सम्पादक तथा पूरी टीम ने इस पुस्तक को एक दस्तावेज का रूप दे दिया है साथ ही बुक लांच पर उन्होंने वृंदावन फैशन शो का आयोजन भी किया जो अपने आप मे बड़ा कदम है। उन्होंने भारतीय परिधान और सभ्यता को प्रोमोट करने की दिशा में यह कार्य किया। उन्होंने स्टेज पर अद्भुत प्रस्तुति भी दी साथ ही उन्होंने अपने भाषण में बेहतरीन हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी भाषाओं का प्रयोग किया।
श्रीकांत वैद्य ने इस परियोजना के साथ इंडियन ऑयल के सहयोग पर बोलते हुए कहा कि ‘चल मन वृन्दावन’ के पीछे की कल्पना को किसी और ने नहीं, बल्कि हेमा मालिनी ने जीवंत किया था। वर्षों के समर्पण के परिणामस्वरूप वृन्दावन की यह शानदार यात्रा शानदार गद्य और ज्वलंत चित्रों में कैद हुई है। जबकि, यह पुस्तक ब्रज की आध्यात्मिकता के चित्र को चित्रित करती है और सांस्कृतिक विरासत के साथ मथुरा के साथ इंडियन ऑयल के गहरे संबंध का बयान भी करता है। ‘चल मन वृन्दावन’ सिर्फ एक किताब नहीं है, बल्कि उससे भी कहीं अधिक है। यह एक आध्यात्मिक यात्रा है, जो वृन्दावन की समृद्ध विरासत को सतत विकास में इंडियन ऑयल के योगदान के साथ जोड़ती है।’
    हेमा मालिनी ने बताया कि वह इस पुस्तक के द्वारा वृंदावन, इसके इतिहास, मंदिरों को दुनिया भर में प्रचार करना चाहती हैं। यह कॉफी टेबल बुक वृंदावन की यात्रा करने और इसके इतिहास को जानने के लिए एक मार्गदर्शक है।
    मथुरा-वृंदावन के मंदिरों और ऐतिहासिक धरोहरों के चित्रों के साथ पुस्तक ‘चल मन वृंदावन’ में पूरे बृज, गोवर्धन, नंदगांव, बरसाना, मथुरा और आसपास के 84 कोस के बारे में काफी गहन रिसर्च करने के बाद पूरी जानकारी मौजूद है।

‘हम तुम्हें चाहते हैं’ 13 अक्टूबर को रिलीज होगी

0
एसआरजी फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले गोविंद बंसल और रेमा लाहिड़ी द्वारा निर्मित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘हम तुम्हें चाहते हैं’ 13अक्टूबर को रिलीज होगी। राजन लायलपुरी द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म से नवोदित अभिनेता जन्मेजय सिंह बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। ‘हम तुम्हें चाहते हैं’ में जन्मेजय सिंह ने मुख्य किरदार निभाया है जो खुद को एक प्रफुल्लित करने वाले और जटिल प्रेम त्रिकोण में पाता है। फिल्म उन हास्यप्रद और हृदयस्पर्शी स्थितियों की पड़ताल करती है जो तब उत्पन्न होती है जब वह दो आकर्षक महिलाओं के बीच फंस जाता है।
जिसे प्रतिभाशाली अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता और अनुस्मृति सरकार ने जीवंत किया है। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म प्यार और हंसी का एक आनंदमय मिश्रण पेश करने का वादा करती है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर देहरादून में स्वच्छता लीग मैराथन का फ्लैग ऑफ..!

0
17 सितम्बर 2023,रविवार,देहरादून
-संजय बलोदी प्रखर
देहरादून नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में स्वच्छता लीग मैराथन कार्यक्रम आयोजित किया गया..! जिसका शुभारंभ राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा किया गया……..!
आज प्रातः काल देहरादून के परेड ग्राउंड में अत्यधिक संख्या में प्रतिभागी धावक एकत्रित हुए जिनका हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम का श्री गणेश किया..! स्वयं मुख्यमंत्री सहित देहरादून के महापौर ,आयुक्त व विधायक सहित कई गणमान्य भी दौड़ लगाकर इस मैराथन में शामिल हुए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने समस्त युवाओं का हार्दिक अभिनंदन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि आप स्वयं नई ऊर्जा हासिल करने के साथ ही प्रधानमंत्री को अत्यधिक ऊर्जा प्राप्त हो इस हेतु एकत्रित हुए मैं ,आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं ..!
उन्होंने कहा कि नौ वर्ष के शासनकाल में प्रधानमंत्री ने भारत को विश्व में एक नई पहचान दी है. ! इसी क्रम में प्रत्येक 21 जून को पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जाता है।
पूर्व में G-20 से संबंधित बैठक कुछ चुनिंदा शहरों में ही की जाती थी किंतु हाल ही में भारत में हुए जी-20 सम्मेलन की बैठकें पहली बार 200 से अधिक स्थलों में आयोजित की गई ।
उत्तराखंड बड़ा राज्य नहीं है इसके बावजूद यहां G- 20 की तीन-चार बैठके हुई . यह गर्व का विषय है उत्तराखंड देवभूमि के साथ-साथ वीर भूमि भी है चाहे वह भारत -पाक, भारत -बांग्लादेश युद्ध हो या श्रीलंका में शांति सेना को भेजना ! समस्त अवसरों पर सेना ने अपने अदम्य साहस वह शौर्य का परिचय दिया है।
पूर्व में सेना द्वारा बालाकोट, दलवान या अलगावादियों के प्रति कार्रवाई हो या फिर आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक ,,प्रत्येक मोर्चे पर कड़ा जवाब देती रही है हमारी सेनाएं।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा कि- प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव रहा है उन्होंने कहा कि यहां से मेरा कर्म व मर्म का संबंध रहा है और आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा..! हम प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं देहरादून की तस्वीर बदलेगी, राज्य प्रगति की ओर अग्रसर है..! पर्यटन, शिक्षा’ टेक्नोलॉजी सहित प्रत्येक क्षेत्र में उत्तराखंड अग्रणी राज्य में सम्मिलित हो रहा है ..!
प्रधानमंत्री का संकल्प हमें पूर्ण करना है..” पहले भारत विश्व की 11वीं अर्थ व्यवस्था थी आज पांचवी अर्थव्यवस्था है और आने वाले 4 वर्षों में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थब्यवस्था बन जाएगा।
हमारा संकल्प है कि सन् 2047 तक भारत विश्व जगद्गुरु बनकर दुनिया का नेतृत्व करने वाला देश बनेगा..! आज भगवान विश्वकर्मा की भी जयंती है हम उन्हें प्रणाम करते हैं कि उन्होंने आधुनिक भारत के निर्माण के लिए आधुनिक विश्वकर्मा के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे मनीषी का निर्माण किया है जो एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने की ओर कृत संकल्प है।
आप सभी इतनी बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना के लिए एकत्रित हुए हैं आपने उनकी ऊर्जा को बढ़ाने का कार्य किया है ..इस कार्य हेतु मैं आप सभी को शुभकामना देता हूं!

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर ‘मा. प्रधानमंत्री की सौगात-आपके लिए’ कार्यक्रम

0
 देहरादून – 17 सितम्बर 2023,रविवार  ( संजय बलोदी प्रखर  )  देहरादून ,आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों एवं प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत 11 लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र, चाबी एवं उपयोग हेतु बर्तन व 05-05 हजार रुपये के चेक प्रदान किये गए ……!
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों को अब घर के बर्तन और सामान के लिए 06-06 हजार रुपये दिये जायेंगे।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान एन.आर.एल.एम योजना के 25 लाभार्थियों को चेक प्रदान किये। 10 समूहों को 75-75 हजार के सामुदायिक निवेश फण्ड (सीआईएफ) के चेक प्रदान किये गये। 05 समूहों को 10-10 हजार रुपये के रिवाल्विंग फण्ड के चेक और 10 समूहों को 1.50 लाख से 06 लाख रुपये तक के चेक प्रदान किये गये। राज्य में एन.आर.एल. एम योजना के तहत 5.01 लाख महिलाओं को संगठित कर 64 हजार 686 समूहों, 06 हजार 551 ग्राम संगठनों एवं 392 क्लस्टर स्तरीय संगठनों का गठन किया गया है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए भगवान केदारनाथ और भगवान बद्रीविशाल से उनके दीर्घ जीवन की कामना की। अपने जन्मदिन के अवसर पर देवभूमि की बहनों को पक्के मकान के रूप में विशेष उपहार देने पर उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे बीच अनेकों ऐसे परिवार हैं जिनके लिए अपना स्वयं का घर मिलना किसी सपने के पूर्ण होने से कम नहीं है। गरीबों को अपना पक्का घर देना योजना मात्र नहीं है, यह प्रदेश के एक-एक वंचित को इस बात का विश्वास देने की प्रतिबद्धता है कि सरकार उनके सशक्तिकरण के लिए दृढ़ संकल्पित है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार हर गरीब तक पहुंचने का कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में पिछले 9 वर्षों में करीब 4 करोड़ से अधिक पक्के घर गरीब परिवारों को मिल चुके हैं। इनमें से करीब 70 प्रतिशत घर महिलाओं के नाम पर हैं। जब कोई सरकार अंत्योदय को अपना ध्येय मानकर कार्य करती है तो उसके परिणाम अलग होते हैं। राज्य में इस योजना के अंतर्गत प्रारम्भ से अब तक कुल 36229 आवासों का निर्माण पूर्ण करते हुए 609.24 करोड़ की धनराशि डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में हस्तान्तरित की जा चुकी है। देश में जिस स्तर पर शोषितों और वंचितों का आज सशक्तिकरण हो रहा है वैसा आज से पहले कभी नहीं हुआ। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में भी विकास के एक नए युग का सूत्रपात हो चुका है। प्रदेश के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने और राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अनेकों कार्य किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सभी योजनायें गरीबों, वंचितों एवं मातृ शक्ति को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत राज्य में अभी तक 62 हजार 932 लाभार्थियों को आवास स्वीकृत किये जा चुके हैं तथा 609 करोड़ की धनराशि लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजी जा चुकी है। अब तक 36229 आवास पूर्ण किए जा चुके हैं। शेष 12079 लाभार्थियों की आवास स्वीकृति की प्रक्रिया गतिमान है। समूहों को सशक्त बनाने हेतु वित्तीय समावेशन कर 44255 समूहों को रिवाल्विंग फण्ड के रूप में 53.67 करोड़ रुपये, 27079 समूहों को 174.27 करोड़ रू0 का सामुदायिक निवेश निधि एवं 55257 समूहों हेतु 443.27 करोड़ बैंक लिंकेज कर विभिन्न आजीविका संवर्धन गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। 2025 तक राज्य में 1.25 लाख महिलाओं को लखपति दीदी के रूप में तैयार किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान समय तक 40272 महिलाओं को लखपति दीदी के रूप में तैयार किया गया है।
इस कार्यक्रम में सचिव ग्राम्य विकास श्रीमती राधिका झा, आयुक्त ग्राम्य विकास आनन्द स्वरूप, जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका, अपर सचिव ग्राम्य विकास श्रीमती नितिका खण्डेलवाल, सीडीओ देहरादून सुश्री झरना कमठान सहित अन्य महानुभाव उपस्थित थे।

सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.80 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

0

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,80,788.99 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रही।

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,239.72 अंक या 1.86 प्रतिशत चढ़ गया। शुक्रवार को लगातार 11वें कारोबारी सत्र में सेंसेक्स लाभ के साथ बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 319.63 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 67,838.63 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

दिन में कारोबार के दौरान यह 408.23 अंक या 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 67,927.23 अंक पर पहुंचा। समीक्षाधीन सप्ताह में हिंदुस्तान यूनिलीवर को छोड़कर शीर्ष 10 में से नौ कंपनियां लाभ में रहीं। बीते सप्ताह टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 57,300.75 करोड़ रुपये के उछाल से 13,17,203.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एचडीएफसी बैंक के बाजार मूल्यांकन में 28,974.82 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 12,58,989.87 करोड़ रुपये रहा। भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 28,354.73 करोड़ रुपये बढ़कर 5,23,723.56 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस की 17,680.53 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,27,637.87 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 15,364.55 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 6,94,844.51 करोड़ रुपये रहा। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 13,342.3 करोड़ रुपये बढ़कर 5,34,048.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मूल्यांकन में 7,442.79 करोड़ रुपये का उछाल आया और यह 16,64,377.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

आईटीसी की बाजार हैसियत 7,232.74 करोड़ रुपये के लाभ से 5,59,165.44 करोड़ रुपये रही। बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 5,095.78 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,54,039.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 10,514.42 करोड़ रुपये घटकर 5,80,325.55 करोड़ रुपये रह गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही।

उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एसबीआई, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।

PM Modi Birthday -मोदी अपनी दूरदर्शिता और मजबूत नेतृत्व से ‘अमृत काल’ के दौरान हर क्षेत्र में भारत के विकास का मार्ग प्रशस्त करें -President of India

0

PM Narendra Modi Birthday Special: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 17 सितंबर को अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम मोदी का जन्म गुजरात के वडनगर में 17 सितंबर 1950 को हुआ था। उन्होंने अपने जीवन की शुरुआत वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने से की। इसके बाद पीएम मोदी राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ से जुड़े। यहां उन्होंने कार्यकर्ता और प्रचारक की भूमिका निभाई। फिर देखते ही देखते वे गुजरात के मुख्यमंत्री बने और देश के प्रधानमंत्री भी बनें। बता दें कि पीएम मोदी आज विश्वभर में सबसे ज्यादा पॉपुलर नेता हैं। लेकिन क्या आपको उनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक किस्से पता हैं। बता दें कि साल 2001 से 2014 तक वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे। वहीं 2014 से वर्तमान में अबतक वे देश के प्रधानमंत्री हैं।
प्रधानमंत्री से जुड़े कुछ रोचक किस्से

” आज विश्वकर्मा जयंति भी है, इसलिए मोदी आज पीएम विश्वकर्मा योजना की भी शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत ट्रेडिशनल कारीगरों को सहायता दी जाएगी और 18 प्रकार के शिल्प में लगे कारिगरों को उत्कृष्ट कौशल दिया जाएगा। इसी के साथ भाजपा भी आज से सेवा पखवाड़ा शुरू करने जा रही है, जो 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें विभिन्न वर्गों के लोगों की मदद की जाएगी। ”
बता दें कि 8 साल की उम्र में ही नरेंद्र मोदी ने आरएसएस के जूनियर कैडर को ज्वाइन कर लिया था। इस दौरान उनके मार्गदर्शक और गुरु बने लक्ष्मणराव इनामदार।
पीएम मोदी पहले साधु बनना चाहते थे। जानकारी के मुताबिक करीब दो साल उन्होंने हिमालय में एकांत में बिताया, जहां उन्होंने ध्यान और सनातन दर्शन का पालन किया।
आजादी के बाद पैदा होने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी।
पीएम मोदी के नाम पर मोदी जैकेट ने दुनियाभर में ख्याती बटोरी और इसे वैश्विक ब्रांड बनाने में उनका योगदान है।
एक्स यानी ट्विटर पर पीएम मोदी के 92 मिलियन फॉलोवर्स हैं। यह दर्शाता है कि वे कितने लोकप्रिय नेता हैं।
स्कूल के दिनों में पीएम मोदी की रूचि थिएटर में थी, जहां उनकी राजनीतिक छवि को आकार मिला।
पीएम नरेंद्र मोदी को कविता लिखने का काफी शौक है, साथ ही वो किताबों को पढ़ने का भी शौक रखते हैं।
बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पीएम मोदी ने केवल 3 निजी स्टाफ ही अपने साथ रखे, साथ ही अपने 13 साल के कार्यकाल में कथित तौर पर उन्होंने एक भी छुट्टी नहीं ली।
पीएम नरेंद्र मोदी को साल 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था। इस दौरान वे किसी भी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव नहीं जीते थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को 73 साल के हो गए और उनके जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और अन्य गणमान्य व्यक्तियों एवं नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने प्रमुख नेता के जन्मदिन को चिह्नित करने के लिए कई कल्याणकारी पहलों के साथ समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंच बनाने के लिए रविवार से आगामी दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती तक ‘सेवा पखवाड़ा’ शुरू करेगी।
प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि वह कामना करती हैं कि मोदी अपनी दूरदर्शिता और मजबूत नेतृत्व से ‘अमृत काल’ के दौरान हर क्षेत्र में भारत के विकास का मार्ग प्रशस्त करें।

Advertisement

Vishwakarma Puja 2023: सनातन धर्म में भगवान विश्‍वकर्मा एक विशेष स्थान रखते हैं

0

Happy Vishwakarma Puja 2023 Wishes, Vishwakarma Jayanti: विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर 2023, रविवार के दिन है. इस दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है. भगवान विश्वकर्मा को सबसे पहला इंजीनियर माना जाता है. इस दिन फैक्ट्रियों, संस्थानों, दुकानों में औजारों और मशीनों, कार्य में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों की पूजा की जाती है. विश्वकर्मा डे पर अपने परिजनों, दोस्तों और जाननेवालों के साथ शेयर करें ये मैसेज और कोट्स और दें शुभकामनाएं.

विश्वकर्मा की करो जयकार
करते सदा सबपर उपकार,
इनकी महिमा सबसे है न्यारी
हे भगवान अर्ज़ सुनो हमारी
विश्कर्मा पूजा की शुभकामनाएं
इस दुनिया में छाई है,आपकी ही सुंदर रचना
सुख और दुख में नाम आपका हरदम जपना
विश्कर्मा पूजा की शुभकामनाएं

Vishwakarma Puja 2023: सनातन धर्म में भगवान विश्‍वकर्मा एक विशेष स्थान रखते हैं। भगवान विश्वकर्मा को देवताओं का वास्तुकार भी कहा जाता है। इसके साथ ही उन्हें संसार का पहला इंजीनियर और वास्तुकार भी माना जाता है। विश्वकर्मा जयंती को विश्वकर्मा जी के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्वकर्मा जयंती के दिन लोग अपने करियर में सफलता प्राप्ति के लिए भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते हैं।

विश्वकर्मा जयंती का महत्व (Vishwakarma Jayanti significance)
भगवान विश्वकर्मा ने ही देवताओं के लिए महलों, हथियारों और सिंहासनों का निर्माण किया था। रावण की लंका से लेकर श्री कृष्ण की द्वारिका और पांडवों के इंद्रप्रस्थ का निर्माण भगवान विश्वकर्मा द्वारा ही किया गया था। इस दिन लोग अपनी मशीनों, औजार और वाहन आदि की पूजा करते हैं ताकि वह बिना किसी रुकावट के काम करें। साथ ही विश्वकर्मा पूजा के विशेष दिन पर कामकाजी लोग अपने बेहतर भविष्य, सुरक्षित कामकाजी परिस्थितियों और अपने कार्यक्षेत्र में सफलता पाने के लिए विश्वकर्मा जी की पूजा करते हैं।

विश्वकर्मा पूजा विधि (Vishwakarma Puja vidhi)
विश्‍वकर्मा पूजा के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत होकर साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें। इसके बाद अपने ऑफिस, दुकान या फैक्ट्री की अच्छे से साफ सफाई करें, साथ ही अपने कामकाजी उपकरणों, औजार और मशीनों आदि की भी अच्छे से साफ सफाई करें। इसके बाद अपने कार्यक्षेत्र में गंगाजल का छिड़काव करें। पूजा स्थल पर कलश स्थापित करें और लाल चौकी पर पीला या लाल कपड़ा बिछाकर विश्वकर्मा जी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें।

अब विश्वकर्मा भगवान को माला पहनाएं। अपने हाथ में फूल और अक्षत लेकर उनका ध्यान करें इसके बाद अपनी मशीन और हजारों में रक्षा सूत्र बांधे। भगवान को फल और मिठाई का भोग लगाएं। अपना मशीनों और औजारों की आरती करें। अंत में भगवान विश्वकर्मा का ध्यान करते हुए कार्यक्षेत्र में सफलता के लिए उनसे प्रार्थना करें।

Pm Birth Day Special – मध्यप्रदेश के मन में बसते हैं मोदी

0
कमल पटेल-
देश के दिल में मध्यप्रदेश है और प्रदेशवासियों के मन में मोदी बसते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से देश का बच्चा-बच्चा प्यार करता है। प्रधानमंत्री, मध्यप्रदेशवासियों से बहुत प्यार करते हैं। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से अब तक श्री मोदी प्रदेश की लगभग 30 यात्राएँ कर चुके हैं। हर यात्रा में प्रदेशवासियों को सौगातें मिलती हैं। प्रदेश का हर शख्स प्रधानमंत्री से मिले स्नेह से गौरवान्वित है। नामुमकिन को मुमकिन बनाने का दूसरा नाम है श्री नरेन्द्र मोदी। भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर नमन करते हुए आधुनिक भारत के नव-निर्माण के साथ वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा को साकार रूप देने में दिन-रात दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रहे देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पहली बार शपथ ग्रहण करने के बाद से ही अपने संकल्प को पूरा करने का जो बीड़ा उठाया है, उसे परिश्रम की पराकाष्ठा कर पूरा कर रहे हैं। आज पूरे देश के साथ मध्यप्रदेश में भी विकास की बयार बह रही है। आजादी का अमृत काल चल रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रदेश को एतिहासिक और अविस्मरणीय उपलब्धियों की सौगातें दी हैं। कई राष्ट्रीय योजनाओं का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मध्यप्रदेश से किया है। प्रधानमंत्री ने 6 अक्टूबर 2021 को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन में हरदा जिले को पहले नंबर पर आने पर बधाई दी।
               प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 14 सितंबर को सागर जिले के बीना में 51 हजार करोड़ रूपये की परियोजनाओं का शिलान्यास कर प्रदेशवासियों को अभूतपूर्व सौगात दी, इससे क्षेत्र में रोजगार का सृजन होगा और हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।
प्रधानमंत्री श्री मोदी का प्रदेश के प्रति असीम प्रेम है कि उन्होंने एक जुलाई 2023 को प्रदेश के शहडोल जिले के लालपुर में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश में एक करोड़ से अधिक पीवीसी आयुष्मान कार्डों का वितरण प्रारंभ किया। प्रधानमंत्री ने देश में साढ़े 3 करोड़ से ज्यादा डिजिटल आयुष्मान कार्ड का टैब का बटन दबा कर वितरण किया। उन्होंने सिकल सेल नेशनल पोर्टल, मिशन प्रबंधन गाइड-लाइन, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिये आयुष्मान प्रशिक्षण मॉड्यूल, गैर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिये जागरण मॉड्यूल और बीमारी से पीड़ित बच्चों के माता-पिता के लिये मॉड्यूल का भी विमोचन किया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने घोषणा की कि 5 अक्टूबर को रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पूरे देश में मनाई जायेगी। रानी दुर्गावती की वीरगाथा को याद करने के लिये फिल्म बनाई जायेगी, चांदी का सिक्का निकाला जायेगा, पोस्टल स्टॉम्प जारी किया जायेगा और घर-घर प्रेरणा अभियान चलाया जायेगा।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार निरंतर जनजातीय वर्ग के कल्याण के लिये कार्य कर रही है। मध्यप्रदेश की धरती से 15 नवम्बर को हर वर्ष भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर पूरा देश जनजातीय गौरव दिवस मनाता है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 27 जून 2023 को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
               प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 24 अप्रैल 2023 को मध्यप्रदेश के रीवा से राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख 11 हजार हितग्राहियों को वर्चुअली गृह प्रवेश कराया है। उन्होंने ई-ग्राम स्वराज और ई-जैम इकीकृत पोर्टल का लोकार्पण भी कर मध्यप्रदेश वासियों को गौरवान्वित किया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर 17 हजार करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
               प्रदेश में प्रधानमंत्री श्री मोदी के शपथ ग्रहण करने के बाद अब तक प्रदेश में साढ़े चार लाख किलोमीटर लंबी सड़कें बनी है। सिंचाई क्षमताओं का विस्तार हुआ है, 98 लाख गरीबों को मकान, 82 लाख गैस कनेक्शन, 80 लाख किसानों को सम्मान निधि, एक करोड़ 15 लाख लोगों को राशन, 3 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड और 25 लाख लोगों को मुफ्त इलाज दर्शाता है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश के साथ प्रदेश भी बदल रहा है।     
               प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 17 सिंतबर 2022 को श्योपुर जिले के नेशनल पार्क कूनो में अफ्रीका के नामीबिया से लाये गये चीतों को पुनर्स्थापित (छोड़ा) कर प्रदेश को चीता स्टेट का गौरव प्रदान किया।
               प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 11 अक्टूबर 2022 को उज्जैन में श्री महाकाल लोक का लोकार्पण किया। उज्जैन में आज लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन आ रहे हैं और महाकाल लोक अद्भुत छवि को निहार रहे हैं।
               प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 15 नवंबर 2021 को भोपाल में 450 करोड़ रूपये की लागत से देश में पहली बार पीपीपी मॉडल पर पुनर्विकसित किये गये रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री ने भोपाल, मध्यप्रदेश में विभिन्न रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित प्रधानमंत्री ने उज्जैन और इंदौर के बीच दो नई मेमू ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना किया।     उन्होंने रानी कपलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल-नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया।
               प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 23 जून 2018 को इंदौर से 37 करोड़ रूपये लागत की भोपाल के न्यू-मार्केट की मल्टी लेवल पार्किंग, 62 करोड़ 36 लाख रूपये लागत की सीहोर की 2 परियोजनाओं, 4 हजार 700 करोड़ की नगरीय विकास परियोजनाओं का ई-लोकार्पण किया।      प्रधानमंत्री का मध्यप्रदेश के प्रति और मध्यप्रदेशवासियों का प्रधानमंत्री से स्नेह बरकरार है। प्रधानमंत्री श्री मोदी 18 सितंबर सोमवार को ओंकारेश्वर में स्थापित की जा रही आदि शंकराचार्य की एकात्म प्रतिमा का वर्चुअली लोकार्पण कर राष्ट्र को सौगात देंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी भोपाल में 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर एक बार फिर हम सब के बीच रह कर हमें सौगातें देंगे। 
(लेखक प्रदेश के किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री हैं।)                 
(विभूति फीचर्स)