17 सितम्बर 2023,रविवार,देहरादून
-संजय बलोदी प्रखर
देहरादून नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में स्वच्छता लीग मैराथन कार्यक्रम आयोजित किया गया..! जिसका शुभारंभ राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा किया गया……..!
आज प्रातः काल देहरादून के परेड ग्राउंड में अत्यधिक संख्या में प्रतिभागी धावक एकत्रित हुए जिनका हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम का श्री गणेश किया..! स्वयं मुख्यमंत्री सहित देहरादून के महापौर ,आयुक्त व विधायक सहित कई गणमान्य भी दौड़ लगाकर इस मैराथन में शामिल हुए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने समस्त युवाओं का हार्दिक अभिनंदन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि आप स्वयं नई ऊर्जा हासिल करने के साथ ही प्रधानमंत्री को अत्यधिक ऊर्जा प्राप्त हो इस हेतु एकत्रित हुए मैं ,आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं ..!
उन्होंने कहा कि नौ वर्ष के शासनकाल में प्रधानमंत्री ने भारत को विश्व में एक नई पहचान दी है. ! इसी क्रम में प्रत्येक 21 जून को पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जाता है।
पूर्व में G-20 से संबंधित बैठक कुछ चुनिंदा शहरों में ही की जाती थी किंतु हाल ही में भारत में हुए जी-20 सम्मेलन की बैठकें पहली बार 200 से अधिक स्थलों में आयोजित की गई ।
उत्तराखंड बड़ा राज्य नहीं है इसके बावजूद यहां G- 20 की तीन-चार बैठके हुई . यह गर्व का विषय है उत्तराखंड देवभूमि के साथ-साथ वीर भूमि भी है चाहे वह भारत -पाक, भारत -बांग्लादेश युद्ध हो या श्रीलंका में शांति सेना को भेजना ! समस्त अवसरों पर सेना ने अपने अदम्य साहस वह शौर्य का परिचय दिया है।
पूर्व में सेना द्वारा बालाकोट, दलवान या अलगावादियों के प्रति कार्रवाई हो या फिर आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक ,,प्रत्येक मोर्चे पर कड़ा जवाब देती रही है हमारी सेनाएं।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा कि- प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव रहा है उन्होंने कहा कि यहां से मेरा कर्म व मर्म का संबंध रहा है और आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा..! हम प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं देहरादून की तस्वीर बदलेगी, राज्य प्रगति की ओर अग्रसर है..! पर्यटन, शिक्षा’ टेक्नोलॉजी सहित प्रत्येक क्षेत्र में उत्तराखंड अग्रणी राज्य में सम्मिलित हो रहा है ..!
प्रधानमंत्री का संकल्प हमें पूर्ण करना है..” पहले भारत विश्व की 11वीं अर्थ व्यवस्था थी आज पांचवी अर्थव्यवस्था है और आने वाले 4 वर्षों में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थब्यवस्था बन जाएगा।
हमारा संकल्प है कि सन् 2047 तक भारत विश्व जगद्गुरु बनकर दुनिया का नेतृत्व करने वाला देश बनेगा..! आज भगवान विश्वकर्मा की भी जयंती है हम उन्हें प्रणाम करते हैं कि उन्होंने आधुनिक भारत के निर्माण के लिए आधुनिक विश्वकर्मा के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे मनीषी का निर्माण किया है जो एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने की ओर कृत संकल्प है।
आप सभी इतनी बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना के लिए एकत्रित हुए हैं आपने उनकी ऊर्जा को बढ़ाने का कार्य किया है ..इस कार्य हेतु मैं आप सभी को शुभकामना देता हूं!
Previous articleप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर ‘मा. प्रधानमंत्री की सौगात-आपके लिए’ कार्यक्रम
Next article‘हम तुम्हें चाहते हैं’ 13 अक्टूबर को रिलीज होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here