सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,80,788.99 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रही।

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,239.72 अंक या 1.86 प्रतिशत चढ़ गया। शुक्रवार को लगातार 11वें कारोबारी सत्र में सेंसेक्स लाभ के साथ बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 319.63 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 67,838.63 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

दिन में कारोबार के दौरान यह 408.23 अंक या 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 67,927.23 अंक पर पहुंचा। समीक्षाधीन सप्ताह में हिंदुस्तान यूनिलीवर को छोड़कर शीर्ष 10 में से नौ कंपनियां लाभ में रहीं। बीते सप्ताह टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 57,300.75 करोड़ रुपये के उछाल से 13,17,203.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एचडीएफसी बैंक के बाजार मूल्यांकन में 28,974.82 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 12,58,989.87 करोड़ रुपये रहा। भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 28,354.73 करोड़ रुपये बढ़कर 5,23,723.56 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस की 17,680.53 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,27,637.87 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 15,364.55 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 6,94,844.51 करोड़ रुपये रहा। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 13,342.3 करोड़ रुपये बढ़कर 5,34,048.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मूल्यांकन में 7,442.79 करोड़ रुपये का उछाल आया और यह 16,64,377.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

आईटीसी की बाजार हैसियत 7,232.74 करोड़ रुपये के लाभ से 5,59,165.44 करोड़ रुपये रही। बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 5,095.78 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,54,039.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 10,514.42 करोड़ रुपये घटकर 5,80,325.55 करोड़ रुपये रह गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही।

उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एसबीआई, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।

Previous articlePM Modi Birthday -मोदी अपनी दूरदर्शिता और मजबूत नेतृत्व से ‘अमृत काल’ के दौरान हर क्षेत्र में भारत के विकास का मार्ग प्रशस्त करें -President of India
Next articleप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर ‘मा. प्रधानमंत्री की सौगात-आपके लिए’ कार्यक्रम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here