Home Blog Page 205

UP News – मौलवी ने किया 9 साल की बच्ची का बलात्कार, खून से लथपथ और बेहोश छोड़ कर हुआ फ़रार मौलवी को ढूंढने में जुटी है पुलिस

0

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक मदरसे के अंदर नाबालिग बच्ची से रेप की खबर है। रेप का आरोप मदरसे में दीनी तालीम देने वाले मौलवी पर लगा है। दुष्कर्म के बाद बच्ची की तबीयत काफी बिगड़ गई है। इलाज के लिए पीड़िता को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था, जहाँ हालात खराब होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है। घटना के बाद मौलवी फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। घटना शनिवार (23 सितंबर, 2023) की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला मुज़फ्फरनगर के थाना क्षेत्र बुढ़ाना का है। यहाँ के सफीपुर पट्टी इलाके में नूरजहाँ मस्जिद है। इस मस्जिद में एक मदरसा चलता है जहाँ आसपास के मुस्लिम वर्ग के लोग अपने बच्चों को पढ़ाते हैं। यहाँ बच्चों को दीनी तालीम देने की जिम्मेदारी मौलवी इरफ़ान पर थी। पड़ोस में रहने वाली 9 साल की पीड़िता इसी मदरसे की छात्रा थी। हर दिन की तरह शनिवार को भी बच्ची सुबह 9 बजे मदरसे में पढ़ने गई। तब बाकी बच्चे नहीं आए थे। मौलवी इरफ़ान ने बच्ची को अकेला पाकर उसे झाड़ू लगाने के बहाने अंदर बुलाया। अंदर जाने पर उसने पीड़िता को दबोच लिया और उसके साथ बलात्कार किया।
थोड़ी ही देर में बच्ची खून से लथपथ हो कर बेसुध हो गई। मौलवी को लगा कि पीड़िता मर चुकी है। वो बच्ची को उसी आपत्तिजनक हालत में ही मदरसे में छोड़ कर भाग निकला। थोड़ी देर में पीड़िता को होश आया और वो अपने घर पहुँची। लड़की के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने मौलवी इरफ़ान पर IPC की धारा 376 (रेप) के साथ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया। फरार हुए मौलवी की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है और दबिश दी जा रही है।
बुढ़ाना के डिप्टी एसपी यतेंद्र नागर ने आरोपित की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिया है। इधर बच्ची को इलाज के लिए पहले स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने के चलते यहाँ से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। यहाँ डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीड़िता को मेरठ के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया है। पीड़ित परिजनों ने आरोपित मौलवी इरफ़ान के लिए फाँसी की माँग की है।

सारंगपुर – 10 से अधिक गौ माता की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत आखिर कौन है जिम्मेदार

0
जिला राजगढ़ / सारंगपुर से पचोर के बीच गोपालपुरा के पास 10 से अधिक गौ माता की अज्ञात मोटर वाहन से दुर्घटना में मौत जवाबदारी अंदेखी कर रहे हैं केवल चुनाव में ही नेता जोर-जोर से प्रचार प्रसार में गाय का नाम लेते हैं और गाय के नाम से राजनीति करते हैl आनेको गाय माता के नाम से संगठन बने हुए हैंl लेकिन वह केवल राजनीति संगठन सिद्ध हो रहे हैं आनेक गौशालाएं बनी हुई है लेकिन गौशाला में नाम मात्र के गाय देखने को मिल रहे हैं कुछ गौशालाओं को छोड़कर किसान आनेक प्रकार की आपदाओं से परेशान हो रहा है।
लेकिन कहीं ना कहीं किसान की भी गलती है कि गाय माता बैलों को आवश्यकता पढ़ने पर ही देखरेख करते हैं गाय दूध देती है तब तक ही रखते हैं अनावश्यक पूरी होने पर उन्हें खुले आसमान और मैदाने में छोड़ दिया जाता हैl आजकल खेतों की बगर तार फेंसिंग रोड पर लाकरलगा दी गई है आज गाय माता भूख प्यास से मार रही है l खाने को कोई व्यवस्था नहीं है वह गांव से शहर की ओर आ रही हैं l
जिससे शहर में गयों की संख्या अधिक हो गई है नगर और शहरों में नेता केवल चुनाव में ही गौशाला निर्माण करने का वादा करते हैं और चुनाव जीत जाने के बाद मना कर देते हैं अनदेखी करते हैं इंसानों मजदूरों के बैठक व्यवस्था – पानी पीने शौचालय रैन बसेरे की व्यवस्था नहीं हो पा रही तो जानवर की कहां से करेंगे केवल कागजों में ही योजना संचालित हो रही है गौ माता के लिए शहर में बैठने की व्यवस्था न होने के कारण सड़क पर बैठ जाती है से दुर्घटना हो जाती है कहीं ना कहीं किसान भी इसके दोषी हैं ऐसा ही अनेकों बार पचोर और अनेक शहरों में हो चुका है लेकिन जवाबदारी नेता अधिकारी अपनी जवाबदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं वादा करेंगे और वादा से मुकर जाते हैं अधिकतर नेता लोग जुमले बाजी करते हैं चुनाव जीता जाते हैं आशा है कम से कम गौ माता के साथ तो चलवा ना करें गौ माता के साथ न्याय करें और उनके लिए शीघ्र कोई व्यवस्था है करें गौशाला में हर नगर शहरों में हूं और किसान अपनी जवाबदारी निभाते हुए एक-एक गाय अवश्य अपने घर में रखें।

Haryana News – बाबा राम रहीम – यौन शोषण का आरोपी अब गौ सेवा करना चाहता है , सरकार से किया फ़रियाद

0
Haryana News: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है. बीते 25 अगस्त को उसकी सजा को 6 साल पूरे हुए है. राम रहीम साध्वियों के यौन शोषण और हत्या के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहा है. यौन शोषण का आरोपी राम रहीम अब गौ सेवा करना चाहता है. इसके लिए डेरा सच्चा सौदा सिरसा की तरफ से हरियाणा सरकार को एक प्रस्ताव भेजा गया है. जिसमें डेरा सच्चा सौदा की तरफ से प्रदेश को लावारिस पशु मुक्त बनाने में राज्य गौ सेवा आयोग को सहयोग करने की पेशकश की गई है.
मुख्यमंत्री की बैठक में हुआ खुलासा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की बैठक में राम रहीम के इस प्रस्ताव का खुलासा हुआ है. सीएम खट्टर प्रदेश को लावारिस पशु मुक्त करने के लिए गौ सेवा आयोग एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. इस दौरान सीएम को बताया गया है कि डेरा सच्चा सौदा सिरसा भी हरियाणा को लावारिस पशु मुक्त बनाने में राज्य गौ सेवा आयोग को सहयोग करने की पेशकश कर रहा है. हालांकि सरकार की तरफ से इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.
गौवंश रखने वाली गौशालाओं को दी जाएगी विशेष ग्रांट
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बैठक में कहा कि पंचायती जमीन पर गौशाला चलाने की इच्छुक सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं से समझौता किया जाएगा. जो गौशालाएं गौवंश रखने की पेशकश करेंगी उन्हें विशेष ग्रांट दी जाएगी. सीएम खट्टर ने कहा कि उनकी तरफ से केंद्र सरकार को भी पत्र लिखकर अपील की जाएगी कि सभी राज्यों को पशुओं की टैगिंग करवाने का निर्देश दिया जाए. वहीं हरियाणा में पहले चरण में हिसार, सिरसा, भिवानी, गुरुग्राम, करनाल और पानीपत जिले में लावारिस पशु मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा.
राम रहीम को 7 बार मिल चुकी है पैरोल
आपको बता दे कि राम रहीम बीती 20 अगस्त को ही एक माह की पैरोल पूरी कर वापस जेल गया है. अब तक राम रहीम को 7 बार पैरोल मिल चुकी है.

महाराष्ट्र में 24 घंटे बहुत भारी बारिश, मुंबई-पुणे समेत इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

0
File Photo

मुंबई: गणेशोत्सव के दौरान महाराष्ट्र में मॉनसून (Maharashtra Weather Forecast) सक्रिय नजर आ रहा है। सिक्किम से मध्य महाराष्ट्र तक कम दबाव का क्षेत्र तेज होने के कारण पिछले 24 घंटों में राज्य में भारी बारिश हुई। इस बीच मौसम विभाग ने अगले बुधवार तक पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं आज रविवार के द‍िन लोगों को बाहर निकलते समय मौसम का पूर्वानुमान लगाने की सलाह दी गई है।

महाराष्ट्र के कई जिले आज भी येलो अलर्ट पर हैं। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि विदर्भ में भारी बारिश होगी। इससे अगले 24 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि 27 सितंबर तक सिर्फ विदर्भ में भारी बारिश होगी।

महाराष्ट्र के इन ज‍िलों में भारी बार‍िश
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, विदर्भ में यवतमाल, वाशिम, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, गढ़चिरौली, चंद्रपुर, भंडारा, अमरावती, अकोला, मराठवाड़ा में छत्रपति संभाजीनगर, जालना, परभणी, बीड और उत्तर में पुणे, सतारा, सोलापुर महाराष्ट्र, नासिक, मध्य महाराष्ट्र के जलगांव, कोंकण, रत्नागिरी, रायगढ़, ठाणे जिलों को 27 सितंबर तक येलो अलर्ट जारी किया गया है।

कोंकण मराठवाड़ा, पश्चिम महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट
इसके अलावा पुणे और पिंपरी चिंचवड़ इलाके में शुक्रवार से ही बारिश की तीव्रता बढ़ गई है। इस बीच रव‍िवार को पुणे में भारी बारिश जारी है। जबकि अगले 3-4 घंटों में कोंकण मराठवाड़ा, पश्चिम महाराष्ट्र में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। इसलिए नागरिकों को बाहर निकलते समय मौसम का पूर्वानुमान लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

खालिस्तानी आतंकियों का OCI कार्ड होगा रद। एनआईए ने जारी की 19 खालिस्तानी आतंकियों की सूची

0
नई दिल्ली, आईएएनएस। एनआईए द्वारा कनाडा स्थित ‘नामित आतंकी’ गुरपतवंत सिंह पन्नू की संपत्तियों को जब्त करने के एक दिन बाद केंद्र सरकार ने जांच एजेंसियों से विदेश में बैठे भारत में वांछित अन्य आतंकियों की संपत्तियों की पहचान करने को कहा है।

ओवरसीज सिटीजनशिप ऑफ इंडिया कार्ड होगा रद

सूत्रों ने कहा कि सरकार ने एजेंसियों से अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और आस्ट्रेलिया में बसे खालिस्तान समर्थक आतंकियों की पहचान करने और उनका ओवरसीज सिटीजनशिप ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड रद करने को कहा है, ताकि वे भारत न आएं।

एक दिन पहले NIA ने किया था पन्नू की संपत्तियों को जब्त

सरकार की यह योजना एनआईए द्वारा चंडीगढ़ और अमृतसर में पन्नू की संपत्तियों को जब्त करने के एक दिन बाद आई है। इस कदम से सरकार को भारत से इन आतंकवादियों की फंडिंग रोकने में मदद मिलेगी और उन्हें यहां आने की अनुमति भी नहीं मिलेगी।

सरकार की कार्रवाई से आतंकियों से निपटने में मिलेगी मदद

सूत्रों ने कहा कि सरकार की कार्रवाई से ओसीआई कार्ड के साथ विदेश में रह रहे आतंकियों से निपटने में मदद मिलेगी और भारत में उनकी गतिविधियों पर रोक लगेगी। इससे वे भारत में भोले-भाले युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए निशाना नहीं बना सकेंगे।

साइबरस्पेस का दुरुपयोग कर रहा था पन्नू का संगठन

पन्नू मामले में एनआईए की जांच से पता चला है कि उसका संगठन सिख्स फॉर जस्टिस भोले-भाले युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें अपराध और आतंकी गतिविधियों की खातिर उकसाने के लिए साइबरस्पेस का दुरुपयोग कर रहा था। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि पन्नू सिख्स फार जस्टिस का मुख्य संचालक था। भारत सरकार द्वारा 10 जुलाई, 2019 को एसएफजे को ‘गैरकानूनी संगठन’ घोषित किया गया था।

आरोग्य मंथन 2023 का आयोजन , NHA नई दिल्ली में दो दिवसीय आरोग्य मंथन कार्यक्रम की मेजबानी करेगा

0
New Delhi आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जय) के पांच साल और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के दो साल पूरे होने पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) ‘आरोग्य मंथन’ कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में दो दिवसीय कार्यक्रम (25 और 26 सितंबर 2023) के दौरान दोनों योजनाओं से संबंधित चुनौतियों, रुझानों और सर्वोत्तम प्रथाओं पर ज्ञानवर्धक चर्चाओं और विचार-विमर्श का आयोजन होगा।
आरोग्य मंथन 2023 में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया मुख्य भाषण देंगे। एबी पीएम-जय के कार्यान्वयन की पांचवीं वर्षगांठ और एबीडीएम के कार्यान्वयन की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राज्य मंत्री (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी. के. पॉल, सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण), श्री सुधांश पंत और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) उपस्थित रहेंगे।
राज्य मंत्री (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण), प्रोफेसर एस.पी. सिंह बघेल, 25 सितंबर 2023 को निर्धारित उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे। उद्घाटन सत्र के दौरान राज्य मंत्री (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण) डॉ. भारती प्रविण पवार वर्चुअल रुप से अपना संबोधन देंगी। इस कार्यक्रम में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के नीति निर्माताओं, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के राष्ट्रीय विशेषज्ञों के साथ-साथ शिक्षा, थिंक-टैंक, उद्योग और मीडिया के प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की सक्रिय भागीदारी होगी।
23 सितंबर 2018 को लॉन्च किए गए आयुष्मान भारत पीएम-जय ने स्वास्थ्य, उत्पादकता और समृद्धि की नई गाथा लिखी है। इस योजना के 5.5 करोड़ लाभार्थी नि: शुल्क अस्पतालों में भर्ती हुए जिस पर सरकार द्वारा 69,000 करोड़ रुपये मूल्य का व्यय किया गया। इस योजना ने न केवल करोड़ों गरीबों और वंचित परिवारों के लिए अच्छा स्वास्थ्य सुनिश्चित किया है, बल्कि उनके परिवारों को स्वास्थ्य देखभाल पर होने वाले विनाशकारी व्यय से भी बचाया है।
27 सितंबर 2021 को लॉन्च की गई एबीडीएम सरकार की एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य देखभाल पारिस्थितिकी तंत्र के विभिन्न हितधारकों को जोड़ने वाला एक डिजिटल मार्ग बनाना है। पिछले 2 वर्षों में 45 करोड़ से अधिक आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाते (एबीएचए) बनाए गए हैं। इसके अलावा, 30 करोड़ से अधिक स्वास्थ्य रिकॉर्ड इन एबीएचए खातों से जुड़े हुए हैं। योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा वितरण को मजबूत करने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाना है।
दोनों प्रमुख स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं का लक्ष्य भारत में यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज (यूएचसी) के दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए सुलभ, उपलब्ध, किफायती और स्केलेबल स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है।
आरोग्य मंथन में एबी पीएम-जय और एबीडीएम के विभिन्न पहलुओं पर व्यावहारिक पैनल चर्चा और इंटरैक्टिव सत्र होंगे। उद्घाटन सत्र के बाद ‘यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज, कन्वर्जेंस और डिजिटल हेल्थ’ पर एक पूर्ण सत्र होगा, इसके अलावा दो प्रमुख योजनाओं के कार्यान्वयन से संबंधित विभिन्न सत्र होंगे।
एनएचए इस कार्यक्रम के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और स्वास्थ्य सुविधाओं को भी सम्मानित करेगा।

 

प्रधानमंत्री ने युवाओं को जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाले में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया

0
File Photo

New Delhi – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं को इस महीने की 26 तारीख को जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाले में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने “जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट-इनकरेजिंग अवर युवा शक्ति” शीर्षक से एक लिंक्डइन पोस्ट भी साझा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया और ट्वीट करते हुए आह्वाहन किया
“मेरे युवा मित्रों,
मैं इस महीने की 26 तारीख को जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाले में आपके भाग लेने की प्रतीक्षा कर रहा हूं। पिछले वर्ष, जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट, भारत की जी-20 प्रेसीडेंसी के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को प्रमुखता से सामने लाने के लिए एक बड़े मंच के रूप में उभरा है।
मैं आपसे विविध मुद्दों पर विचारों के जीवंत आदान-प्रदान की आशा करता हूं।

उत्तराखंड News – स्वच्छ नदियों के लिए प्रदेश भर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

0
24सितम्बर 2023,रविवार,  हरिद्वार( उत्तराखंड ),बाहदराबाद के ग्राम औरंगाबाद में स्वच्छता अभियान के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक  उत्तरकाशी में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत मां गंगा के किनारे एवं घाटों पर चलाया गया स्वच्छता अभियान आवासीय एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन देशभर में किया जा रहा है। इसी के तहत आज दिनांक 24 सितम्बर को विश्व नदी दिवस के अवसर पर उत्तरखंड राज्य की शहरी निकायों में स्वच्छ नदियांः बेहतर कल का अवसर विशय पर नदी घाटी /किनारों/अमृत सरोवरों/नौलों/अन्य जल स्रोतों के समीप वृह्द स्वच्छता अभियान व जागरूकता अभियान चलाया गया तथा कई निकायों में अभियान चलाया जायेगा।
इस अवसर पर स्थानीय व राष्ट्रीय महत्व की 22 से अधिक नदियों/बरसाती नदियों/गाढ़ यथा भागीरथी, अलकनन्दा, नन्दाकिनी, भिलंगना, रामगंगा, सरयू, गोमती, पिंडर, पूर्वी नायर, आसन, बिन्दाल, रिस्पना, सौंग, सोलानी, षिप्रा, जलकुर, बहला, लपकना, लेवरा, गडरी, कल्याणी, बाउली साहिब, बड़ी नदी, कमल नदी आदि के घाटों/किनारों पर तथा अमृत सरोवोरों, नौलों व अन्य जल स्रोतों के निकट भी नागरिकों के सहयोग से विषेश स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी गयी।
इस दौरान घाटों/जल स्रोतों के निकट, 100 से अधिक गारबेज वल्नरेबल प्वाईंट की सफाई की गयी और नदियों में मिलने वाले 60 से अधिक नालों में जाल लगाये गये या पुराने खराब जाल बदले गये। 107 से अधिक स्थानों पर कूड़ा फेंकना निषेध है के संदेशात्मक बोर्ड भी लगाये गए। अभियान के दौरान 375 से अधिक हरे/नीले कूड़ेदान (100 ली0 से कम क्षमता के) लगाये गये और 428 से अधिक नागरिकों द्वारा स्वच्छता अभियान की सेल्फी स्वच्छता ही सेवा पोर्टल पर अद्यतन की गयी। ये अभियान नदी घाटों/अन्य जल स्रोतों के निकट 45 वर्ग किलो मीटर से अधिक क्षेत्र में चलाया गया। इस दौरान 2335.50 किलो गीला तथा 6241.50 किलो सूखा कुल 8577 किलो से अधिक कूड़ा एकत्र किया गया। इसमें लगभग 10000 से अधिक युवाओं/नागरिकों/निगम कार्मिकों/स्वयं सहायता समूहों/अन्य के द्वारा स्वेच्छा से इस स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर देहरादून तथा बागेश्वर द्वारा साईकिल रैली भी निकाली गयी, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं व अन्य नागरिकों द्वारा भाग लिया गया।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं और नागरिकों को नदियों के महत्व के बारे में जागरूक करना, नदियों को कचरा मुक्त करना तथा नदियों को स्वच्छ कर इनकी धारा को अविरल बनाये रखना है। ताकि आने वाला कल इन स्वच्छ नदियों/जल स्रोतों से नई पीढ़ी को बेहतर अवसर प्रदान कर सके।
उत्तरकाशी में जिला गंगा समिति स्वज़ल विभाग एवं नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत मां गंगा के किनारे एवं घाटों पर आज वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया.
हरिद्वार जिले के ब्लॉक बाहदराबाद के ग्राम औरंगाबाद के लाइट हाउस इनिसिटिव ग्राम में निदेशक स्वजल महोदय द्वारा एवं हिमाली जोशी, श्री सुनील तिवारी यूनिट कोऑर्डिनेटर आईटीसी के कार्मिकों और डीपीएमयू हरिद्वार की टीमों द्वारा ग्राम वासियो की उपस्थिति में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अवधि मे आयोजित कार्यक्रम में निदेशक महोदय द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाई गई साथ ही पर्यवारण मित्रों को सम्मानित किया गया और क्लीन ड्राइव के अंतर्गत लिगेसी वेस्ट का निस्तारण किया भी किया गया। निदेशक महोदय द्वारा समस्त लोगों से अपील की गई कि सभी लोग स्वच्छता को व्यवहार मे लाएं और सप्ताह मे एक घंटे स्वच्छता हेतु श्रमदान करें। ही साथ सूखा और गीला कूड़ा का सेग्रीगेशन अपने अपने घर पर अनिवार्य रूप से करे। कूड़ा वाहन के माध्यम से निस्तारण हेतु कूड़ा वाहन में ही रखें।
ग्राम प्रधान श्रीमती कमलेश देवी की अध्यक्षता में ये कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विमलेश देवी के साथ महिला समहू के सदस्यों और स्कूल के बच्चों व ग्राम वासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती 25 सितम्बर पर स्मरण-दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानववाद दर्शन

0

विभूति नारायण ओझा –

एकात्म मानववाद मानव जीवन के सम्पूर्ण सृष्टि सम्बन्ध का दर्शन है। एकात्म मानववाद एक ऐसी धारणा है, जो सर्पिलाकार मण्डलाकृति द्वारा स्पष्ट की जा सकती है, जिसके केन्द्र में व्यक्ति, व्यक्ति से जुड़ा हुआ एक घेरा परिवार, परिवार से जुड़ा हुआ घेरा समाज, जाति फिर राष्ट्र, विश्व और फिर अनंत ब्रह्माण्ड को अपने में समाविष्ट किये है। इस अखण्ड मण्डलाकार आकृति में एक घटक में से दूसरे,फिर दूसरे से तीसरे का विकास होता जाता है। सभी एक दूसरे से जुड़कर अपना अस्तित्व साधते हुए एक-दूसरे के पूरक एवं स्वाभाविक सहयोगी हैं। इनमें कोई संघर्ष नहीं है।  एकात्म मानववाद में मानव जाति की मूलभूत आवश्यकताओं और सृजित कानूनों के अनुरुप राजनीतिक कारवाई हेतु एक वैकल्पिक सन्दर्भ दिया गया है।
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय मानव को विभाजित करके देखने के पक्षधर नहीं थे। वे मानव-मात्र का हर उस दृष्टि से मूल्यांकन की बात करते हैं, जो उसके सम्पूर्ण जीवन काल में छोटी अथवा बड़ी जरुरत के रुप में सम्बन्ध रखता है। विश्व के इतिहास में ‘मानव- मात्र‘ के लिए अगर किसी एक विचार दर्शन ने समग्रता में चिंतन प्रस्तुत किया है तो वो ‘एकात्म मानववाद दर्शन‘ है। उनके अनुसार व्यक्ति शरीर में बुद्धि व आत्मा का एक समुच्चय है। अतः मानव के सन्दर्भ में इन चारों को विभाजित करके नहीं देखा जा सकता है, में परस्पर अंर्तसम्बन्ध हैं। एकात्म मानववाद उनके चिन्तन की एक ऐसी मौलिकता है, जो भारतीय इतिहास, परम्परा, राजनीति और भारतीय अर्थनीति के समावेशी धरातल पर स्थित है।
एकात्म मानववाद मानव में संवेदनशीलता की पुर्नस्थापना का एक सशक्त माध्यम हो सकता है।  इसलिए मानववाद जहाँ मानव को सम्पूर्ण सत्ता के केन्द्र में रखता है तो वहीं एकात्म मानववाद मानव मात्र की तात्विक एकता का सिद्धान्त है जो मानव के समग्र विकास का आधार है। उपाध्याय जी का मानना था कि ‘‘भारत में रहने वाला और इसके प्रति ममत्व की भावना रखने वाला मानव समूह एक जन है। उनकी जीवन प्रणाली, कला, साहित्य और दर्शन सब भारतीय संस्कृति है जो राष्ट्रवाद का आधार है। इस संस्कृति में निष्ठा रखे तभी भारत एकात्म होगा।‘‘
भारत में नैतिकता को सिद्धान्तों के अनुसार बदला जाता है, तब हमें संस्कृति और सभ्यता प्राप्त होते हैं। उपाध्याय जी का मानना है कि ‘‘शिक्षा और संस्कार से ही समाज के जीवन मूल्य बनते और सुदृढ़ होते हैं।‘‘ भारत में हमने अपने समक्ष मानव के समग्र विकास के लिए शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा की आवश्यकताओं की पूर्ति उसकी विविध कामनाओं, इच्छाओं तथा एकताओं की सन्तुष्टि और उसके सर्वांगीण विकास की दृष्टि से व्यक्ति के सामने कर्तव्य रूप में भारतीय संस्कृति में चतुर्विध पुरूषार्थ- धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की कल्पना की  है। पुरूषार्थ का अर्थ उन कर्मों से है जिनसे पुरूषत्व सार्थक है।  पुरूषार्थ की कामना मनुष्य में स्वाभाविक होती है और उनके पालन से उसको आनन्द प्राप्त होता है।
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय भारत के सबसे तेजस्वी, तपस्वी एवं यशस्वी चिन्तक रहे हैं।  उनके चिन्तन के मूल में लोकमंगल और राष्ट्र का कल्याण समाहित है। उन्होंने राष्ट्र को धर्म, अध्यात्म और संस्कृति का सनातन पुंज बताते हुये राजनीति की नयी व्याख्या की। वह गांधी जी, तिलक और सुभाष की परम्परा के वाहक थे। वह दलगत एवं सत्ता की राजनीति से ऊपर उठकर वास्तव में एक ऐसे राजनीतिक दर्शन को विकसित करना चाहते थे, जो भारत की प्रकृति एवं परम्परा के अनुकूल हो और राष्ट्र की सर्वांगीण उन्नति करने में समर्थ हो। अपनी व्याख्या को उन्होंने ‘‘एकात्म मानववाद‘‘ का नाम दिया।
दीनदयाल जी का जन्म 25 सितम्बर 1916 को निम्न मध्यमवर्गीय ब्राह्मण परिवार में हुआ। दीनदयाल जी की भारतीय लोकतंत्र में गहरी आस्था थी।  उनका मानना था कि लोकतंत्र भारत को पश्चिम की देय नहीं है। भारत की राज्यवधारणा स्वाभाविक रूप से लोकतन्त्रवादी रही है। वे लिखते हैं- ‘‘वैदिक सभा और समिति का गठन जनतंत्रीय आधार पर ही होता था तथा मध्यकालीन अनेक गणराज्य पूर्णतः जनतंत्रीय थे।‘‘
भारतीय

1 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे नागरिकों के नेतृत्व में स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान का राष्ट्रीय आह्वान

0
New Delhi – 9 साल पहले माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में स्वच्छता के लिए एक स्पष्ट संदेश देकर आह्वान किया था। सभी क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों ने इसका स्वागत किया और सक्रियता दिखाते हुए स्वच्छ भारत के लिए स्वामित्व लेने में अत्यधिक उत्साह दिखाया। परिणामस्वरूप स्वच्छता एक राष्ट्रीय स्वभाव परिवर्तन बन गया और हर किसी की जुबान पर स्वच्छ भारत मिशन एक घरेलू नाम की तरह बन गया। मन की बात के 105वें एपिसोड में माननीय प्रधानमंत्री ने 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 1 घंटे के श्रमदान की अपील की, जो गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर ही बापू को ‘स्वच्छांजलि’ होगी। स्वच्छता ही सेवा अभियान पर अपने विचार रखते हुए उन्होंने कहा, “1 अक्टूबर यानी रविवार को सुबह 10 बजे स्वच्छता पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। आप भी समय निकालकर स्वच्छता से जुड़े इस अभियान में सहयोग करें। आप भी अपनी गली, आस-पड़ोस… किसी पार्क, नदी, झील या किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर इस स्वच्छता अभियान में शामिल हो सकते हैं।”
अपने आस-पड़ोस से लेकर रेलवे ट्रैक तक, धार्मिक स्थानों से लेकर राजमार्गों तक, सार्वजनिक स्थानों से लेकर घरों तक, अब कचरा मुक्त भारत का समय है। हर स्थानीय शहरी निकाय और ग्राम पंचायत सफाई अभियान के लिए जगह का चयन करेगी। ये सभी स्थल एक मानचित्र पर उपलब्ध होंगे जिन्हें सभी नागरिक स्वच्छता ही सेवा- सिटिजन पोर्टल https://swachhatahiseva.com/ पर उपलब्ध विकल्पों के माध्यम से देख और चुन पाएंगे। NGO/ RWA और निजी संगठन आदि जो सफाई कार्यक्रम आयोजित करने के इच्छुक हों, वे भी यूएलबी/जिला प्रशासन, जो भी हो, इसी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। अनुमति मिलने के बाद वे सभी नए इवेंट क्रिएट कर पाएंगे। गतिविधि के समापन के बाद इवेंट क्रिएट करने वाले संगठनों को कार्यक्रम में हुई भागीदारी और उसके मुख्य अंश आदि का विवरण देना होगा। सफाई अभियान स्थल पर ही लोग अपने फोटो क्लिक कर इसी पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे। इसके अलावा उन्हें आधिकारिक हैशटैग: #SwachhBharat, #SwachhataHiSeva और हैंडल्स @SwachhBharatGov, @swachhbharat इत्यादि के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकेंगे। स्वच्छता ही सेवा पोर्टल पर नागरिकों और इन्फ्लूएंसर्स को पखवाड़े से जुड़ने और स्वच्छता दूत बनने का निमंत्रण देने का भी प्रावधान है।
स्वच्छ भारत मिशन के 9 साल के उपलक्ष्य में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा- स्वच्छता ही सेवा 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस पखवाड़े में पुरानी इमारतों की मरम्मत से ले कर जल-निकायों की सफाई, घाटों की सफाई से ले कर दीवारों को रंगने, नुक्कड़ नाटकों से ले कर रंगोली प्रतियोगिताओं जैसे सभी काम हो रहे हैं। पखवाड़े के उद्घाटन से ले कर अब तक स्वच्छता ही सेवा अभियान से 5 करोड़ से भी अधिक नागरिक जुड़ चुके हैं।