Home Blog Page 198

उत्तर प्रदेश में वांछित गौ तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

0

फिरोजाबाद: ( UNI) उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले की थाना सिरसागंज पुलिस ने बुधवार को गौ तस्करी के मामले में वांछित चल रहे दो गौ तस्करो को गिरफ्तार कर जेल भेजा । इन गौतस्करों के पास से दो अवैध तमंचे और कारतूस भी बरामद किए गए है।

थाना सिरसागंज के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश दीक्षित ने जानकारी दी है कि गौ तस्करी के मामले में वांछित चल रहा गिरोह का सरगना चंदा कुरैशी और उसके साथी छुट्टा कुरैशी को पुलिस टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर मैनपुरी रोड करहल चौराहे के समीप गिरफ्तार किया है। यह शातिर किस्म के अपराधी हैं और पूर्व में गौ तस्करी के मामले में इनके गिरोह के कई साथी गिरफ्तार किये जा चुके हैं। सभी के खिलाफ गोबध निवारण और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हैं।

पुलिस गिरोह के सरगना की तलाश मे जुटी हुई थी यह हैदराबाद मे डेयरी की आड में गौ तस्करी का काम करते है। इस क्षेत्र से लावारिस गौवंश को ट्रैको में लादकर हैदराबाद ले जाते हैं। गिरफ्तार गौ तस्करों के पास से दो अवैध तमंचे और कारतूस भी बरामद किए गए हैं आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के बाद जेल भेजा गया है।

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार देशी गौवंश पर करेगी 31 करोड़ का खर्च 17 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है।

0
Uttar Pradesh News दुग्ध उत्पादन बढ़ाने एवं स्वदेशी गायों की नस्ल सुधार में जुटी योगी आदित्यनाथ सरकार नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत चालू वित्तीय वर्ष के शेष बचे पांच माह में 31 करोड़ रुपये खर्च करेगी। मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना और मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के मद में दस-दस करोड़ रुपये और नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत 11 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। राज्य ब्यूरो, लखनऊ। दुग्ध उत्पादन बढ़ाने एवं स्वदेशी गायों की नस्ल सुधार में जुटी योगी आदित्यनाथ सरकार नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत चालू वित्तीय वर्ष के शेष बचे पांच माह में 31 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना और मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के मद में दस-दस करोड़ रुपये और नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत 11 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। आप 17 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है। दुग्ध आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी 17 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए लाभार्थी को अपने शहर के विकास भवन में संपर्क करना होगा। विभाग की ओर से चयनित लाभार्थियों की सूची 25 अक्टूबर को जारी कर दी जाएगी। पहले चरण में योजना का लाभ प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालय के लाभार्थी ही उठा सकेंगे। मुख्यालय के सभी जिलों में कुल 2500 गाय खरीदने का लक्ष्य रखा गया है।
25 अक्टूबर को जारी की जाएगी सूची
वहीं, मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों की सूची 25 अक्टूबर को जारी की जाएगी। इस तिथि में विस्तार भी किया जा सकता है। इस योजना के तहत प्रोत्साहन राशि को दो श्रेणियों में बांटा गया है, पहली श्रेणी में दस हजार और दूसरी श्रेणी में पंद्रह हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रगतिशील पशुपालक को दी जाएगी।
इसी तरह नंदिनी कृषक समृद्धि योजना को पहले चरण में प्रदेश के दस शहरों (अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, झांसी, मेरठ, आगरा और बरेली) में लागू किया गया है। पहले चरण में कुल 35 लाभार्थियों का चयन किया जाएगा।

बनारस भाजपा अध्यक्ष व विधायक श्री हंसराज विश्वकर्मा मुंबई मेंअर्जुन गुप्ता ने किया स्वागत

0

Mumbai – आज महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश कार्यालय में बनारस भाजपा अध्यक्ष व विधायक श्री हंसराज विश्वकर्मा जी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते महाराष्ट्र भाजपा नेता श्री अर्जुन गुप्ता जी

Pitru Paksha 2023: पितृपक्ष में जरूर करें गाय की सेवा ,मिलता है, आशीर्वाद

0

Pitru Paksha: पितृ पक्ष में पूरी श्रद्धा के साथ पितरों को याद किया जाता है और उनके प्रति आभार व्यक्त किया जाता है. विधि पूर्वक पितरों का श्राद्ध करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है.

पितृ पक्ष की शुरुआत हो चुकी है. इसमें पूरी श्रद्धा के साथ पितरों को याद किया जाता है और उनके प्रति आभार व्यक्त किया जाता है. विधि पूर्वक पितरों का श्राद्ध करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है और वो अपने वशंजों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देकर जाते हैं.

पितरों को प्रसन्न करने पितृ पक्ष में पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध करने की परंपरा है. पितृपक्ष में पशु-पक्षियों की सेवा भी जरूरी मानी जाती है. मान्यता है कि इन पशु-पक्षियों के रूप में ही पितर भोजन का अंश ग्रहण करने पृथ्वी पर आते हैं.

हिन्दू धर्म मे गाय को माता का दर्जा दिया गया है. पितृ पक्ष के दौरान गाय की सेवा का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि इन दिनों गाय का दान करने से जन्म- जन्मांतर के पाप मिट जातें है और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता होता है.

अगर आप गाय का दान नही कर सकतें हैं तो गौशाला या अन्य जगह पर जाकर गाय की सेवा करके भी पुण्य कमा सकते हैं. पितृ पक्ष के किसी भी गाय चारा या रोटी जरूर खिलाएं.

पितृ पक्ष के दौरान अगर गाय खुद आपके दरवाजे पर आती है तो इसे एक शुभ संकेत माना जाता है. ऐसे में गाय को अपने दरवाजे से भूलकर भी ना दुत्कारें. ऐसा करने से आपके परिजन आपसे नाराज हो सकते हैं.

पितृ पक्ष के दौरान गाय को हरा चारा खिलाने से कष्टों से मुक्ति मिलती है. मान्यता है कि पितृ पक्षगाय की सेवा करने से सभी प्रकार के दुख दूर होते हैं और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.

 

कन्फ्यूज्ड और दिशाहीन राजनीतिज्ञ हैं राज ठाकरे- श्री संजय पांडेय

0
भाषावाद और प्रांतवाद की राजनीति पर भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा (महाराष्ट्र) के अध्यक्ष श्री संजय पांडे का मनसे पर करारा प्रहार
-नासिक। भारतीय जनता पार्टी (महाराष्ट्र) उत्तर भारतीय मोर्चा के अध्यक्ष श्री संजय पांडे ने कहा कि राज ठाकरे कन्फ्यूज्ड और दिशाहीन राजनीतिज्ञ है। “मोदी@9″ और “संपर्क से समर्थन” के अभियान के तहत उत्तर महाराष्ट्र की यात्रा पर निकले श्री संजय पांडेय ने बुधवार को नासिक में रह रहे उत्तर भारतीयों के ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे पर यह करारा हमला बोला।
  भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय पांडे ने कहा कि राज ठाकरे ने जब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पार्टी बनाई थी तब वह सेकुलर थे। उसके बाद नासिक महानगरपालिका में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा की। फिर मोदी भक्त हुए और कुछ दिनों के लिए मोदी विरोधी भी बने। उसके बाद उन्होंने हिंदुत्व का दामन थामा। हिंदुत्व के मुद्दे पर भी जब उनकी दाल नहीं गली तो एक बार फिर प्रांत वाद और भाषावाद की राजनीति पर उत्तर पड़े हैं। श्री संजय पांडे ने कहा कि राज ठाकरे दिशाहीन राजनीतिज्ञ है। अब सनातन धर्मी हिंदू न वर्ण व्यवस्था, न प्रांतवाद, न भाषावाद के बहकावे में आने वाला है। महारष्ट्र और देश की जनता यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए सज्ज है और महाराष्ट्र में हमारे नेता उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में राज्य में विकास हो रहा है। अब देखना है कि राज ठाकरे भाषावाद और प्रांतवाद की राजनीति में परास्त होने के बाद कौन सी डगर पर जाएंगे।

नासिक से “मोदी @9” और “संपर्क से समर्थन अभियान” का शुभारंभ

भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा का दोबारा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद श्री संजय पांडेय जी बुधवार को सुबह 8 बजे त्रयम्बकेश्वर महादेव का दर्शन करने के बाद उत्तर महाराष्ट्र में नासिक से “मोदी @9″ और “संपर्क से समर्थन” की शुरुआत की। त्रयम्बकेश्वर महादेव के दर्शन के बाद सबसे पहले सुबह 10.30 बजे नासिक में भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा की जिला कार्यकारिणी की बैठक की। इसके बाद जिले के प्रमुख प्रतिष्ठित व प्रबुद्ध उत्तर भारतीयों से मुलाकात की।

देवेन्द्र फडणवीस को बताएंगे उत्तर भारतीयों की व्यथा

इस दौरान नासिक में रहने वाले उत्तर भारतीयों के एक प्रतिनिधि मंडल ने श्री संजय पांडे से मिलकर अपनी समस्याओं का एक ज्ञापन सौंपा। साथ ही, नाशिक में मनसे के कार्यकर्ताओं द्वारा कवि सम्मेलन रुकवाने की शिकायत की। इस दौरान श्री संजय पांडेय ने मनसे पर हमला बोला। श्री संजय पांडेय ने दो टूक कहा कि प्रदेश में उत्तर भारतीयों के हितों का पूरी तरह संरक्षण होगा। राज्य सरकार आपके साथ है। हम इस मामले को उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस तक लेकर जाएंगे। उत्तर भारतीयों को किसी से डरने की आवश्यकता नही है। 

करमपुर में कसाई ने चुराई गाय को बनाया दावत का खाना, ग्रामीणों ने पुलिस में दी शिकायत

0
उत्तर प्रदेश: करमपुर चौधरी में एक गौ माता और एक बछड़ा जो कि हर दरवाजे पर सुबह जाती थी सभी लोग उसके लिये रोटी रात में बढ़ती से कर रखते थे। आज महीना भर से गाय और बछड़ा दोनों नजर नहीं आए, फिर किसी गांव वाले व्यक्ति के द्वारा जानकारी मिली कि, गांव के कसाई ने गौ माता और बछड़े को काट दिया है। किसी की बारात में परोसा गया था।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: करमपुर चौधरी में एक गौ माता और एक बछड़ा जो कि हर दरवाजे पर सुबह जाती थी सभी लोग उसके लिये रोटी रात में बढ़ती से कर रखते थे। आज महीना भर से गाय और बछड़ा दोनों नजर नहीं आए, फिर किसी गांव वाले व्यक्ति के द्वारा जानकारी मिली कि, गांव के कसाई ने गौ माता और बछड़े को काट दिया है। किसी की बारात में परोसा गया था। बैरियर 1 पुलिस चौकी को सूचना दी थी।
उन्होंने एप्लीकेशन मांगी, अगर उस कसाई को पुलिस ने नहीं पकड़ा तो एसपी के यहां जाकर उनसे बात की जाएगी। बैरियर बन चौकी चौकी पुलिसकर्मी सत्य से सख्त कार्रवाई करें उसी में अच्छाई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य गृह विभाग से संबंधित लंबित प्रकरणों को पूर्ण किये जाने के दिये कड़े निर्देश

0

दिनांक 10. अक्टूबर ,देहरादून सचिव, गृह मंत्रालय, भारत सरकार की उपस्थिति में मा० गृहमंत्री, भारत सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा समीक्षा बैठक आहूत की गयी!,
जिसके तहत अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा निम्नवत निर्देश दिये गये हैं:-

मा0 गृहमंत्री, भारत सरकार द्वारा पुलिस अधिकारियों / कार्मिकों को गुणात्मक प्रशिक्षण दिये जाने के संबंध में पुलिस मुख्यालय देहरादून से सुस्पष्ट प्रस्ताव अविलम्ब प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

एस0आई0एस0एफ0 तथा पर्यटन पुलिस के गठन के संबंध में समयबद्ध रूप से पुलिस मुख्यालय, देहरादून से सुस्पष्ट प्रस्ताव प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।

गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रख्यापित “मॉडल जेल मैनुअल” एवं “मॉडल जेल एक्ट 2023” को उत्तराखण्ड राज्य की परिस्थिति के अनुरूप कतिपय संशोधन के साथ राज्य में लागू किये जाने तथा “मॉडल फायर बिल” के संबंध में सुस्पष्ट प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय, देहरादून से समयबद्ध रूप से प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

गृहमंत्री, भारत सरकार द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी पर कड़ी रोकथाम लगाये जाने संबंधी निर्देशों के आलोक में अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा राज्य में नशीले पदार्थों के विरुद्ध टास्क फोर्स (A.N.T.F.) के समयबद्ध गठन के निर्देश दिये गये हैं, साथ ही साथ NCORD की जनपद स्तरीय मासिक बैठकों को नियमित रूप से किये जाने के निर्देश दिये गये तथा गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नशीले पदार्थों से संबंधित संवेदनशील प्रकरणों, जिनका अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय गठजोड़ परिलक्षित होता हो ऐसे प्रकरणों में एन०आई०ए० एवं एन०सी०बी० का सहयोग प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

राज्यान्तर्गत संचालित होटलों में ठहरने वाले विदेशी नागरिकों से C-Forms भराये जाने संबंधी बाध्यता का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं साथ ही राज्य सरकार द्वारा Foreigners Registration Act के नियमों में यथाआवश्यक संशोधन हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये हैं।

Vehicle Scrapping Policy में विहित निर्देशानुसार सुस्पष्ट प्रस्ताव तैयार कर भारत सरकार को यथाशीघ्र प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

वोकल फॉर लोकल’और ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ को समर्पित खादी महोत्सव

0
अनिल बेदाग, मुंबई
खादी फॉर नेशन, खादी फॉर फैशन और वोकल फॉर लोकल के विचार। एक बार फिर
खादी अपने नए विचारों के साथ सामने आई है  जिसका उद्देश्य नागरिकों को आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य में योगदान देने के लिए खादी उत्पाद खरीदने और पहनने के लिए प्रोत्साहित करना है।
     अक्टूबर खादी महोत्सव का महीना है। यह महोत्सव “वोकल फॉर लोकल” पहल और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सोचे गए ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ का समर्थन करने को समर्पित है। महात्मा गांधी की 154वीं जयंती मनाते हुए केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने मुंबई में खादी यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी और 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2023 तक होने वाले ‘खादी महोत्सव’ की घोषणा की।
       इस अभियान का उद्देश्य खादी और ग्रामोद्योग, हथकरघा, हस्तशिल्प, ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) उत्पादों और स्थानीय स्तर पर उत्पादित विभिन्न पारंपरिक और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देना है। यह महोत्सव विभिन्न राज्यों के खादी उत्पादों की एक विविध शृंखला का प्रदर्शन करता है। इसमें खादी के कपड़े, रेशम की साड़ी, ड्रेस मटीरियल, कुर्ते, जैकेट, बेडशीट, कालीन, रसायन मुक्त शैंपू, शहद, अन्य घरेलू सामान, और साथ ही उत्कृष्ट कला और हस्तशिल्प शामिल हैं।

      सरकार ने ठोस नतीजे पाने के लिए देश भर में शुरू की जाने वाली कई विशिष्ट जागरूकता गतिविधियों की पहचान की है। इन मुख्य गतिविधियों में सरकार के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर छात्रों और आम जनता के लिए क्विज़ प्रतियोगिताएं और निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित करना और साथ-साथ सेल्फी प्रतियोगिताएं, ई-प्रतिज्ञाएं, जिंगल प्रतियोगिताएं, क्रिएटिव फिल्म प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक और वीडियो गेम प्रतियोगिताएं आयोजित करना शामिल है। इसका उद्देश्य युवाओं को खादी, ‘वोकल फॉर लोकल’ के प्रति संवेदनशील बनाना और उन्हें हमारी अर्थव्यवस्था, पारिस्थितिकी और महिला सशक्तिकरण के लिए इनसे होने वाले लाभों के बारे में जागरूक करना है। यह बड़े पैमाने पर जनता और विशेष रूप से युवाओं को खादी और स्थानीय उत्पाद खरीदने के लिए प्रेरित करेगा और उनमें स्थानीय उत्पादों के प्रति गौरव पैदा करेगा।
इस अनुसरण में, भारत सरकार ने ठोस परिणाम प्राप्त करने के लिए देश भर में की जाने वाली विशिष्ट जागरूकता गतिविधियों की पहचान की है। सरकार के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर छात्रों और आम जनता के लिए आयोजित की जा रही क्विज़ प्रतियोगिता और निबंध लेखन प्रतियोगिता के जरिये खादी प्रेमियों के बीच वोकल फॉर लोकल की भावना को जगाने और उन्हें भारत के इतिहास के इस शानदार अध्याय की याद दिलाने का एक प्रयास है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को उचित पुरस्कार दिया जाएगा।
     इसी तरह नारा प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को ‘खादी महोत्सव’ विषय पर ध्यान आकर्षित करने वाले नारे के साथ आना होगा। नारा लेखन प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के बीच खादी और एक कपड़े के रूप में इसके प्रचार के बारे में जागरूकता पैदा करना, स्थानीय पहल के लिए मुखर के महत्व के बारे में नागरिकों के बीच ज्ञान विकसित करना, फोकस क्षेत्रों की प्रासंगिकता के बारे में समझ को बढ़ावा देना और नागरिकों को प्रोत्साहित करना है। भारत को आत्मनिर्भर बनाने में खादी और स्थानीय उत्पादों पर रचनात्मक रूप से अपने विचार व्यक्त करना।    ई-प्रतिज्ञा सरकार की वेबसाइट पर पोस्ट की जाएगी और नागरिकों को एक प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।
       सेल्फी प्रतियोगिता के माध्यम से सभी नागरिकों, फैशन के प्रति उत्साही और टिकाऊ कपड़ों के समर्थकों से खादी और स्थानीय उत्पादों, हमारे देश की विरासत के कपड़े के प्रति अपना प्यार सबसे रचनात्मक तरीके से दिखाना है।
      अभियान के तहत वीडियो गेम प्रतियोगिता जहां प्रतिभागी एक गेम तैयार कर सकते हैं। और 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक प्रस्तावित साइट पर अपलोड कर सकते हैं।
खादी यात्रा स्थानीय उत्पादों, आत्मनिर्भरता और राष्ट्र के लिए खादी और फैशन के लिए खादी के महत्व के बारे में युवाओं के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए खादी यात्रा के अलावा पूरे भारत में भी आयोजित की जाएगी।
   जिंगल प्रतियोगिता और क्रिएटिव फिल्म प्रतियोगिता 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है। भारतीय नागरिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने के पात्र हैं और विजेताओं को उचित पुरस्कार दिया जाएगा।
     5000 दुकानों के माध्यम से खादी, हथकरघा और एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक सफल बिक्री अभियान बनाना एक सुविचारित रणनीति तैयार करना और उपभोक्ताओं को खादी और हथकरघा की विशिष्टता और लाभों के बारे में शिक्षित करना होगा।
    नुक्कड़ नाटक के अंतर्गत बढ़ती जागरूकता की अवधारणा पर विभिन्न स्तरों पर मैदानी स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी और प्रतिभागियों को उचित पुरस्कार दिया जाएगा।
 उपयुक्त पाए जाने पर प्रतियोगिता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगी। सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए जाएंगे।

गिरिडीह गौशाला प्रांगण में श्री हरी गौ ग्राम योजना के तहत 5 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

0

गौशाला प्रांगण में एकल अभियान के द्वारा संचालित “श्री हरी गौ ग्राम योजना” के तहत 5 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त परिवार को गौशाला के सहयोग से एक गौवंश दिया जाएगा तथा साथ में एक वर्ष की गौ पालन पोषण की राशि भी दी जाएगी।

गौवंश के गोबर को लाभुक के द्वारा सुखाकर रखा जाएगा जिसे संस्था के द्वारा वापस ख़रीद किया जाता है। संस्था के द्वारा ख़रीद किए गए गोबर में कुछ आवश्यक सामग्री मिलाकर एक रेडीमेड प्रिमिक्स को वापस लाभुक को दिया जाता है।

उपरोक्त प्रिमिक्स से लाभुक परिवार के सदस्यों के द्वारा दिया वग़ैरह बनाया जाता है जिसे एकल संस्था के द्वारा ख़रीद कर बहुत ही सुंदर तरीक़े से पैकिंग कर महानगरों में बेचा जा रहा है। अनुपयोगी गोवंश को बचाने के लिए किया जा रहा यह कार्य वाक़ई आने वाले भविष्य में एक मिसाल क़ायम होगी।